मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें ऑनलाइन फ्री में

यह डिजिटल युग है जहां सिर्फ नंबर से पता करें कहां है अभी जैसे सवालों का जवाब टेक्नोलॉजी से आसानी से मिल सकता है। आज के समय में सर्च मोबाइल नंबर, मोबाइल नंबर से लोकेशन, और Location Trace Mobile Number जैसे काम फ्री और आसान टूल्स के ज़रिए किए जा सकते हैं।

चाहे फोन खो गया हो या किसी करीबी की जानकारी लेनी हो, आप Google Map, Truecaller, Find My Device, Mobile Tracker Apps और सोशल मीडिया की मदद से मोबाइल की लोकेशन आसानी से पता कर सकते हैं। ध्यान दें कि किसी की अनुमति के बिना लोकेशन ट्रैक करना गैरकानूनी है।

TrueCaller की मदद से नंबर से लोकेशन कैसे पता करें?

आप ट्रूकॉलर की मदद से आसानी से किसी भी नंबर की लोकेशन पता कर सकते हो। लेकिन हाँ आप ट्रूकॉलर से लाइव लोकेशन नहीं पता कर सकते उसके लिए आप वाकी तरीको को आज़मा सकते हो।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Truecaller App ओपन करें। अगर आपके पास ऐप नहीं है, तो आप Truecaller की वेबसाइट पर जाएं।

2. वेबसाइट पर स्क्रॉल करें और Search Number बार में उस मोबाइल नंबर को दर्ज करें जिसकी लोकेशन जाननी है। इसके बाद Google के विकल्प पर टैप करें।

3. फिर अपनी कोई भी Gmail ID से लॉगिन करें और Continue बटन पर क्लिक करें। कुछ सेकंड लोडिंग के बाद आपको रिजल्ट दिखाई देंगे।

4. यहां आपको उस नंबर का नाम, प्रोफ़ाइल फोटो (अगर उपलब्ध हो), ईमेल आईडी, Facebook या अन्य सोशल मीडिया लिंक और लगभग लोकेशन भी दिख सकती है।

इस तरह आप सिर्फ मोबाइल नंबर से पता कर सकते हैं कहां है वो व्यक्ति (कम से कम किस शहर या क्षेत्र में)।

 नोट: आप चाहें तो Truecaller के ऐप पर भी साइन अप करके यही प्रक्रिया दोहरा सकते हैं और ऐप के ज़रिए भी मोबाइल ट्रैकिंग की कोशिश कर सकते हैं। यह तरीका खासतौर पर तब उपयोगी होता है जब आप मोबाइल नंबर से लोकेशन जानना चाहते हैं लेकिन बिना पूछे।

📌 यह ट्रिक तब काम नहीं करती जब आप Live Mobile Location ढूंढना चाहें। उसके लिए नीचे दिए गए तरीके का उपयोग करें।

Find My Device से मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?

अगर आप मोबाइल ट्रैक लोकेशन IMEI नंबर या Gmail लॉगिन से ट्रेस करना चाहते हैं, तो Google Find My Device एक प्रामाणिक और रीयल-टाइम तरीका है। यह तरीका खासतौर पर तब उपयोगी है जब:

  • आपको उस डिवाइस का Gmail ID और पासवर्ड पता है।
  • फोन में इंटरनेट और लोकेशन सर्विस ऑन है।

Live Mobile Location पता करने के स्टेप्स:

1. सबसे पहले Find My Device की वेबसाइट पर जाएं।

2. अब Sign In पर क्लिक करें और उस Gmail ID से लॉगिन करें जो उस फ़ोन में लॉग इन है।

3. फिर पासवर्ड डालकर Next पर टैप करें और लॉगिन प्रक्रिया पूरी करें।

4. कुछ सेकंड में गूगल आपके डिवाइस को ट्रेस करेगा और उसकी लाइव लोकेशन मैप पर दिखा देगा।

यह तरीका बेहद भरोसेमंद है और अधिकतर Android डिवाइस में पहले से एक्टिवेट होता है। लेकिन ध्यान रखें:

  • यदि मोबाइल में इंटरनेट नहीं है, तो केवल उसकी लास्ट लोकेशन ही दिखेगी।
  • अगर मोबाइल स्विच ऑफ है, तब भी आपको सिर्फ अंतिम बार की जानकारी मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर लोकेशन कैसे भेजें?

Google Map से मोबाइल नंबर की Live Location कैसे पता करें?

अगर आप सिर्फ नंबर से पता करें कहां है अभी, तो Google Maps का लोकेशन शेयरिंग फीचर आपकी मदद कर सकता है। इससे आप रीयल टाइम में किसी व्यक्ति की Live Mobile Location ट्रैक कर सकते हैं — बशर्ते सामने वाला खुद लोकेशन शेयर करे।

यह तरीका उन यूज़र्स के लिए ज्यादा कारगर है जो एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे से लाइव लोकेशन की अनुमति ले सकते हैं।

स्टेप-बाय-स्टेप तरीका:

1. सबसे पहले उस व्यक्ति के मोबाइल में Google Maps App खोलें जिसकी लोकेशन जाननी है।

2. अब ऊपर दाईं ओर दिए गए Profile आइकन पर टैप करें और नीचे स्क्रॉल करके Location Sharing ऑप्शन पर जाएं।

3. यहां “Share Location” पर क्लिक करें, फिर टाइम सेट करें कि कितनी देर तक लोकेशन शेयर करनी है। इसके बाद व्हाट्सएप या किसी और ऐप जैसे Gmail, मैसेज, या टेलीग्राम के जरिए लोकेशन भेजें।

4. अब रिसीवर लिंक पर क्लिक करके उस व्यक्ति की Live Location Map पर देख सकता है।

नोट: आप चाहें तो डायरेक्ट जीमेल, मैसेज, टेलीग्राम के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। साथ ही अगर आप लिमिटेड टाइम के लिए लोकेशन शेयर करते हैं तो आपको STOP बटन दिखेगा। जिसपर क्लिक करके आप लोकेशन बंद कर सकते हैं।

सोशल मीडिया से मोबाइल नंबर की लोकेशन पता करें ऑनलाइन

अगर आपके पास किसी मोबाइल नंबर के मालिक का नाम है, तो आप सोशल मीडिया की मदद से भी उसकी लोकेशन का अनुमान लगा सकते हैं। पहले Truecaller से व्यक्ति का नाम जानें, फिर फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर उस नाम को खोजें।

ऐसे करें सर्च मोबाइल नंबर की लोकेशन:

1. किसी भी सोशल मीडिया ऐप जैसे Facebook, Instagram, या LinkedIn को खोलें।

2. अब सर्च बॉक्स में Truecaller से प्राप्त नाम दर्ज करें और सर्च करें।

3. प्रोफाइल फ़ोटो (DP) मिलान करके सही प्रोफ़ाइल चुनें और खोलें।

4. अब नीचे स्क्रॉल करें — यदि व्यक्ति ने अपने City या Place Lived जैसी जानकारी प्रोफ़ाइल में डाली है, तो आपको उसकी लोकेशन मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: Call Details Kaise Nikale?

Number Locator वेबसाइट से मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें?

यदि आप फास्ट और सिंपल तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप किसी भरोसेमंद Mobile Number Locator Website का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. किसी विश्वसनीय Number Locator Website पर जाएं (जैसे mobilenumbertracker.com या similar trusted साइट्स)।

2. अब वहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Track Now पर क्लिक करें।

3. कुछ ही सेकंड में वेबसाइट आपको उस नंबर की अनुमानित लोकेशन, राज्य, और नेटवर्क प्रोवाइडर की जानकारी दे देगी।

हालांकि ये वेबसाइटें Live Location नहीं दिखातीं, पर ये जानकारी उपयोगी हो सकती है यदि आप मोबाइल नंबर की सही लोकेशन Online ढूंढना चाहते हैं।

मोबाइल ट्रैकिंग ऐप्स से Location Trace Mobile Number

आप Google Play Store से कुछ विश्वसनीय Mobile Location Tracker Apps भी डाउनलोड कर सकते हैं जिनसे किसी भी नंबर की लोकेशन कुछ ही स्टेप्स में पाई जा सकती है।

1. Play Store से Mobile Location Tracker या Phone Number Tracker ऐप डाउनलोड करें।

2. ऐप ओपन करें और “Start” पर टैप करें।  फिर “Search by Phone Number” ऑप्शन चुनें और उस नंबर को दर्ज करें जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं।

3. कुछ ही पलों में आपको स्क्रीन पर उस नंबर की लोकेशन दिखेगी।

ध्यान रखें: ये ऐप्स लोकेशन का एक अनुमान देती हैं और पूरी तरह सटीक नहीं हो सकतीं, लेकिन शुरुआती जानकारी के लिए उपयोगी हो सकती हैं।

Leave a Comment