Jio Phone Online Hotspot Kaise On Kare?

Jio Phone Online Hotspot ऑन करना भले ही सीधा विकल्प ना हो, लेकिन कुछ आसान सेटिंग्स से आप अपने Jio कीपैड फोन को हॉटस्पॉट में बदल सकते हैं।

गांवों और छोटे शहरों में बेहद लोकप्रिय Jio Phone, अब सिर्फ कॉल और मैसेज के लिए नहीं, बल्कि इंटरनेट शेयरिंग के लिए भी इस्तेमाल हो सकता है। इस गाइड में हम जानेंगे कि Jio Phone में हॉटस्पॉट कैसे ऑन करें, पासवर्ड कैसे सेट करें और WiFi से दूसरों को कैसे कनेक्ट करें।

👉 WiFi का पासवर्ड कैसे बदलें? (स्टेप बाय स्टेप गाइड)
👉JioPhone में Google Assistant को अपडेट कैसे करें

Jio Phone Online Hotspot Kaise On Kare?

अगर आप जानना चाहते हैं कि Jio Phone में Hotspot Online कैसे ऑन करें, तो यह गाइड आपके लिए है। हालांकि जिओ के पुराने कीपैड फोन में हॉटस्पॉट फीचर डिफ़ॉल्ट रूप से नहीं आता, लेकिन कुछ सेटिंग्स को बदलकर आप इसे इनेबल कर सकते हैं और अपने मोबाइल डेटा को दूसरे डिवाइसेस के साथ शेयर कर सकते हैं।

1. सबसे पहले Settings में जाएं

अपने Jio Phone की होम स्क्रीन से Settings में जाएं। यह विकल्प आमतौर पर मेनू में मिलेगा।

2. Wi-Fi को ऑन करें

Settings में नीचे स्क्रॉल करें और Wi-Fi ऑप्शन चुनें। यहां जाकर Wi-Fi को इनेबल कर दें। यह ज़रूरी स्टेप है ताकि आपका फोन नेटवर्क खोज सके।

3. मोबाइल नेटवर्क सेट करें

अब फिर से Settings के मेनू में वापस जाएं और Mobile Network & Data ऑप्शन खोलें। यहां आपको Data Connection का विकल्प दिखेगा – उस पर क्लिक करें।

4. डाटा कनेक्शन को एक्टिव करें

अब Data Connection को ऑन करें। यह स्टेप हॉटस्पॉट को डेटा प्रोवाइड करने के लिए जरूरी है।

5. APN सेटिंग में जाएं

इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और APN Settings में जाएं। वहां से Data Settings को ओपन करें।

6. नया APN जोड़ें

अब Add APN पर क्लिक करें। फिर जो बॉक्स खुलेगा, उसमें APN के लिए Jio India टाइप करें।

7. Hotspot और Password सेट करें

इसके नीचे Identifier सेक्शन में Hotspot लिखें और Password के बॉक्स में कोई भी मजबूत पासवर्ड सेट करें। ध्यान रखें कि यह पासवर्ड ही दूसरे डिवाइस को कनेक्ट करने में काम आएगा।

8. Authentication सेट करें

अब बिल्कुल नीचे जाएं और Authentication में जाकर CHAP को सेलेक्ट करें।

9. सेटिंग्स सेव करें

अब Save बटन पर क्लिक करें। इसके बाद APN लिस्ट से Jio India को सिलेक्ट कर लें।

10. Wi-Fi Advanced Settings में जाएं

फिर से Wi-Fi में वापस जाएं, नीचे स्क्रॉल करें और Advanced Settings में जाएं।

11. Manage Network से Hidden Network जोड़ें

यहां Manage Network ऑप्शन पर टैप करें, और फिर Join Hidden Network को ओपन करें।

12. नेटवर्क से कनेक्ट करें

अब वहां बॉक्स में Jio टाइप करें और फिर Connect पर क्लिक करें। अब आपका जिओ फोन हॉटस्पॉट मोड में आ चुका है।

अब अन्य डिवाइस इसे खोजकर आपने जो पासवर्ड सेट किया है, उससे कनेक्ट कर सकते हैं। अगर आपको कभी हॉटस्पॉट बंद करना हो, तो Disconnect पर क्लिक करके इसे बंद किया जा सकता है।

Jio Phone Online Hotspot Ke Fayde

1. इंटरनेट शेयरिंग का लाभ:
Jio Phone का हॉटस्पॉट ऑन करके आप अपने मोबाइल डेटा को अन्य स्मार्टफोन या लैपटॉप के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं। यह खासतौर पर तब काम आता है जब आपके पास केवल एक ही सिम में डेटा हो।

2. खर्चे में कमी:
एक ही डेटा प्लान से आप कई डिवाइसेस को इंटरनेट चला सकते हैं। इससे अलग-अलग डेटा प्लान लेने की जरूरत नहीं पड़ती।

3. आसान सेटअप:
Jio Phone में ऑनलाइन हॉटस्पॉट एक्टिवेट करना बेहद आसान है। सिर्फ कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप यह सेटिंग कर सकते हैं, इसके लिए टेक्निकल जानकारी की जरूरत नहीं।

Leave a Comment