Instagram Account Delete Kaise Kare? (हमेशा के लिए)

अगर आप अपने Instagram Account Delete करना चाहते हैं, तो यह गाइड आपके लिए पूरी तरह मददगार साबित होगी। चाहे आपका उद्देश्य Instagram ID, पेज या प्रोफ़ाइल को हमेशा के लिए हटाना हो, इस लेख में आपको पूरी स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया मिलेगी।

इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने पर आपका सारा डाटा – पोस्ट, फोटो, वीडियो और रील्स हमेशा के लिए मिटा दिए जाते हैं। अगर आप कुछ समय के लिए अकाउंट छुपाना चाहते हैं तो Instagram Deactivate का विकल्प भी मौजूद है। जानिए डिलीट और डिएक्टिवेट करने का फर्क, और कैसे रिकवरी संभव है।

Instagram Account Delete Kaise Kare? (Instagram App से)

नोट: अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपका पासवर्ड ज़रूरी है। यदि पासवर्ड भूल गए हो, तो “Instagram ka password kaise pata kare” लेख पढ़ें।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर Instagram ऐप खोलें और दाईं ओर नीचे स्थित प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें।

2. प्रोफाइल में ऊपर कोने में दिख रही तीन लाइन वाले मेनू पर टैप करें।

3. पॉप-अप में से Settings and privacy चुनें और फिर ऊपर की दिशा में दिख रहा Accounts Center टैब खोलें।

4. अब Personal details में जाएँ, फिर Account ownership and control पर टैप करें।

5. इसके बाद Deactivation or Deletion आप्शन चुनें, तथा उस Instagram अकाउंट को सेलेक्ट करें जिसे हटाना है।

6. यहां दिखाई दे रहे दो विकल्पों में से दूसरे वाले यानी Delete Account को चुनें और Continue पर टैप करें।

7. कारण चुनें कि आप अकाउंट क्यों हटाना चाहते हो और Continue टैप करें।

नोट: अगर आप चाहते हैं कि अकाउंट अस्थायी रूप से बंद हो जाए, तो आप पहला विकल्प Deactivate Account चुन सकते हैं। इससे अकाउंट रुकेगा लेकिन आप जब चाहे वापसी कर सकते हैं।

8. अब अपना अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करें और फिर Continue पर टैप करें।

9. अंत में Confirm Permanent Account Deletion स्क्रीन पर Delete Account चुनीं।

नोट: यदि पासवर्ड याद नहीं है, तो “Forgot Password” द्वारा नया पासवर्ड बनाएँ।

एक बार पूरा हो जाने के बाद, ऐप आपको ऑटोमैटिक रूप से लॉग आउट कर देगा। आपकी डिलीशन रिक्वेस्ट दर्ज हो चुकी है। Instagram इसे 30 दिनों की अवधि के बाद स्थायी रूप से हटा देगा। पर यदि आप इन 30 दिनों में लॉगिन करते हैं, तो आपका अकाउंट रिस्टोर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें?

कंप्यूटर या लैपटॉप से Instagram अकाउंट हमेशा के लिए कैसे हटाएं?

1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर ब्राउज़र खोलें और instagram.com वेबसाइट पर जाएं। फिर अपना अकाउंट लॉगिन करें।

2. लॉगिन करने के बाद बाईं ओर दिए गए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें, फिर वहाँ से Settings विकल्प पर जाएं।

3. अब जो पॉपअप खुलकर आएगा, उसमें Settings and privacy सिलेक्ट करें और इसके बाद Account Center विकल्प पर क्लिक करें।

4. यहां पर Personal details पर टैप करें, फिर Account ownership and control का चयन करें।

5. अगले पेज पर Deactivation or deletion विकल्प पर क्लिक करें।

6. अब उस इंस्टाग्राम अकाउंट को चुनें जिसे आप हटाना चाहते हैं। फिर Delete Account विकल्प सिलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।

7. इसके बाद, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने के लिए पासवर्ड भरें और आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक करें।

8. अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको बताना होगा कि आप अकाउंट क्यों डिलीट कर रहे हैं। कारण चुनें और Continue दबाएं।

9. अंत में, Delete Account बटन पर क्लिक करें। यहां एक तारीख दिखाई जाएगी जिसके पहले आप चाहें तो अपनी डिलीट रिक्वेस्ट को कैंसिल कर सकते हैं।

इस निर्धारित तारीख के बाद आपका इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल हमेशा के लिए हटा दी जाएगी और फिर उसे वापस एक्सेस नहीं किया जा सकेगा। उम्मीद है कि अब आप कंप्यूटर से इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया को अच्छे से समझ गए होंगे। फिर भी अगर कोई दिक्कत हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें।

यह भी पढ़ें: Instagram Hide कैसे करें?

संबंधित प्रश्न

बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?

किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को बिना पासवर्ड के हटाना संभव नहीं है। यदि पासवर्ड भूल गए हैं तो Forgot Password विकल्प से नया पासवर्ड बनाएं और फिर डिलीट की प्रक्रिया पूरी करें।

इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?

Instagram अकाउंट डिलीट करने के बाद 30 दिनों की अवधि होती है। इस दौरान आपका अकाउंट अस्थायी रूप से बंद रहता है और इसके बाद स्थायी रूप से हटा दिया जाता है।

डिलीट हुए इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे रिकवर करें?

यदि आपने अकाउंट डिलीट करने के 30 दिन पूरे नहीं किए हैं, तो अपने पुराने यूज़रनेम और पासवर्ड से लॉगिन करके अकाउंट को फिर से ऐक्सेस कर सकते हैं। 30 दिन के बाद रिकवरी संभव नहीं होती।

इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने से क्या होता है?

डिलीट के 30 दिनों बाद आपका डेटा जैसे फोटो, रील्स, पोस्ट्स और अन्य सभी सामग्री स्थायी रूप से मिटा दी जाती है और उसे दोबारा नहीं पाया जा सकता।

इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट और डिएक्टीवेट करने में क्या अंतर है?

डिएक्टिवेट करने पर आप जब चाहें दोबारा लॉगिन करके अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि डिलीट करने के बाद अकाउंट हमेशा के लिए हट जाता है। दोनों ही स्थितियों में आपकी प्रोफ़ाइल अन्य यूज़र्स को नहीं दिखती।

Leave a Comment