किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें? (5 आसान तरीक़े)

अगर आपने अपने मोबाइल का लॉक भूल गए हैं – चाहे वो पैटर्न हो, पासवर्ड हो या पिन – तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। इस गाइड में हम आपको मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें इसके 5 सबसे आसान और सुरक्षित तरीक़े बताएंगे। ये तरीके Android और iPhone दोनों यूज़र्स के लिए काम के हैं।

चाहे आप Find My Device, Recovery Mode, Samsung Find, या ADB Commands इस्तेमाल करें – हर स्थिति के लिए एक उपाय मौजूद है। ध्यान रखें, कुछ तरीकों में आपके फोन का डाटा डिलीट हो सकता है, जबकि कुछ बिना डाटा लॉस के भी लॉक हटाने की सुविधा देते हैं।

Find My Device से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें?

अगर आपका स्मार्टफोन Google Account से लॉगिन है और उसमें इंटरनेट कनेक्शन ऑन है, तो आप “Find My Device” टूल की मदद से अपने फोन को रिमोटली रीसेट करके लॉक हटा सकते हैं। ध्यान रहे, इस प्रक्रिया में आपका सारा डेटा मिट जाएगा।

1. सबसे पहले किसी दूसरे मोबाइल या लैपटॉप पर जाएं और ब्राउज़र में खोलें: https://www.google.com/android/find/

2. अब यहां उस Gmail ID से लॉगिन करें जो आपके लॉक किए गए मोबाइल में पहले से लॉगिन है। ईमेल और पासवर्ड डालकर साइन इन करें।

ज़रूरी नोट: अगर आप किसी दोस्त के फोन से यह साइट खोल रहे हैं, और उसमें पहले से उसकी ID लॉगिन है, तो ऊपर दाईं ओर प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें। फिर “Add Another Account” पर जाकर अपनी Gmail ID से लॉगिन करें।

3. लॉगिन होने के बाद आपको आपके फोन का नाम और उसकी लोकेशन दिखाई देगी। अब यहां “Factory Reset Device” ऑप्शन पर टैप करें। फिर अगले स्क्रीन पर Next पर क्लिक करें।

4. अब फिर से अपनी वही Gmail ID और पासवर्ड डालें और Reset बटन पर टैप करें।

इस प्रोसेस के बाद आपका फ़ोन पूरी तरह रिसेट हो जाएगा – यानी लॉक हट जाएगा और डेटा डिलीट हो जाएगा। अब आपको डिवाइस को फिर से नए मोबाइल की तरह सेटअप करना होगा।

यह तरीका खासतौर पर तब उपयोगी है जब आप चाहते हैं कि बिना टेक्निकल जानकारी के भी फोन अनलॉक किया जा सके।

यह भी पढ़ें: App Lock का पासवर्ड पता कैसे करें?

रिकवरी मोड से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें?

अगर आपके फोन में इंटरनेट बंद है या Google अकाउंट लॉगिन नहीं है, तो आप “Recovery Mode” की मदद से फोन को हार्ड रीसेट कर सकते हैं। यह एक ऑफलाइन तरीका है, जिससे लॉक हटाने के साथ-साथ पूरा डेटा भी साफ़ हो जाता है।

1. सबसे पहले, जिस भी फोन में लॉक है उसे स्विच ऑफ करें। इसके लिए पावर बटन को कुछ सेकंड दबाकर रखें और “Power Off” पर टैप करें।

2. अब फोन बंद होने के बाद Volume Up + Power बटन को एक साथ दबाएं और थोड़ी देर तक पकड़े रहें। इससे फोन रिकवरी मोड में चला जाएगा।

ध्यान दें:

  • कुछ मोबाइल ब्रांड्स में रिकवरी मोड में जाने के लिए Volume Down + Power बटन का कॉम्बिनेशन होता है।
  • कुछ मॉडल्स में Volume Up + Volume Down + Power तीनों बटन एक साथ दबाने पड़ते हैं।
  • अगर एक बार में रिकवरी मोड न खुले, तो बार-बार ट्राय करें

3. जब फोन रिकवरी मोड में आ जाए, तो वॉल्यूम बटन की मदद से “Wipe Data/Factory Reset” ऑप्शन पर जाएं और उसे पावर बटन से सेलेक्ट करें।

4. इसके बाद फिर से “Factory Data Reset” ऑप्शन पर जाएं और उसे भी पावर बटन से सेलेक्ट करें।

5. कुछ सेकंड्स में फोन का सारा डेटा मिट जाएगा और फोन ऑटोमैटिकली रीबूट हो जाएगा।

अब जब फोन चालू होगा, तो वो बिल्कुल नए मोबाइल की तरह खुलेगा और उसमें कोई लॉक नहीं होगा। आपको बस इसे फिर से सेटअप करना होगा।

यह भी पढ़ें: मोबाइल को फैक्ट्री रीसेट कैसे करें?

लैपटॉप से बिना डाटा मिटाए मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें? (ADB कमांड की मदद से)

अगर आपके एंड्रॉयड फोन में पहले से USB Debugging इनेबल है, तो आप अपने फोन को बिना डेटा डिलीट किए आसानी से ADB (Android Debug Bridge) के ज़रिए अनलॉक कर सकते हैं। यह एक टेक्निकल लेकिन सुरक्षित तरीका है, जिसमें किसी तरह की फाइल डिलीट नहीं होती।

1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ADB Software को डाउनलोड और इंस्टॉल करें। अब अपने फोन को USB केबल की मदद से कंप्यूटर से कनेक्ट करें।

2. इसके बाद कंप्यूटर में Window + R बटन दबाएं, फिर ओपन बॉक्स में “CMD” टाइप करें और OK पर क्लिक करें। इससे Command Prompt खुल जाएगा।

3. अब नीचे दिए गए कमांड्स को एक-एक करके टाइप करें (या कॉपी-पेस्ट करें) और हर कमांड के बाद Enter दबाएं:

adb shell rm /data/system/gesture.key
adb reboot

4. अब थोड़ी देर रुकें। आपका फोन रीस्टार्ट हो जाएगा और लॉक स्क्रीन हट जाएगी।

 महत्वपूर्ण नोट: यह तरीका तभी काम करेगा जब आपके फोन में पहले से USB Debugging On हो। अगर यह फीचर बंद है, तो यह तरीका काम नहीं करेगा।।

अगर यह प्रोसेस आपके लिए काम नहीं कर रहा, तो आप रिकवरी मोड या Find My Device वाला तरीका आज़मा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मोबाइल से डिलीट फोटोज वापस कैसे लाएं?

सैमसंग मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें? (बिना डाटा डिलीट किए)

अगर आप Samsung स्मार्टफोन यूज़र हैं और आपके फोन में Samsung Account लॉगिन है तथा इंटरनेट ऑन है, तो आप आसानी से अपने लॉक्ड डिवाइस को बिना डेटा मिटाए अनलॉक कर सकते हैं।

1. सबसे पहले ब्राउज़र में जाएं और खोलें: smartthingsfind.samsung.com/login

2. अब वहां Sign In पर क्लिक करें और वही Samsung अकाउंट लॉगिन करें जो आपके लॉक्ड मोबाइल में पहले से लॉगिन है।

3. लॉगिन के बाद आपको अपने Samsung डिवाइस का मॉडल नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा।

4. अब पेज के नीचे की ओर दिए गए Unlock ऑप्शन पर क्लिक करें।। इसके बाद आपके फोन में एक पॉप-अप आएगा, जिसमें Unlock पर टैप करें।

कुछ सेकंड इंतज़ार के बाद, आपका फोन बिना कोई डेटा मिटाए अनलॉक हो जाएगा। यह तरीका खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो अपना Samsung phone unlock करना चाहते हैं बिना हार्ड रिसेट के।

यह भी पढ़ें: डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें?

iPhone का लॉक कैसे तोड़ें?

अगर आप अपने iPhone का पासकोड भूल गए हैं, या आपका डिवाइस लॉक हो गया है, तो आप Apple की iCloud सर्विस की मदद से उसे रिमोटली रिसेट कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से आपका iPhone पूरी तरह अनलॉक हो जाएगा — लेकिन ध्यान रखें कि इसके साथ सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।

1. सबसे पहले किसी भी दूसरे डिवाइस (मोबाइल/लैपटॉप) से ब्राउज़र में जाएं और खोलें https://www.icloud.com/

2. अब वहां Sign In पर क्लिक करें और उसी Apple ID से लॉगिन करें जो आपके लॉक हुए iPhone में पहले से लॉगिन है।

3. लॉगिन के बाद स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में दिए गए dots (Apps menu) पर टैप करें और वहां से Find My पर क्लिक करें।

4. अब नीचे स्क्रॉल करके “Your Devices” सेक्शन में जाएं और अपने लॉक्ड iPhone को सेलेक्ट करें।

5. फिर “Erase This Device” पर क्लिक करें। अगली स्क्रीन पर Next पर क्लिक करें।

6. अब एक बार फिर से अपना Apple ID पासवर्ड डालें और Continue करें।

कुछ ही मिनटों में आपका iPhone रीसेट हो जाएगा और लॉक हट जाएगा। अब आप इसे एक नए डिवाइस की तरह सेटअप कर सकते हैं।

Leave a Comment