आज के डिजिटल युग में, WhatsApp एक प्रमुख मैसेजिंग ऐप बन चुका है, जिससे आप दुनिया भर में किसी से भी आसानी से जुड़ सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि WhatsApp पर चैट कैसे करें, तो यह गाइड आपके लिए है। इसमें हम आपको बताएंगे कि कैसे WhatsApp डाउनलोड करें, अकाउंट सेटअप करें, और चैटिंग शुरू करें।
इसके अलावा, आप जान सकते हैं कि WhatsApp पर लाइव लोकेशन कैसे भेजें और WhatsApp का ‘क्लिक-टू-चैट’ फीचर कैसे इस्तेमाल करें, जिससे आप बिना नंबर सेव किए भी चैट कर सकते हैं।
इस लेख में:
1. WhatsApp डाउनलोड करें
- अपने फोन में Play Store (Android) या App Store (iPhone) खोलें।
- सर्च बॉक्स में “WhatsApp” टाइप करें और सर्च करें।
- आपको ‘WhatsApp Messenger’ ऐप दिखेगा। उस पर टैप करें।
- फिर Install बटन पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करें।
2. WhatsApp पर अपना अकाउंट बनाएं
ऐप डाउनलोड होने के बाद अब बारी है अकाउंट बनाने की:
- WhatsApp ऐप ओपन करें।
- “Agree & Continue” पर टैप करें।
- अब अपना मोबाइल नंबर डालें और Next पर टैप करें।
- एक OTP (One Time Password) आएगा, उसे दर्ज करें।
- अब अपना नाम डालें और चाहें तो एक प्रोफाइल फोटो भी लगा सकते हैं।
- “Next” पर टैप करते ही आपका WhatsApp अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
जरूरी है कि आपके पास एक वैध मोबाइल नंबर हो जो एक्टिव हो, ताकि OTP रिसीव हो सके।
3. WhatsApp पर किसी से चैट कैसे करें?
व्हाट्सएप पर चैटिंग शुरू करने से पहले:
- जिस व्यक्ति से बात करना चाहते हैं, उसका मोबाइल नंबर आपके फोन में सेव होना चाहिए।
- साथ ही, उस नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट भी बना होना जरूरी है।
1. व्हाट्सएप ओपन करें और नीचे दाईं ओर दिए गए Message Icon (+) पर टैप करें। अब कॉन्टैक्ट लिस्ट से उस व्यक्ति का नाम सेलेक्ट करें जिससे आप चैट करना चाहते हैं।
चाहें तो ऊपर दिए गए सर्च आइकन से उसका नाम टाइप करके भी खोज सकते हैं।
2. अब मैसेज बॉक्स पर टैप करें और अपना संदेश जैसे “Hi” या “कैसे हो?” टाइप करें। फिर Send आइकन (एरो) पर टैप करें।
यहां अब आप देख सकते हैं कि मैसेज सेंड हो चुका है तथा “1 Grey Tick” भी आ चुकी है। इसका अर्थ यही है की सामने वाले व्यक्ति को मैसेज का चुका है। लेकिन उसके फ़ोन में इंटरनेट ऑन नहीं है।
3. WhatsApp Tick Symbols का मतलब समझें
- ✅ 1 ग्रे टिक: मैसेज सेंड हो चुका है, लेकिन सामने वाले का इंटरनेट बंद है।
- ✅✅ 2 ग्रे टिक: मैसेज सामने वाले के फोन में डिलीवर हो गया है, लेकिन उसने देखा नहीं है।
- ✅✅ (नीले रंग में): सामने वाले ने आपका मैसेज पढ़ लिया है।
4. साथ ही आपको चैट विंडो में कुछ इस तरह के ऑप्शन मिलेंगे।
फीचर | विवरण |
---|---|
🔙 Back Arrow | चैट से बाहर जाने के लिए |
👤 Name & Profile Picture | जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं, उसका नाम और प्रोफाइल फोटो |
📹 Video Call | सामने वाले को वीडियो कॉल करें |
📞 Audio Call | ऑडियो कॉल करने का विकल्प |
⋮ Menu (तीन डॉट्स) | सर्च, वॉलपेपर बदलना, चैट क्लियर करना आदि |
😊 Emoji Icon | इमोजी, स्टिकर और GIF भेजना |
📎 Attachment Icon | डॉक्यूमेंट, फोटो, ऑडियो, लोकेशन आदि भेजना |
📷 Camera Icon | रीयल-टाइम फोटो/वीडियो क्लिक कर भेजना |
🎤 Mic Icon | वॉयस मेसेज रिकॉर्ड कर भेजना |
क्या आप जानते हैं?: आप WhatsApp पर एक से ज्यादा लोगों से भी बात कर सकते हैं – इसके लिए आप व्हाट्सएप ग्रुप बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं?
4. WhatsApp पर ग्रुप बनाएं और ग्रुप चैट करें
आप WhatsApp पर अपने दो या दो से अधिक दोस्तों का ग्रुप बनाकर ग्रुप में भी बातें कर सकते हो।
1. व्हाट्सएप ओपन करें और ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें। वहां से “New Group” ऑप्शन चुनें।
2. अब उन लोगों को सेलेक्ट करें जिन्हें आप ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं। फिर नीचे दाईं ओर दिए गए Next आइकन पर क्लिक करें।
3. अगली स्क्रीन पर:
- ग्रुप का एक नाम टाइप करें (उदाहरण: “Family”, “Friends Gang” या “Project Team”)।
- चाहें तो कैमरा आइकन पर टैप करके ग्रुप प्रोफाइल फोटो (DP) भी लगा सकते हैं।
- फिर टिक आइकन पर क्लिक करें।
4. अब यहां Message में अपने हिसाब से चैट करें। यह चैट ग्रुप में ऐड किए गए सभी दोस्तों को दिखाई देगी। साथ ही वह इसका Reply कर सकते हैं, फोटो & वीडियो भेज सकते हैं।
इसके साथ साथ आप किसी से बिना उसका नंबर अपने फ़ोन में सेव किए भी उससे व्हाट्सएप पर चैटिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp Channel कैसे बनाएं?
बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर चैट कैसे करें?
क्या आप किसी अनजान नंबर से WhatsApp चैट करना चाहते हैं बिना उसे फोन में सेव किए? जी हां, यह भी संभव है। चलिए जानते हैं कैसे।
1. सबसे पहले अपने फोन में किसी भी ब्राउजर (जैसे क्रोम) को ओपन करें। अब इसके बाद सर्च बॉक्स पर टैप करें।
2. अपने मोबाइल ब्राउज़र (Chrome/Safari) को ओपन करें। अपने मोबाइल ब्राउज़र (Chrome/Safari) को ओपन करें। https://wa.me/फोन-नंबर
फोन-नंबर” की जगह वह नंबर डालें जिससे आप चैट करना चाहते हैं। उदाहरण: https://wa.me/+919876543210
3. अब Enter करें और “Continue to Chat” या “चैट करना जारी रखें” पर टैप करें। WhatsApp ओपन होगा और आप सीधे उस नंबर से चैट शुरू कर पाएंगे — बिना कॉन्टैक्ट सेव किए!
आशा करता हूँ आपको व्हाट्सएप पर चैटिंग करने से जुड़ी पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिली होगी।
संबंधित प्रश्न
आप बिना नंबर सेव किए भी WhatsApp पर चैट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर और कंट्री कोड पता होना चाहिए। अपने फोन के ब्राउजर में https://wa.me/ के बाद नंबर डालकर डायरेक्ट चैट शुरू की जा सकती है। यह तरीका उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो WhatsApp से बात करना चाहते हैं बिना कॉन्टैक्ट सेव किए।
बिना नंबर दिखाए व्हाट्सएप पर चैट नहीं की जा सकती है। जब भी आप किसी के साथ चैट करते हैं तो उसको आपका फोन नंबर शो हो जाएगा। साथ ही आप अपनी प्रोफाइल पिक तथा लास्ट सीन इत्यादि हाइड अवश्य कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर कॉल करने के लिए सबसे पहले Calls टैब पर क्लिक करें। अब इसके बाद Plus Icon पर टैप करें। फिर कांटेक्ट लिस्ट से जिसको कॉल करनी है वो नंबर सेलेक्ट करें। अब Call या Video Call आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी कॉल जब रिसीवर द्वारा उठा ली जाएगी तब आप आसानी से बातचीत कर पाओगे।
सबसे पहले व्हाट्सएप पर जिस व्यक्ति को कुछ भेजना है उसकी चैट स्क्रीन में जाएं। अब इसके बाद Attachment आइकॉन पर टैप करें। फिर अब Gallery पर टैप करें। अब गैलरी ओपन हो जायेगी। यहां से आपको वो फोटो और वीडियो सेलेक्ट कर लेनी है जिसको भेजना है। फिर अब Send आइकॉन पर टैप करें।