फ्री में इंटरनेट कैसे चलाएं किसी भी सिम में (6 वर्किंग तरीके)

आज के समय में इंटरनेट हर किसी की जरूरत बन चुका है, लेकिन बढ़ते रिचार्ज प्राइस के कारण फ्री में इंटरनेट चलाना हर यूजर की चाहत होती है। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान ट्रिक्स और ऐप्स के जरिए आप बिना किसी खर्च के इंटरनेट चला सकते हैं। इस पोस्ट में जानेंगे कि आप Jio, Airtel, VI या BSNL में कैसे फ्री डेटा पा सकते हैं — जैसे कि पब्लिक Wi-Fi, मोबाइल डेटा ऑफर, डाटा लोन, हॉटस्पॉट, और रिवॉर्ड ऐप्स के ज़रिए। यह जानकारी न केवल पैसे बचाने में मदद करेगी बल्कि इंटरनेट की ज़रूरतों को भी पूरा करेगी।

यह भी पढ़ें: Instagram पर लॉक कैसे लगाएं?
बाहरी लिंक: Free Wi-Fi Hotspot Near Me – WiFi Map App

फ्री में इंटरनेट चलाने के 6 तरीक़े

फ्री इंटरनेट पाने के लिए आप सार्वजनिक Wi‑Fi का सहारा ले सकते हैं। इसके अलावा कुछ तृतीय-पक्ष ऐप्स भी हैं जो डेटा उपहार स्वरूप देती हैं। नीचे इन्हीं तरीकों को विस्तार से समझाया गया है।

1. पब्लिक वाई-फाई से फ्री इंटरनेट चलाये

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अक्सर मुफ्त Wi‑Fi उपलब्ध होती है। इसी तरह मॉल, थिएटर, कॉलेज, मेट्रो स्टेशन आदि जगहों पर भी आप कनेक्ट होकर डाउनलोड-अपडेट या ब्राउज़िंग कर सकते हैं।

अपने आसपास उपलब्ध मुफ्त Wi‑Fi का पता लगाने के लिए WiFi Map जैसे ऐप की मदद ले सकते हैं।

नोट: किसी सार्वजनिक नेटवर्क पर लॉगिन करने से पहले VPN जरूर ऑन करें और बैंकिंग जैसे निजी कार्य से बचें।

अपने आस-पास फ्री पब्लिक वाईफाई कैसे ढूंढे?

1. Play Store से WiFi Map इंस्टॉल करें।

2. ऐप खोलें, “Next” टैप करें और सभी परमिशन दें।

3. अगर विज्ञापन आए तो कट (Cut) करें।

4. सर्च बार में अपनी लोकेशन खोजें या ऐप द्वारा सुझाई गई जगह चुनें।

5. आस-पास उपलब्ध Wi‑Fi लिस्ट देखें।

6. किसी नेटवर्क पर टैप करें और “HOW TO CONNECT” चुनें।

7. COPY दबाकर पासवर्ड कॉपी करें, फिर Settings में जाएँ और पासवर्ड पेस्ट करें।

8. Connect दबाएं और मुफ्त इंटरनेट शुरू हो जाएगा।

इस तरह से आप पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल कर पाओगे और फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट यूज कर सकते हो। अगर आपके आस पास कोई पब्लिक वाईफ़ाई नहीं है तो वाक़ी तरीको से आप फ्री इंटरनेट चला सकते हो।

यह भी पढ़ें: फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

2. मोबाइल डाटा ऑफर से फ्री इंटरनेट चलाये

टेलीकॉम कंपनियां समय-समय पर 1GB से 75GB तक डेटा मुफ्त देती हैं — पर ये सीमित समय के लिए होता है। जल्दी प्रयास करें।

एयरटेल में फ्री इंटरनेट\

Airtel सिम यूजर्स के लिए एक आसान ट्रिक है:

  • अपने मोबाइल से 5999555 नंबर पर कॉल करें।
  • कॉल अपने-आप डिसकनेक्ट हो जाएगी।
  • कुछ देर में एक SMS मिलेगा जिसमें 6GB मुफ्त इंटरनेट एक्टिवेट होने की पुष्टि होगी।

पूरी पोस्ट पढ़ें: एयरटेल में फ्री डाटा कैसे पाएं?

जिओ में फ्री इंटरनेट

  • अपने फोन से 087*907# डायल करें।
  • कुछ सेकंड बाद प्रोसेसिंग शुरू होगी और आपको 1GB से लेकर 10GB तक फ्री डाटा मिल सकता है।

पूरी पोस्ट पढ़ें: जिओ में फ्री डाटा कैसे पाएं?

VI में फ्री इंटरनेट

  • Vodafone Idea (Vi) यूजर्स 121365 नंबर पर कॉल करें।
  • कॉल कटने के बाद एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें 10GB 4G डाटा फ्री में मिलने की सूचना होगी।

पूरी पोस्ट पढ़ें: VI में FREE DATA कैसे पाएं?

नोट: ऐसे ऑफर्स समय-समय पर बदलते रहते हैं। इसलिए इन्हें नियमित रूप से ट्राय करते रहना फायदेमंद हो सकता है।

3. डाटा लोन सर्विस से एक्स्ट्रा डाटा लेकर

अगर आपका इंटरनेट पैक अचानक समाप्त हो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं। लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को इमरजेंसी के लिए डेटा लोन की सुविधा देती हैं। नीचे प्रमुख कंपनियों के यूएसएसडी कोड दिए गए हैं जिनसे आप तुरंत डाटा ले सकते हैं:

एयरटेल में डाटा लोन

  • डायल करें *567*3#
  • इसके तुरंत बाद आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा और 1GB डाटा आपके खाते में जुड़ जाएगा।
  • यह डाटा अगले 24 घंटे के लिए वैध रहेगा।

जिओ में डाटा लोन

  • 52141 पर कॉल करें या *567*3# डायल करें।
  • इसके बाद 1GB डाटा मिल जाएगा जो कि 48 घंटे तक वैलिड रहता है।

वीआई में डाटा लोन

  • अपने Vi नंबर से 121249 पर कॉल करें।
  • कॉल के बाद 1GB फ्री इंटरनेट क्रेडिट मिलेगा जो कि अगले 24 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • अच्छी बात यह है कि इस डाटा को रिटर्न करने की आवश्यकता नहीं होती।

4. दोस्त के हॉटस्पॉट से फ्री इंटरनेट चलाये

जब आपके पास डाटा ना हो, तब आप अपने किसी मित्र या परिजन से उनका हॉटस्पॉट शेयर करने को कह सकते हैं। इसके ज़रिए आप बिना खर्च के इंटरनेट चला सकते हैं।

प्रक्रिया इस प्रकार है:

  1. अपने मोबाइल में Wi-Fi ऑन करें।
  2. फोन स्कैन करके आसपास उपलब्ध नेटवर्क्स दिखाएगा।
  3. जैसे ही आपके दोस्त का हॉटस्पॉट दिखे, उस पर टैप करें।
  4. यदि पासवर्ड मांगे तो अपने दोस्त से पूछें और डालकर Connect पर क्लिक करें।
  5. एक बार कनेक्शन हो जाने के बाद आप बिना किसी परेशानी के इंटरनेट यूज़ कर पाएंगे।

नोट: अगर आपको पासवर्ड नहीं मालूम, तो आप “WiFi पासवर्ड कैसे जानें?” जैसे ट्यूटोरियल से मदद ले सकते हैं।

5. एक सिम से दूसरी सिम में डाटा ट्रांसफर करके

यदि आपके पास दो सिम हैं और किसी एक में इंटरनेट उपलब्ध है, तो आप एक सिम से दूसरी सिम में डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि आजकल अधिकांश टेलीकॉम कंपनियां इस सुविधा को बंद कर चुकी हैं, लेकिन कुछ नेटवर्क में यह विकल्प अभी भी मौजूद है।

एयरटेल में डाटा ट्रांसफ़र कैसे करें?

  1. अपने फोन का डायलर खोलें।
  2. *312# या *141# डायल करें।
  3. जो मेनू खुले उसमें “Gifting & Sharing” का चयन करें।
  4. अब “Data Me2u” विकल्प चुनें।
  5. फिर प्राप्तकर्ता का एयरटेल नंबर डालें और जितना डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं वो दर्ज करें (अधिकतम 60MB)।
  6. अंत में 4 अंकों का PIN डालें — सामान्यतः यह 1234 होता है।

नोट: यह PIN आप *312# पर जाकर “PIN Management” के तहत बदल भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फ्री फायर में फ्री में डायमंड कैसे लें?

6. फ्री रिवॉर्ड ऐप्स से फ्री इंटरनेट चलाये

आज इंटरनेट पर ऐसे कई ऐप्स हैं जो यूज़र्स को छोटे-छोटे टास्क जैसे सर्वे, वीडियो देखना या ऐप इंस्टॉल करने पर पॉइंट्स देते हैं। इन पॉइंट्स को आप मोबाइल रिचार्ज या डेटा के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

इंटरनेट पैक खत्म होने के बाद फ्री में नेट कैसे चलाएं?

यदि डाटा पैक समाप्त हो जाए, तो आप टेलीकॉम कंपनी द्वारा दी जाने वाली डेटा लोन सुविधा, फ्री Wi-Fi, या हॉटस्पॉट से कनेक्शन प्राप्त करके फ्री में इंटरनेट चला सकते हैं।

ऐसा कौन सा ऐप है जो फ्री में इंटरनेट देता है?

ऐसे कई ऐप्स हैं जैसे कि mRewards, Roz Dhan, Swagbucks जो टास्क पूरा करने के बदले रिवॉर्ड पॉइंट्स देते हैं जिन्हें रिचार्ज में बदलकर फ्री डेटा प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Comment