मोबाइल से ऑनलाइन शादी का कार्ड कैसे बनाएं? (फ्री में)

आज के डिजिटल युग में अब शादी के कार्ड छपवाने के झंझट से छुटकारा पाया जा सकता है। अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है, तो आप उसकी मदद से घर बैठे ऑनलाइन वेडिंग कार्ड (Wedding Card Online) बना सकते हैं — वो भी बिल्कुल मुफ्त (Free Invitation Card Maker)।

अब किसी लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत नहीं, क्योंकि मोबाइल पर मौजूद कुछ शानदार ऐप्स और वेबसाइट्स के ज़रिए आप मिनटों में खूबसूरत डिज़ाइन वाला डिजिटल वेडिंग इनविटेशन कार्ड (Digital Shaadi Card) तैयार कर सकते हैं। इस लेख में हम बताएंगे कि आप Canva ऐप और अन्य फ्री टूल्स की मदद से मोबाइल से शादी का कार्ड कैसे बनाएं, वो भी PDF या वीडियो फॉर्मेट में।

मोबाइल से वेडिंग कार्ड कैसे बनाएं? (Canva ऐप से)

1. Google Play Store या App Store से Canva – Photo & Video Editor ऐप इंस्टॉल करें।

Download Canva App

2. ऐप खोलने के बाद “Continue With Google” पर टैप करें और अपने Gmail अकाउंट से साइन इन करें।

3. होम स्क्रीन पर ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में “Wedding Card” टाइप करें और एंटर करें।

4. सैकड़ों फ्री वेडिंग कार्ड डिज़ाइनों में से जो भी टेम्पलेट आपको पसंद आए, उस पर क्लिक करें।

ध्यान दें: जिन टेम्पलेट्स पर गोल्डन क्राउन का निशान है, वे Pro सब्सक्रिप्शन के अंतर्गत आते हैं। ऐसे टेम्पलेट्स को इस्तेमाल करने के लिए Canva Pro की जरूरत होगी।

5. टेम्पलेट में जो भी नाम पहले से हैं, उन पर टैप करें और अपने अनुसार दूल्हा और दुल्हन के नाम भरें।

6.”Date” वाले टेक्स्ट पर टैप करें और अपनी शादी की सही तारीख डालें।

7. कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए Download आइकन पर टैप करें

8. फाइल फॉर्मेट में जाकर JPG सेलेक्ट करें। अगर आप वीडियो कार्ड बनाना चाहते हैं तो MP4 Video भी चुन सकते हैं।

9. अब “Download” पर टैप करें। कुछ ही सेकंड में आपका डिजिटल शादी कार्ड मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगा।

नोट: यह प्रक्रिया इंटरनेट पर आधारित है, इसलिए आपका मोबाइल डेटा ऑन होना जरूरी है।

अब आप इस कार्ड को WhatsApp, Facebook या Instagram जैसे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: फोटो एडिट कैसे करें?

मोबाइल से शादी का वीडियो कार्ड कैसे बनाएं?

अगर आप केवल फोटो कार्ड नहीं, बल्कि म्यूज़िक और एनिमेशन के साथ शादी का वीडियो इनविटेशन कार्ड बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप “Wedding Invitation Video Maker” ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. Google Play Store से Wedding Video Invitation Maker ऐप इंस्टॉल करें।

2. ऐप खोलें और “Photo With Text” ऑप्शन में से कोई भी आकर्षक टेम्पलेट सेलेक्ट करें।

3. “Image” आइकॉन पर टैप करके गैलरी से फोटो अपलोड करें।

4. परंतु हम यहां पर Default पिक्चर रहने दे रहे हैं! आप अपनें हिसाब से कोई भी फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं।

5. “Text” आइकन पर टैप करके दूल्हा-दुल्हन का नाम, शादी की तारीख और स्थान लिखें।

6. बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ें “Music” आइकन पर टैप करके अपनी पसंद का गाना या संगीत जोड़ सकते हैं।

7. अब “Save” पर टैप करें और आपका शादी का वीडियो कार्ड तैयार हो जाएगा।

सेव किए गए वीडियो को अब आप WhatsApp, Facebook या Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं।

यह भी पढ़े: वीडियो एडिट कैसे करें?

अगर आपको यह ऐप पसंद नहीं अता है, तो आप नीचे बताये हुए किसी भी दूसरे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो।

मोबाइल में शादी का कार्ड बनाने के लिए बेस्ट फ्री ऐप्स (2025)

अगर आप सोच रहे हैं कि “मोबाइल से शादी का कार्ड बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?” तो आपके लिए यहां कुछ बेहतरीन और फ्री इनविटेशन कार्ड मेकर ऐप्स की लिस्ट तैयार की गई है। ये ऐप्स न केवल वेडिंग कार्ड बल्कि बर्थडे, बेबी शावर और अन्य फंक्शन के लिए भी कार्ड बनाने में मदद करते हैं।

1. Invitation Card Maker & Design

1000+ फ्री टेम्पलेट्स और बैकग्राउंड्स

यह ऐप खास उन लोगों के लिए है जो शादी का कार्ड (Shaadi Ka Card) खुद से बनाना चाहते हैं। इसमें आपको मिलते हैं:

  • 1000+ फ्री वेडिंग टेम्पलेट्स
  • 1000 से अधिक HD बैकग्राउंड्स
  • 300+ आकर्षक स्टीकर्स
  • टेक्स्ट एडिटिंग और फॉन्ट कस्टमाइज़ेशन

इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह यूज़र फ्रेंडली इंटरफ़ेस के साथ आता है, जिससे आप मिनटों में शानदार इनविटेशन कार्ड बना सकते हैं।

डाउनलोड करें

2. Wedding Invitation Card Maker

Customizable Templates और सुंदर डिज़ाइन

यह ऐप विशेष रूप से डिजिटल शादी के कार्ड (Digital Wedding Invitation) बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके मुख्य फीचर्स हैं:

  • प्री-बिल्ट प्रीमियम और फ्री टेम्पलेट्स
  • विभिन्न फॉन्ट विकल्प
  • फ़ोटो जोड़ने का विकल्प
  • बैकग्राउंड म्यूज़िक डालने की सुविधा

अगर आप कुछ प्रोफेशनल और कस्टमाइज्ड वेडिंग कार्ड चाहते हैं, तो यह ऐप ज़रूर आज़माएं।

डाउनलोड करें

3. Invitation Maker: Card Creator

All-In-One कार्ड मेकिंग ऐप

यह एक मल्टीपरपज़ इनविटेशन कार्ड ऐप है, जो न केवल शादी के लिए, बल्कि बर्थडे, बेबी शावर, एनिवर्सरी आदि के लिए भी कार्ड बनाने की सुविधा देता है।

  • Baby Shower और Birthday कार्ड्स
  • Easy-to-edit टेम्पलेट्स
  • कार्ड को डायरेक्ट WhatsApp, Instagram पर शेयर करें
  • प्रीमियम फीचर्स भी फ्री में उपलब्ध

यह ऐप उन लोगों के लिए एकदम सही है जो हर अवसर के लिए डिजिटल कार्ड बनाना चाहते हैं।

डाउनलोड करें

यह भी पढ़ें:

Leave a Comment