इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें? [2025 की आसान गाइड]

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करना आज के समय में जरूरी हो गया है, खासकर जब आप अपनी पोस्ट, रील और प्रोफाइल को अनजान लोगों से छुपाना चाहते हैं। इस गाइड में आप जानेंगे कि इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें, चाहे मोबाइल हो या लैपटॉप। अगर आप जानना चाहते हैं WhatsApp पर चैट कैसे करें या Instagram अकाउंट वेरीफाई कैसे करें, वो भी जानिए।

मोबाइल ऐप से इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें?

1. अपने मोबाइल में Instagram ऐप ओपन करें। अगर आपने लॉगिन नहीं किया है, तो पहले लॉगिन करें।

2. नीचे दाहिनी ओर स्थित प्रोफाइल आइकन पर टैप करें, जिससे आप अपनी प्रोफाइल पर पहुंच जाएंगे।

3. अब ऊपर दाईं ओर दिख रही तीन हॉरिजॉन्टल लाइन (≡) पर टैप करें।

4. स्क्रॉल करें और Settings → Privacy → Account Privacy पर क्लिक करें।

5. यहाँ आपको Private Account का विकल्प दिखाई देगा। इसे स्क्रॉल करके इनेबल करें।

6. अब स्क्रीन पर एक पॉप-अप आएगा, जिसमें आपसे कन्फर्मेशन मांगी जाएगी। इसमें “Switch to Private” पर टैप करें।

अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट हो चुका है।

अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट हो गया है। अब केवल वही लोग आपकी पोस्ट देख सकते हैं, जिनकी Follow Request आप एक्सेप्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें: Instagram Hide कैसे करें?

लैपटॉप या कंप्यूटर से इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें?

1. अपने किसी भी ब्राउज़र में Instagram की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।

2. अपना Username और Password डालें और Login पर क्लिक करें।

3. अब दाईं ओर दिए गए Profile आइकन पर क्लिक करके अपने अकाउंट में जाएं।

4. यहां से Settings → Privacy and Security में जाएं। अब आप “Private Account” का विकल्प देखेंगे। इसे टिक करें या ऑन करें, फिर “Switch to Private” पर क्लिक करें।

अब आपका Instagram Account Private हो चुका है।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाएं?

इंस्टाग्राम पर बिज़नेस अकाउंट को प्राइवेट कैसे करें?

नोट: Instagram पर सीधे तौर पर किसी बिज़नेस या प्रोफेशनल अकाउंट को प्राइवेट नहीं किया जा सकता। यदि आप चाहते हैं कि आपकी प्रोफाइल सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही दिखे, तो पहले आपको अपना अकाउंट Personal Account में कन्वर्ट करना होगा।

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ऐप ओपन करें।

2. नीचे दाएं कोने में दिए गए Profile आइकन पर क्लिक करें। अब ऊपर दाईं ओर मौजूद ≡ (Three Lines) पर टैप करें।

3. “Creator tools and controls” विकल्प पर क्लिक करें। अब यहां पर आपको “Switch account type” का विकल्प दिखेगा — इस पर टैप करें।

4. अब “Switch to Personal Account” पर क्लिक करें। एक कन्फर्मेशन पॉप-अप आएगा — फिर से “Switch to Personal Account” चुनें।

5. जब अकाउंट Personal हो जाए, तो फिर से Settings → Privacy → Account Privacy में जाएं। यहां “Private Account” को ऑन करें और “Switch to Private” पर टैप करें।

इस तरह आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हो। अपने अकाउंट को वापस पब्लिक करने के लिए आपको इन्ही स्टेप्स को फॉलो करना है और प्राइवेट अकाउंट के सामने बने टॉगल को ऑफ कर देना है।

यह भी पढ़ें: App Hide कैसे करें?

इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने के फायदे

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने से आपको कई फायदे मिलते हैं, जैसे:

  • सिक्योरिटी बढ़ती है: कोई भी अनजान यूज़र आपकी पोस्ट्स, रील्स या प्रोफाइल नहीं देख सकता।
  • फॉलोअर्स लिमिटेड होते हैं: सिर्फ वही लोग आपकी पोस्ट देख पाते हैं जिन्हें आपने एक्सेप्ट किया हो।
  • निजता बनी रहती है: आपकी फॉलोअर्स लिस्ट, Following और पर्सनल डिटेल्स सिर्फ फॉलो किए गए यूज़र्स को ही दिखती हैं।
  • फेक अकाउंट से बचाव: आपकी तस्वीरों और कंटेंट का गलत इस्तेमाल होने की संभावना कम हो जाती है।

संबंधित प्रश्न 

बिना अकाउंट प्राइवेट किए अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे छुपाएं?

 नहीं। पब्लिक या बिजनेस अकाउंट में आपके फॉलोअर्स सभी को दिखते हैं। केवल अकाउंट प्राइवेट करने पर ही यह लिमिटेड होता है। हालांकि आप किसी विशेष यूज़र को ब्लॉक कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट प्राइवेट कैसे करे?

इंस्टाग्राम पोस्ट को प्राइवेट करने का कोई सीधा तरीका नहीं है, लेकिन आप उस पोस्ट को Archive कर सकते हैं या सिर्फ Close Friends के साथ शेयर कर सकते हैं। इससे वो पोस्ट सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही दिखेगी।

Leave a Comment