क्या आप भी Rapido में Bike कैसे लगाएं यह जानना चाहते हैं! तो आप एकदम सही लेख पर आए हैं। दरअसल Rapido आज के समय में भारत में सबसे Growing Ride Sharing ऐप या प्लेटफॉर्म है। अधिकतर लोग OLA और UBER की जगह रैपिडो का इस्तेमाल कर रहे हैं। यही वजह है कि अब अधिकतर बाइक राइडर भी इसी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो रहे हैं। यहां पर Bike Rider को काफी अच्छा कमीशन भी दिया जाता है।
Rapido में Bike लगाकर आप आसानी से UBER तथा OLA की अपेक्षा में अधिक कमाई कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें Bonus Point System भी है जोकि कमाई को दोगुना करने में मदद करता है। अगर आपकी पास बाइक लगाने से संबंधित जरूरी दस्तावेज है तो आप अपनी Bike को रैपीडो में लगा सकते हैं। आइए जानें –
इस लेख में:
Rapido क्या है?
रैपिडो एक Ride हैलिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है जोकि साथ साथ ही Logistic का भी कार्यभार संभालती है। रैपिडो के माध्यम से कोई भी व्यक्ति Auto, Bike, Taxi, पार्सल डिलीवरी इत्यादि कर सकता है। रैपिडो काफी ज्यादा सुरक्षित और तेज है। रैपिडो को साल 2015 में शुरू किया गया था।
उस समय यह इतनी ज्यादा पॉपुलर नहीं थी। लेकिन धीरे-धीरे इसने अपने कारोबार को करीब से 100 से भी अधिक सिटी में फैला लिया। रैपिडो यह सब सर्विस के साथ Bikers तथा Taxi ड्राइवर को कमाने का भी काफी सुनहरा साधन देती है। इसके माध्यम से आसानी से एक सामान्य बाइक Rider महीने के ₹30,000 से लेकर ₹40,000 रुपए तक कमा सकता है।
Rapido में Bike लगाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड या पैन कार्ड।
- बैंक अकाउंट डिटेल्स।
- फोन नंबर
- व्हीकल डिटेल्स, लाइसेंस, आरसी।
- ड्राइवर डिटेल्स।
- व्हीकल परमिट।
- पॉल्यूशन सर्टिफिकेट।
- फिटनेस सर्टिफिकेट इत्यादि।
Rapido में Bike कैसे लगाएं? (स्टेप बाय स्टेप)
1. सबसे पहले Rapido Captain Bike Taxi Auto नामक ऐप को डाउनलोड करें।

2. ऐप ओपन होने के बाद Location, Notification, Message जैसी सभी परमिशन अलाव करें।

3. अब इसके बाद यहां पर Start Driving पर क्लिक करें।

4. इसके बाद भाषा का चुनाव करें और फिर Procced पर क्लिक करें।

5. अब अपना फोन नंबर डालें और Procced पर क्लिक करें। इसके बाद Rapido ऑटोमेटिकली आपके एंटर किए गए नंबर को वेरीफाई करेगा।

6. अब वेरीफाई होने के बाद Register as a Captain पर क्लिक करें।

7. अब ऑटोमेटिक आपकी सिटी यहां पर Show होगी। अगर आप City बदलना चाहते हैं तो Change पर क्लिक करके अपने हिसाब से सिटी को चुनें। उसके बाद Confirm City पर क्लिक करें।

8. अब यहां पर रापिडो में Bike लगाने के लिए Bike सेलेक्ट करके Confirm Vehicle पर क्लिक करें।

9. अब Driving License पर क्लिक करें। यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस का Front और Back Side फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें फिर Submit पर क्लिक करें।

10. अब Profile Info पर क्लिक करें। अपनी फोटो, First Name, Last Name, DOB तथा Gender चुन कर Submit पर क्लिक करें।

11. अब यहां पर Vehicle RC पर क्लिक करें। यहां पर आपको RC नंबर या फोटो अपलोड करके Submit पर क्लिक करें।

12. अब अंतिम में आधार/पैन कार्ड पर क्लिक करें। यहां पर आधार या पैन कार्ड कोई एक नंबर डाल कर Submit पर क्लिक करें।

13. अब डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद Training Course पर क्लिक करें। फिर Start Training पर क्लिक करें।

नोट: Training Course एक वीडियो कोर्स है जहां पर आपको वीडियो के माध्यम से समझाया जाएगा कि Customer को कैसे Bike के माध्यम से Pick करोगे। इसके साथ ही आप कैसे Booking Cancel कर सकते हो वह भी बताया जाएगा। आपको पूरा ऐप ट्यूटोरियल 1 या 2 मिनट की वीडियो से दिया जाए। इसलिए वीडियो को ध्यान से देखें व समझें।
14. अब वीडियो Training Course खत्म होने के बाद Payment Method पर क्लिक करें। यहां पर Bank सेलेक्ट करें और Add New पर क्लिक करें।

15. अब आपको अपना Full Name (जोकि बैंक अकाउंट में हैं), फिर Account Number, IFSC Code फिर Name Of Bank डालकर Confirm पर क्लिक करें।

बस इतना करने के बाद करीब 2 से 3 दिन के अंदर रैपिडो द्वारा आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा। उसके बाद आप आसानी से रैपिडो में अपनी Bike से बुकिंग लेकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आपको Rapido की तरफ से Account अप्रूवल की नोटिफिकेशन भी भेजी जायेगी।
इस लेख में हमनें Rapido में Bike लगाने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताई है। इसके बावजूद भी अगर आपको Rapido या इस लेख से संबंधित समस्या है तो कमेंट करें। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करें। अगर लेख पसंद आया हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करें।
इन्हें भी पढ़ें :
Online Shopping Fraud Se Kaise Bache
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
