ट्रेन में कौन-सी सीट खाली है घर बैठे ऑनलाइन कैसे देखें| सीखिए पूरा तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

ट्रेन में खाली सीट ढूंढा कितना ज्यादा मुश्किल होता है यह तो आप जानते ही होंगे। पहले ट्रेन में ख़ाली सीट पता करने के लिए TC से पूछना पड़ता था या फिर लंबी लाइन में लगना पढ़ता था। लेकिन अब आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही चेक कर सकते हैं की कौन से कोच में कौन सी सीट ख़ाली है।

IRCTC की वेबसाइट या App के माध्यम से आप आसानी से किसी भी ट्रेन (जिसका चार्ट बन गया हो।) के अंदर सारी ख़ाली सीट पता कर सकते हो। आइये देखते हैं कैसे?

ट्रेन में खाली सीट कैसे पता करें?

1. सबसे पहले irctc.co.in/online-charts की वेबसाइट पर जायें और ट्रेन से संबंधित जानकारी डालें।

  • Train Name/Number: यहां पर आप जिस भी ट्रेन में खाली सीट पता करना चाहते हैं उसका नाम या ट्रेन नंबर डालें।
  • Journey Date: यहां पर आपको जिस दिन के बारे में चेक करना है उसकी डेट ऐड करें।
  • Boarding Station: यहां पर ट्रेन में सवार होने का स्टेशन सेलेक्ट करना है।
  • Get Train Chart: अब इसके बाद गेट ट्रेन चार्ट पर क्लिक करें।

2. अब यहां पर आपको Coach सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको सभी खाली सीट की जानकारी मिल जाएगी।

IRCTC App से ट्रेन में खाली सीट कैसे देखें?

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से IRCTC नामक ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करें।

2. ऐप ओपन होने के बाद अब Train ऑप्शन का चुनाव करें। फिर उसके बाद Chart Vacancy पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद Journey Details में ट्रेन नेम/नंबर, तारीख, बोर्डिंग स्टेशन (सवार होने का स्टेशन), भरें और फिर Get Train Chart पर क्लिक करें। फिर उसके बाद जिस भी Coach के बारे में जानना है उसके उपर क्लिक करें।

4. फिर उसके बाद उस Coach में कौन सी Seat खाली है उसकी Details आप आसानी से देख पाओगे।

संबंधित प्रश्न

चार्ट बनने के बाद ट्रेन में खाली सीट कैसे चेक करें?

इसके लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें। फिर उसके बाद Vacancy Chart को सेलेक्ट करें। अब यहां पर Journey Details भरें। फिर उसके बाद आपको चार्ट बनने के बाद खाली सीट की जानकारी मिल जाएगी।

क्या चार्ट बनने के बाद सीट बदल जाती है?

जी नहीं, ट्रेन में चार्ट बनने के बाद Seat को नहीं बदला जा सकता है। क्योंकि ट्रेन में जब भी चार्ट बनाया जाता है तो इसे बड़ी सावधानी के साथ बनाया जाता है। इसलिए चार्ट बनने के बाद किसी भी परिस्थिति में बदलाव नहीं हो सकता है।

ट्रेन में कितनी तत्काल सीटें मिलती हैं?

एक PNR पर आप 4 लोगों के लिए तत्काल सीट बुक कर सकते हैं। वहीं एक कैलेंडर महीने में एक व्यक्ति लगभग 6 तत्काल सीट ही बुक कर सकता है।

Leave a Comment