आज के समय में जब भी यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करनी होती है तो अधिकतर लोग IRCTC का सहारा लेते हैं। क्योंकि कोई भी अब टिकट बुक करने के लिए लंबी कतार में खड़ा नहीं होना चाहता है।
वहीं अगर आप अपने टिकट से संबंधित कंप्लेंट करना चाहते हैं तो वह भी IRCTC के माध्यम से संभव है। इसके साथ ही अगर आप आईआरसीटीसी पर अकाउंट बना लेते हैं तो आप Train में खाना ऑर्डर इत्यादि कर पाओगे। आइए जानते हैं कि कैसे आप मोबाइल से आईआरसीटीसी अकाउंट आसानी से बना सकते हैं।
ऑनलाइन वेबसाइट से IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं?
1. सबसे पहले आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर चले जाएं।
2. अब आपको राइट साइड में यूजर या Sign In आइकन दिखेगा, इसपर क्लिक करें।

3. आप यूजरनेम तथा पासवर्ड डालकर अपने Existed आईआरसीटीसी अकाउंट को लॉगिन कर सकते हैं। अन्यथा अब Register पर क्लिक करें।
4. अब आपसे कुछ इस प्रकार की इनफॉरमेशन मांगी जाएगी।
Username – आपको Username में अपना Username बनाना है। इसके साथ ही Password बॉक्स में अपना पासवर्ड बनाकर उसे कन्फर्म कर दें।
Preferred Language – अब Preferred Language पर क्लिक करके अपनी भाषा का चुनाव करें।
Security Question – इसके बाद Security Question में आपको कोई भी प्रश्न चुन लेना है। इसके बाद Security Answer – में उस प्रश्न का जवाब डालें। फिर Continue पर क्लिक करें।
5. अब आपको फिर से कुछ जानकारी इस तरह डाल लेनी है।

First Name – यहां आपको सभी इनफॉरमेशन भरनी है। First Name तथा Last Name में अपना नेम डालें।
Occupation – आप ऑक्यूपेशन पर क्लिक करके अपना ऑक्यूपेशन या पेशा चुन लें।
Date Of Birth – इसके साथ ही Date Of Birth वाले सेक्शन में डेट ऑफ बर्थ डाल लें।
Married – आप Married हैं तो मैरिड पर क्लिक करें। इसके बाद कंट्री चुन लीजिए।
Gender – अब अपना Gender चुन लें।
Email & Phone – इसके बाद Email तथा Mobile नंबर डालकर Continue पर क्लिक करें।
6. अब आप अगले Page पर Flat No, Street, Area Pin, City, State, Post Office इत्यादि भर लें। फिर Copy Residence to Office Address पर क्लिक करें।
7. अब नीचे स्क्रॉल करें उसके बाद Terms को एक्सेप्ट करके Register पर क्लिक करें।
8. Register पर क्लिक करने के बाद आपको डाले गए Email Address पर एक मेल आयेगा। जिसपर क्लिक करके आपका IRCTC अकाउंट वेरीफाई होकर बन जायेगा।
अब आप फिर से IRCTC की वेबसाइट पर जाकर यूजरनेम तथा Password के माध्यम से Login हो जाएं। फिर आप आसानी से टिकट बुकिंग तथा अन्य IRCTC से संबंधित कार्य कर सकते हैं।
नोट: कई बार आईआरसीटीसी अकाउंट बनाते वक्त आपको अपना फोन नंबर भी वेरीफाई करने के लिए बताया जाएगा। उस स्थिति में आपको डाले गए फोन नंबर पर प्राप्त OTP को एंटर करके उसे वेरीफाई कर लेना है।
ऐप से IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं?
1. सबसे पहले IRCTC App को डाउनलोड कर लें।
2. अब ऐप ओपन करने के बाद Login पर क्लिक करके Register User पर क्लिक करें।

3. यहां Username, Email, Password, Full Name, Date Of Birth, Gender, Securiry Question जैसी सभी डिटेल को भरने के बाद NEXT पर क्लिक करें।
4. अब अपना पूर्ण एड्रेस जैसे Street Address, Flat, Area, PIN, State, Phone नंबर इत्यादि डाल लीजिए। उसके बाद Register पर क्लिक करें।
5. अब फिर से ऐप के Login पेज जाएं। यहां पर बनाएं गए Username तथा Password की मदद से Login करें।
6. आपको Email एड्रेस तथा Phone नंबर पर OTP आया होगा। वह डालकर Verify User पर क्लिक करें।
7. अब आपको IRCTC PIN बनाने की लिए कहेगा। आपको चार अंकों का पिन बनाकर SUBMIT पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आप आईआरसीटीसी के डैशबोर्ड पर आ जाओगे। अब आप आसानी से ट्रेन बुकिंग व स्टेटस चेक कर सकते हैं।
इस तरह से लेख में हमनें आपको आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने का सबसे आसान तरीका बताया हैं। इसके बावजूद अगर आपको अकाउंट बनाने में कोई समस्या आती है तो कमेंट करके बताएं।
