इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें? (मोबाइल या लैपटॉप में)

यदि आप जानना चाहते हैं कि अपने मोबाइल या लैपटॉप में इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करें, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। चाहे आप Android, iPhone या Windows लैपटॉप उपयोग कर रहे हों, यह गाइड आपको इंस्टाग्राम इंस्टॉल करने के आसान और सुरक्षित तरीके बताएगा।

यदि आपका Play Store काम नहीं कर रहा है, तो आप इस गाइड में बताए गए वैकल्पिक तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।

Read More:

आइये स्टेप बाय स्टेप आसान तरीक़े से समझते हैं कि अपने किसी भी डिवाइस में इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें?

गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप Android स्मार्टफोन यूज़ कर रहे हैं, तो इंस्टाग्राम डाउनलोड करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है Google Play Store का उपयोग करना। इसके लिए आपके मोबाइल में Google खाता (Play Store ID) लॉगिन होना जरूरी है।

1: अपने Android फ़ोन में Play Store ऐप खोलें।

2: नीचे दिए गए सर्च आइकन पर टैप करें और सर्च बार में “Instagram” टाइप करें। अब स्क्रीन पर इंस्टाग्राम ऐप दिखाई देगा।

Install बटन पर क्लिक करें और डाउनलोड प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कुछ सेकंड में ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा। इंस्टॉल होने के बाद आप ऐप को Open करके लॉगिन कर सकते हैं।

अगर प्ले स्टोर नहीं चल रहा है या फिर किसी भी वजह से अगर आप प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद ले सकते हो।

यह भी पढ़ें: पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

गूगल पर थर्ड पार्टी वेबसाइट से इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें?

कभी-कभी प्ले स्टोर में समस्या आ जाती है या फिर कोई खास कारण से इंस्टाग्राम वहां से डाउनलोड नहीं हो पाता। ऐसे में आप Instagram APK फाइल को थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यह तरीका खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो पुराने वर्जन की APK डाउनलोड करना चाहते हैं।

1: अपने ब्राउज़र में जाएं और Google पर “Instagram APK download” सर्च करें। या सीधे किसी विश्वसनीय वेबसाइट जैसे instagram.en.download.it पर जाएं।

2:वेबसाइट पर जाकर Free Download बटन पर क्लिक करें। उसके बाद Start Download बटन पर टैप करें।

3:यदि फाइल डाउनलोड नहीं होती है, तो “Click here to download the file directly” ऑप्शन पर क्लिक करें।

4:ब्राउज़र आपको चेतावनी देगा। वहां से Download Anyway ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

5: जब फाइल डाउनलोड हो जाए, तो उस पर क्लिक करें।यदि यह आपका पहली बार है जब आप ब्राउज़र से APK इंस्टॉल कर रहे हैं, तो आपको Unknown Sources इनेबल करना होगा: सेटिंग्स में जाएं → सिक्योरिटी या प्राइवेसी → “Unknown Sources” को ऑन करें।

इसके बाद “Install” बटन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: ऐप्स अपडेट कैसे करें?

iPhone में इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करें?

आईफ़ोन में इंस्टाग्राम या कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए आपकी Apple ID लॉगिन होनी चाहिए, उसके बाद App Store से आप इंस्टाग्राम को आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।

  • अपने iPhone में App Store खोलें।
  • नीचे दिए गए सर्च आइकन पर टैप करें और Instagram सर्च करें।
  • अब Instagram ऐप के सामने दिखाई दे रहे डाउनलोड आइकन (cloud icon) पर टैप करें।
  • ऐप डाउनलोड होने के बाद, Open बटन पर क्लिक करके Instagram ओपन करें।

लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप Windows लैपटॉप या कंप्यूटर यूज़ करते हैं, तो इंस्टाग्राम डाउनलोड करना बेहद आसान है। इसके लिए आप Microsoft Store का उपयोग कर सकते हैं।

अगर आप विंडोज लैपटॉप इस्तेमाल करते हो तो नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके अपने लैपटॉप में भी इंस्टाग्राम डाउनलोड कर सकते हो।

1: इकीबोर्ड से Windows Key दबाएं और सर्च बार में Microsoft Store टाइप करें।

2:स्टोर ओपन करें और ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में “Instagram” टाइप करें।

3: Instagram ऐप को रिज़ल्ट में से सिलेक्ट करें और फिर Get बटन पर क्लिक करें।

4: डाउनलोड होने के बाद Open पर क्लिक करके ऐप को ओपन करें।

 इसके अलावा, आप instagram.com वेबसाइट पर जाकर भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल बिना ऐप डाउनलोड किए कर सकते हैं। यह तरीका उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद है जो सिर्फ ब्राउज़िंग करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: लैपटॉप में कोई भी ऐप डाउनलोड कैसे करें?

संबंधित प्रश्न

पुराना इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करें?

इसके लिए apkmirror.com वेबसाइट पर जाएं। और फिर सर्च बार में इंस्टाग्राम सर्च करें। अब आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के बहुत से पुराने वर्जन देखने को मिलेंगे। आप अपने अनुसार जितना पुराना इंस्टाग्राम डाउनलोड करने चाहते हैं, उसके सामने वाले Download आइकन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लें।

इंस्टाग्राम बिना डाउनलोड किए कैसे चलाएं?

यदि आप बिना इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसका मजा लेना चाहते हैं तो आप अपने ब्राउज़र में instagram.com वेबसाइट पर जाएं और अपने मोबाइल नंबर या यूजरनेम तथा पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन कर लें। इस तरह आप बिना ऐप डाउनलोड करके इंस्टाग्राम चला सकते हैं।

बिना रीलों का इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करें?

आप बिना रील वाला इंस्टाग्राम डाउनलोड नहीं कर सकते। क्यूकी इंस्टाग्राम अपने सभी यूजर को रील देखने का फीचर देता है, इसलिए आप इंस्टाग्राम ऐप या वेबसाइट जहां पर भी अपना अकाउंट लॉगिन करोगे तो उसमे आपको रील का ऑप्शन ज़रूर मिलेगा।

Leave a Comment