अगर मोबाइल हैंग कर रहा है तो उसको कैसे ठीक करें? (10 तरीक़े)

क्या आपका स्मार्टफोन बार-बार फ्रीज हो जाता है या जल्दी गर्म होने लगता है? दरअसल, कई ऐप्स को एक साथ चलाना, स्टोरेज भर जाना, या पुराना सॉफ्टवेयर होना — ये सभी मोबाइल हैंग और ओवरहीटिंग के प्रमुख कारण हो सकते हैं।

ऐसे में घबराएं नहीं, क्योंकि हम आपको बताएंगे ऐसे आसान स्टेप्स जिनसे आप अपने फोन की परफॉर्मेंस को फिर से तेज़ बना सकते हैं।

🔍 साथ ही जानें: मोबाइल का बैकअप कैसे लें? ताकि डेटा खोने का खतरा न हो।

मोबाइल हैंग की समस्या को दूर करने के 10 आसान उपाय

अगर आपका फोन बार-बार फ्रीज़ हो रहा है या टच स्क्रीन काम नहीं कर रही है, तो नीचे दिए गए उपायों को फॉलो करें:

1: मोबाइल को रीस्टार्ट करें – सबसे आसान और असरदार तरीका

जब फोन स्लो या हैंग होने लगे, तो सबसे पहले मोबाइल ठीक करने का तरीका है कि उसे एक बार रीस्टार्ट किया जाए। इससे डिवाइस की टेम्पररी मेमोरी क्लियर हो जाती है और परफॉर्मेंस में सुधार आता है।

कैसे करें:

  • पावर बटन को कुछ सेकेंड तक दबाएं।
  • स्क्रीन पर आने वाले ऑप्शन में से Restart या Reboot चुनें।
  • फोन ऑटोमेटिक रीस्टार्ट होकर फिर से तेज़ी से काम करने लगेगा।

2: कैश डेटा क्लियर करें – स्टोरेज को खाली करें

फोन की स्पीड कम होने और मोबाइल हैंग होने का कारण ज़्यादातर मामलों में फुल स्टोरेज होता है। खासकर जब आप बहुत सारे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो उनमें Cache Data जमा हो जाता है जो फोन को धीमा बना सकता है।

कैसे करें Cache Clear:

  • Settings > Apps > See All Apps में जाएं।

  • उस ऐप को चुनें जिसका Cache क्लियर करना है।

  • फिर Storage & Cache में जाकर Clear Cache पर टैप करें।

ऐसे सभी भारी ऐप्स (जैसे कि Facebook, Instagram, या गेम्स) के कैश को क्लियर करें, ताकि फोन की स्टोरेज खाली हो और परफॉर्मेंस में सुधार आए।

3: फोन को लेटेस्ट वर्ज़न पर अपडेट करें – सॉफ्टवेयर अपडेट है ज़रूरी

मोबाइल हैंग ऐप और टच लैग की समस्या अक्सर पुराने सॉफ़्टवेयर की वजह से भी हो सकती है। कंपनियां समय-समय पर System Update देती हैं जो फोन को नई फीचर्स और बेहतर सिक्योरिटी के साथ अपग्रेड करती हैं।

अपडेट करने के स्टेप्स:

  • Settings > System Update (या सर्च बॉक्स में “System Update” टाइप करें)
  • अगर नया अपडेट उपलब्ध है, तो Download & Install पर टैप करें।
  • डाउनलोड होने के बाद Reboot करें और अपडेट इंस्टॉल हो जाएगा।

⚠️ अगर “This system is already the latest version” दिखे, तो समझिए आपका फोन पहले से अपडेटेड है।यह भी पढ़ें: कोई भी फ़ोन अपडेट कैसे करें?

4: एक साथ बहुत सारे ऐप्स ओपन न करें

आप अपने मोबाइल में एक साथ कई एप्लीकेशन चलाते हैं, तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। खासतौर पर तब जब आपके मोबाइल का रैम एवं स्टोरेज कम हो। यदि आप ऐसा करते हैं, तो रैम पर ज्यादा लोड आता है, जिससे मोबाइल की परफॉर्मेंस पर प्रभाव पड़ता है।

इसलिए एक समय पर आपको एक या दो एप्लीकेशन ही मोबाइल में चलानी चाहिए। ऐसा करने से मोबाइल की मेमोरी मैनेजमेंट ठीक रहती है और मोबाइल हैंग नहीं करता है।

5: ऐप्स को नियमित रूप से अपडेट करें

पुराने और अपडेट न किए गए ऐप्स कई बार फोन हैंग की बड़ी वजह बनते हैं। इनसे ऐप कंपैटिबिलिटी की समस्या होती है, जिससे न सिर्फ ऐप बल्कि फोन भी स्लो हो जाता है।

ऐसे करें ऐप्स अपडेट:

  • Play Store खोलें
  • राइट साइड प्रोफाइल आइकन पर टैप करें
  • Manage apps & device > Update All पर क्लिक करें

अब आपके फ़ोन के सारे ऐप्स अपडेट हो जायिंगे।

यह भी पढ़ें: ऐप्स अपडेट कैसे करें?

6: गैरज़रूरी ऐप्स को हटाएं – बेवजह का लोड कम करें

फोन में अनचाहे या कभी इस्तेमाल न होने वाले ऐप्स न सिर्फ स्टोरेज लेते हैं बल्कि बैकग्राउंड में चलकर RAM भी कंज्यूम करते हैं।

मोबाइल ठीक करने का तरीका है कि आप बेकार के ऐप्स को तुरंत अनइंस्टॉल करें।

कैसे करें:

  • Settings > Apps में जाएं
  • उपयोग में न आने वाले ऐप्स चुनें और Uninstall करें

7: बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद करें

बैकग्राउंड में चलते ऐप्स RAM और प्रोसेसर पर असर डालते हैं, जिससे फोन स्लो और हैंग होने लगता है।

ऐसे बंद करें Running Apps:

  • Recent Apps बटन दबाएं
  • सभी खुले ऐप्स को Swipe करके क्लोज करें या Clear All पर टैप करें

8: एनीमेशन को डिसेबल करें

फोन की इंटरफेस स्मूद दिखाने के लिए एनिमेशन का उपयोग होता है, लेकिन ज़्यादा एनिमेशन RAM और बैटरी पर लोड डालते हैं। इससे फोन हैंग करना शुरू कर सकता है।

  • सबसे पहले फोन सेटिंग में जाएं। अब उसके बाद सर्च बॉक्स पर टैप करें।
  • फिर यहां Remove Animation सर्च करके उसपर जाएं।

  • अब यहां Remove Animation के Toggle को इनेबल करें।

9: स्टोरेज स्पेस को फ्री करें

अगर फोन की इंटरनल स्टोरेज 60% से ज्यादा भरी हुई है, तो हैंग की समस्या आना आम है। इसीलिए स्टोरेज को समय-समय पर खाली करना जरूरी है।

  • सबसे पहले Setting में जाएं। और फिर अब RAM & Storage Space में जाएं।
  • उसके बाद Manage Storage पर क्लिक करें।

  • अब फोन ऑटोमेटिक ही कुछ बड़ी Files को यहाँ दिखा देगा।
  • अब इसमें से आपको सारी फ़ालतू की फ़ाइल्स को सेलेक्ट करना है और Free Up पर क्लिक करना है।

जिसके बाद काफी ज्यादा स्टोरेज खाली होगी। साथ ही फोन हैंग करना भी बंद कर देगा।

10: अपने मोबाइल को रीसेट करें

अगर आपने ऊपर बताए गए सारे उपाय आज़मा लिए हैं और फिर भी फोन बार-बार हैंग हो रहा है, तो एक बार मोबाइल को फैक्ट्री रीसेट करना एक प्रभावी विकल्प है।

मोबाइल रीसेट करने से आपके फ़ोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा, इसलिए रीसेट करने से पहले अपने फ़ोन का बैकअप ज़रूर ले लें। बैकअप लेने के लिए आप मोबाइल का बैकअप कैसे लें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

  • सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं।
  • इसके बाद System पर क्लिक करें। फिर अब Reset Option पर क्लिक करें।
  • फिर अब Reset all data पर क्लिक करें। उसके बाद Erase all data पर क्लिक करें।

  • अब अपना फोन पासवर्ड (PIN, पैटर्न) इत्यादि दर्ज करें और Reset पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका फोन Reset हो जाएगा।

फ़ोन रीसेट करने की पूरी प्रोसेस जानने के लिये आप मोबाइल को फैक्ट्री रीसेट कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

अगर आप ऊपर बताये गये टिप्स को अच्छे से फॉलो करते हो तो आपके फ़ोन हैंग करने की दिक़्क़त 101% ठीक हो जाएगी। अगर फिर भी नहीं होती है, तो इसका मतलब है कि आपका फ़ोन अब बहुत ज़्यादा पुराना हो गया है या फिर उसमे रैम काफ़ी कम है, तो एसे में आपको एक नया फ़ोन ले लेना चाहिए।

संबंधित प्रश्न

मोबाइल हैंग और गर्म क्यों होता है?

जब आप एक साथ कई ऐप्स ओपन करते हैं या लंबे समय तक गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं, तो फोन के प्रोसेसर और RAM पर ज़्यादा लोड पड़ता है। यही मोबाइल हैंग और गर्म होने का कारण बनता है। इसके अलावा, पुराना सॉफ़्टवेयर, खराब बैटरी हेल्थ, या कोई बैकग्राउंड में चल रहा मोबाइल हैंग ऐप भी इस समस्या को बढ़ा सकता है।

मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें?

मोबाइल अगर गर्म हो रहा है तो ऐसे में सभी Recent Apps को तुरंत हटाएं। और अपने Data कनेक्शन को भी ऑफ कर दें। इसके एलवा आप अपने फोन को Restart भी कर सकते हैं।

ऐसा कौन सा ऐप है जिससे फोन हैंग नहीं होता?

वैसे तो कोई ऐसा पर्टिकुलर ऐप नहीं है जिससे फ़ोन हैंग ना हो। परंतु आप फिर भी Lite एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। उदहारण के लिए आप Fb Lite, Instagram Lite और अन्य Lite वर्जन को इस्तेमाल करें।

ऐसा कौन सा मोबाइल है जो हैंग नहीं करता है?

जितने भी प्रीमियम Smartphone जैसे iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, Samsung Galaxy S24 Ultra इत्यादि है वो हैंग नहीं करते हैं। क्योंकि इनके अंदर बढ़िया प्रोसेसर तथा बढ़िया Heat Management होती है।

 

Leave a Comment