आज के समय में WhatsApp सिर्फ एक चैटिंग ऐप नहीं, बल्कि हमारी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन कई बार थर्ड पार्टी ऐप जैसे GBWhatsApp का इस्तेमाल या WhatsApp की पॉलिसी का उल्लंघन करने पर आपका WhatsApp नंबर BAN हो सकता है। यदि आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो गया है और आप जानना चाहते हैं कि WhatsApp नंबर UNBAN कैसे करें, तो यह गाइड आपके लिए है। यहां हमने बताया है कि कैसे आप WhatsApp सपोर्ट को अपील भेजकर अपना अकाउंट रिकवर कर सकते हैं, चाहे वो बिज़नेस हो या पर्सनल नंबर।
इस लेख में:
WhatsApp नंबर BAN क्यों होता है?
1. पॉलिसी उल्लंघन
यदि आप WhatsApp की किसी नियम या दिशा-निर्देश का उल्लंघन करते हैं—चाहे प्रत्यक्ष हो या अप्रत्यक्ष—तो आपका नंबर बैन हो सकता है। इसमें शामिल हैं: स्पैम मैसेज भेजना, एक साथ कई लोगों को ग्रुप में जोड़ना, अनुचित वीडियो या संदेश भेजना इत्यादि।
2. अनऑफिशियल व्हाट्सऐप मॉड
यदि आप GBWhatsApp, YOWhatsApp, FMWhatsApp जैसे अनधिकृत मॉड उपयोग करते हैं, तो आपका अकाउंट व्हाट्सऐप द्वारा ब्लॉक किया जा सकता है।
3. संदिग्ध गतिविधि
अगर आप ऑटोमेशन टूल्स इस्तेमाल करके कई लोगों को एक साथ मैसेज या लिंक भेजते हैं, तो भी नंबर तुरंत बैन हो सकता है।
4. वेरिफिकेशन समस्याएँ
यदि कोई सत्यापन (OTP) इशू आता है, तो WhatsApp नंबर कंटेस्ट कर सकता है और बैन कर सकता है।
5. रिपोर्टिंग की संख्या
जब कई यूजर आपकी रिपोर्ट करते हैं (मास रिपोर्टिंग), तो WhatsApp आपकी गतिविधि को गंभीरता से लेता है और नंबर बैन हो सकता है।
WhatsApp BAN कितने प्रकार के होते हैं?
व्हाट्सएप बैन मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं।
1. अस्थायी बैन
यह अस्थायी रूप से लगा होता है—कुछ घंटों तक या अधिक समय तक। WhatsApp आपको कारण और अवधि दोनों बताता है। अवधि पूरी होने के बाद आप पुनः लॉगिन कर सकते हैं।
2. स्थायी बैन
यदि आप बार-बार पॉलिसी को तोड़ते हैं, तो नंबर स्थायी रूप से डिसेबल हो सकता है। इस स्थिति में अनबैन कराना बेहद मुश्किल है—आपको सपोर्ट से संपर्क करना होगा।
अगर आपका व्हाट्सअप नंबर बैन हो चुका है तो आपको सबसे पहले अपने फ़ोन से थर्ड पार्टी व्हाट्सएप जैसे GBWhatsApp आदि को अनइंस्टॉल करना है और प्ले स्टोर से व्हाट्सअप के ऑफिसियल ऐप को डाउनलोड करना है फिर नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करना है।
WhatsApp नंबर UNBAN कैसे करें?
1. WhatsApp खोलें, अपना बैन हुआ नंबर दर्ज करें और Next दबाएँ।
2. आपको बैन पॉप‑अप नोटिफिकेशन दिखाई देगा। Support पर टैप करें।
3. Contact Support सेक्शन में जाकर “Describe Your Problem” में अपना रिक्वेस्ट लिखें।
यहाँ दो टेम्पलेट दिए गए हैं, किसी एक को कॉपी-पेस्ट करें:
4. Add Screenshot में (+) दबाकर बैन का स्क्रीनशॉट अपलोड करें। नहीं तो छोड़ सकते हैं। फिर Next दबाएँ।
5. “This doesn’t answer my question” को चुनें।
6. जीमेल ऐप खुल जाएगा, जिसमें स्वतः सारी जानकारी आ जाएगी। Send आइकन दबाकर रिक्वेस्ट भेजें।
7. आपका मैसेज WhatsApp सपोर्ट टीम को भेजा जाएगा। 12–48 घंटों में आपको ईमेल द्वारा जवाब मिलेगा।
यदि आपका पॉलिसी उल्लंघन मामूली या गलती से हुआ है, तो संभवतः आपका नंबर वापस सक्रिय हो जाएगा
यह भी पढ़ें: पुराना WhatsApp वापस कैसे लाएं?
WhatsApp Unban Request Message (कॉपी पेस्ट करने लायक टेक्स्ट)
Dear WhatsApp Support Team, I hope this message finds you well. My WhatsApp number [Your Number] has been banned. I believe this was done in error as I have always adhered to the community guidelines. Could you please review my case and lift the ban? I rely on WhatsApp for essential communication and would greatly appreciate your assistance. Thank you for your understanding and support. Best regards, [Your Name]
Dear WhatsApp Support, I am writing to request the unbanning of my WhatsApp account linked to the number [Your Number]. I believe my account was mistakenly banned, and I assure you that I have always adhered to WhatsApp’s terms of service. I kindly request you to review my account and reinstate it as soon as possible. Thank you for your assistance. Best regards, [Your Name]
[Your Number] की जगह अपना बैन हुया व्हाट्सएप नंबर डालें और सबसे लास्ट में [Your Name] की जगह अपना नाम लिखे।
WatsApp Unban Request Message for Business Account
Dear WhatsApp Business Support, I am writing to request the unbanning of my WhatsApp Business account linked to the number [your phone number]. I believe my account was mistakenly banned, and I assure you that I have always adhered to WhatsApp’s terms of service. Please review my account and reinstate it at your earliest convenience. My business heavily relies on WhatsApp for communication, and this issue is causing significant disruption. Thank you for your understanding and assistance. Best regards, [Your Name] [Your Business Name] [Your Contact Information]
कोई भी Banned WhatsApp नंबर UNBAN कैसे करें? (दूसरा तरीका)
1. अपने मोबाइल या ब्राउज़र में whatsapp.com खोलें।
2. ऊपर बाईं ओर बनी तीन लाइन पर क्लिक करें और Help Center विकल्प चुनें।
3. नीचे स्क्रॉल करके Contact Us ऑप्शन पर जाएं, फिर WhatsApp Messenger Support पर क्लिक करें।
4. अब +1 की जगह देश को बदलकर India सेलेक्ट करें। फिर वह नंबर डालें जो बैन हुआ है और अपना ईमेल एड्रेस डालकर कन्फर्म करें।
5. अपने फ़ोन मॉडल (Android/iPhone) चुनें और फिर Describe Your Problem सेक्शन में ऊपर दिए गए किसी Unban मैसेज को पेस्ट करें। फिर Next Step पर टैप करें।
आप ऊपर दिए गए टेम्पलेट में से कोई भी Unban मेसेज को कॉपी करके यहाँ पेस्ट कर सकते हैं।
6. अब नीचे स्क्रॉल करके Send Question पर क्लिक करें। आपकी रिक्वेस्ट सीधे WhatsApp सपोर्ट को भेज दी जाएगी।
इंतज़ार का समय:
24 से 48 घंटे में आपको ईमेल के ज़रिए जवाब मिल जाएगा। यदि आपने बार-बार नियम नहीं तोड़े हैं तो संभावना है कि आपका अकाउंट फिर से एक्टिव हो जाए।
यह भी पढ़ें: WhatsApp अपडेट कैसे करें?
मेल भेजकर WhatsApp Number Unban कैसे करें? (तीसरा तरीका)
1. अपने मोबाइल में Gmail ऐप खोलें।
2. नीचे दाईं तरफ बने Compose बटन पर टैप करें। To में ईमेल एड्रेस डालें: [email protected]
3. Subject में लिखें: Unban My WhatsApp Number
4. ईमेल बॉडी में ऊपर दिए गए किसी भी मैसेज टेम्पलेट को पेस्ट करें और फिर Send पर क्लिक करें।
अब ईमेल भेजा जा चुका है। व्हाट्सएप टीम 24 से 48 घंटे में जवाब दे सकती है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp नहीं चल रहा है तो कैसे ठीक करें?
WhatsApp पर बिजनेस अकाउंट को UNBAN कैसे करें?
1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Gmail एप्लिकेशन को ओपन करें।
2. इसके बाद Compose विकल्प पर टैप करें। अब “To” सेक्शन में WhatsApp Business सपोर्ट का ईमेल एड्रेस ([email protected]) भरें।
3. फिर “Subject” फील्ड में लिखें: Requesting to Unban My WhatsApp Business Account और नीचे के मैसेज बॉक्स में अपने अकाउंट से जुड़ी समस्या का उल्लेख करें।
4. आप चाहें तो ऊपर बताए गए किसी भी Unban Request Template को कॉपी कर के यहाँ चिपका सकते हैं। फिर अंत में Send बटन पर टैप करें।
5. व्हाट्सएप टीम आपके अकाउंट की समीक्षा करेगी और यदि उन्हें कोई गंभीर नियम उल्लंघन न दिखे, तो आपके बिजनेस नंबर को फिर से एक्टिव कर दिया जाएगा।
अगर आप चाहते हो कि भविष्य में कभी दोबारा आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन ना हो तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए टिप्स को ज़रूर फॉलो करना है।
अपना WhatsApp नंबर BAN होने से कैसे बचाएं?
- किसी भी तरह की मॉडिफाइड WhatsApp ऐप जैसे GBWhatsApp, YOWhatsApp आदि से दूरी बनाकर रखें।
- WhatsApp की टर्म्स और प्राइवेसी नियमों को पूरी तरह समझें और पालन करें।
- वेरिफिकेशन कोड या OTP को किसी के साथ शेयर न करें, चाहे वो दोस्त ही क्यों न हो।
- बार-बार कई डिवाइस में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिन करने से बचें।
- अनचाहे या बल्क में मैसेज भेजने से बचें, खासकर अंजान नंबरों को।
- किसी थर्ड-पार्टी टूल से ऑटोमेटिक मैसेजिंग करने की गलती न करें।
- ग्रुप में बार-बार कई मेंबर्स को मैन्युअली जोड़ने की बजाय जॉइनिंग लिंक शेयर करें।
- अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिए Two-Step Verification को ऑन रखें।
तो दोस्तों WhatsApp नंबर UNBAN से संबंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में मैंने आपको दे दी है। उम्मीद है की WhatsApp Number Unban कैसे करें? यह आप अच्छे से जान गए होगे। आपको बस व्हाट्सएप टीम को मेल करने के बाद इंतज़ार करना है अगर उनकी तरफ़ से कोई रिप्लाई नहीं आता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि अब आपका नंबर हमेशा बैन रहेगा। 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने या 1 साल के बाद ज़्यादातर नंबर को अपने आप अनबैन कर दिया जाता है।
संबंधित प्रश्न
यदि आपका WhatsApp नंबर अस्थायी रूप से सस्पेंड हुआ है, तो आमतौर पर यह 12 से 48 घंटों के अंदर स्वतः सक्रिय हो जाता है। लेकिन अगर अकाउंट पर स्थायी प्रतिबंध लगा है, तो उसे हटने में 1 माह से लेकर 12 माह तक भी समय लग सकता है।
हाँ, यदि आपको लगता है कि आपका नंबर किसी ग़लती से बैन किया गया है, तो आप व्हाट्सएप को रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। व्हाट्सएप टीम यदि समीक्षा के बाद कोई उल्लंघन नहीं पाती है तो आपका नंबर फिर से चालू कर दिया जाएगा।
अगर आप WhatsApp के नियमों को बार-बार तोड़ते हैं — जैसे किसी थर्ड-पार्टी ऐप (जैसे GBWhatsApp) का उपयोग करना, बहुत लोगों को एक साथ ग्रुप में जोड़ना या स्पैम भेजना — तो आपका नंबर बार-बार प्रतिबंधित किया जा सकता है।