अगर आपने अपने मोबाइल से कोई ज़रूरी फोटो गलती से डिलीट कर दी है तो चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज की टेक्नोलॉजी की मदद से आप कितने भी पुराने डिलीट फोटो वापस ला सकते हैं – वो भी बिना कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद के।
चाहे फ़ोन की गैलरी हो, Google Photos, File Manager या कोई थर्ड-पार्टी ऐप – आप बहुत आसानी से डिलीट हुई फोटोज को रिकवर कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं इस सवाल का जवाब देने के लिए 5 आसान तरीके बताएंगे। आप चाहे 2 दिन पुरानी फोटो खो बैठे हों या 2 साल पुरानी, ये तरीके पूरी तरह से काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: डिलीट वीडियो वापस कैसे लाएं
जानें: पुराने व्हाट्सएप मैसेज को कैसे रिकवर करें
इस लेख में:
मोबाइल से डिलीट फ़ोटो वापस कैसे प्राप्त करें? (कितने भी पुराने)
आजकल के ज्यादातर फोन में गैलरी ऐप में Recycle Bin या Trash फीचर होता है। अगर आपने हाल ही में कोई फोटो डिलीट की है, तो यह सबसे पहले यहीं पहुँचती है।
1. गैलरी (या Album/Photos) ऐप खोलें।
2. “Albums” टैब में जाएँ और नीचे स्क्रॉल करें जहाँ आपको “Recently Deleted” या “Trash” दिखाई देगा।
3. उस फोल्डर में पिछले 30 दिन की डिलीट फ़ोटो दिखेंगी। जिस फोटो को वापस लाना है, उस पर लंबा टैप करके चुनें, फिर “Restore” पर टैप करें।
स्टेप पूरा करते ही वह इमेज गैलरी में वापस आ जाएगी।
अगर आपके फ़ोन में यह फीचर नहीं है या फिर आपने “Recently Deleted” से भी फ़ोटोज़ को डिलीट कर दिया है तो आप नीचे दिए गए थर्ड पार्टी ऐप वाले मेथड्स से उनको रिकवर कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: डिलीट वीडियो वापस कैसे लाएं?
Google Photos App से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं?
यदि आप Google Photos यूज करते हैं, तो उसमें भी Trash फ़ोल्डर होता है जहाँ डिलीट आइटम 60 दिनों तक रहते हैं।
1. Google Photos ऐप खोलें।
2. नीचे “Library” टैब पर टैप करें। “Trash” में जाएँ।
3. वहां “Select” पर टैप करें और रिकवर करनी वाले फोटो चुनें।
4. “Restore” दबाएँ, फिर पुष्टि में “Allow” करें।
आपकी तस्वीर तुरंत पहले एल्बम/गैलरी में लौट आएगी
यह भी पढ़ें: पुराना WhatsApp वापस कैसे लाएं?
फाइल मैनेजर से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं?
अक्सर “Files”, “My Files” या “File Manager” में भी Recycle Bin जैसी सुविधा होती है।
1. फ़ाइल मैनेजर खोलें।
2. ऊपर बाईं तरफ तीन लाइन्स (हैमबर्गर मेन्यू) पर टैप करें। “Trash” सेक्शन खोलें।
3. वापस लाने वाली फोटो चुनकर “Restore” दबाएँ। पुष्टि करने पर फाइल रिकवर होकर गैलरी में सेव हो जाएगी।
उसके बाद Restore File पर क्लिक करके फाइल को रिस्टोर कर लीजिए। अब वो फोटो वापस आपके गैलरी में आ जायिंगे।
अगर आपके फ़ोन में Recycle Bin या Trash नाम का कोई फीचर नहीं है या फिर आपको फोटो डिलीट किए हुए 30 दिन से ज़्यादा हो गये हैं तो आप थर्ड पार्टी रिकवरी ऐप्स की मदद से आसानी से 2 दिन, 2 साल या 5 साल या कितने भी पुराने फोटो को रिकवर कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: मोबाइल का बैकअप कैसे लें?
DiskDigger App से कितने भी पुराने डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं?
DiskDigger एक पावरफुल थर्ड‑पार्टी रीकवरी ऐप है, जिससे आप अपने मोबाइल पर समय कितना भी पुराना डिलीट फोटो वापस पा सकते हैं।
1. पहले Google Play Store पर जाएँ और DiskDigger डाउनलोड करें।
2. ऐप में “Search for Lost Photos” पर टैप करें। पॉप‑अप में “Go to settings” चुनें।
3. “Allow access to manage files” पर क्लिक करें और आवश्यकता अनुसार परमिशन दें।
4. स्कैन पूरी होने पर दिखाई गई डिलीटेड तस्वीरों में से चुनें। “Recover” बटन दबाएँ।
5. पॉप‑अप में “Save the files to a custom location on your device” चुनें।
6. वह डायरेक्टरी चुनें जहाँ फ़ोटो सेव करनी है, फिर “Use this folder” टैप करें।
7. “Allow” पर टैप करें — बस, अब आपकी चुनिंदा तस्वीरें उस लोकेशन में वापस आ जाएँगी।
टिप: उपलब्ध फ़ाइलों में JPG/PNG थंबनेल शामिल हो सकते हैं और स्कैन में आपकी सहायता कर सकते हैं
यह भी पढ़ें: गूगल पर अपनी फोटो कैसे डालें?
फाइल रिकवरी ऐप से डिलीट फोटो रिकवर कैसे करें?
DiskDigger की तरह ही File Recovery भी एक फोटो रिकवरी ऐप है अगर किसी वजह से DiskDigger काम नहीं करता है तो आप इस ऐप की मदद से फोटो रिकवर कर सकते हो।
1. Play Store पर जाएँ और “File Recovery” ऐप डाउनलोड करें।
2. भाषा चुनें, फिर दो बार “Next” और फिर “Start” टैप करें।
3. “Photo” विकल्प चुनें। “Allow” दबाएँ और “Allow access to manage all files” टॉगल ऑन करें
4. “Tap to start scanning” दबाएँ। स्कैन पूरा होने पर दिखाई गई तस्वीरों में से चुनें।
“Recover” बटन दबाएँ — आपकी डिलीट की गई फोटो तुरंत गैलरी में लौट आएगी।
संबंधित प्रश्न
फोन की गैलरी ऐप में जाकर “Trash” या “Recently Deleted” सेक्शन खोलें। वहां से जिन फोटोज़ को वापस चाहिए, उन्हें चुनकर “Restore” या “Recover” पर टैप करें।
अगर आपने WhatsApp का बैकअप लिया है तो उसे रीस्टोर करके फोटो लौटा सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, DiskDigger जैसे ऐप की मदद से फोन की पूरी स्टोरेज स्कैन कर फोटो वापस पाए जा सकते हैं।
Snapchat से हटे डेटा को वापस पाने के लिए उसका डेटा एक्सपोर्ट ऑप्शन यूज़ करें। अगर फोटो फोन में सेव थी, तो Photo Recovery जैसे ऐप से उन्हें रिकवर किया जा सकता है।
अगर किसी फोटो को हटाए 30 दिन से ज़्यादा हो चुके हैं, तो DiskDigger या File Recovery जैसे थर्ड पार्टी टूल्स की मदद से उन्हें फिर से पाया जा सकता है।
पुरानी डिलीट फोटो जैसे 2 साल पहले की फाइल्स को रिकवर करने के लिए DiskDigger या Photo Recovery ऐप्स बेस्ट हैं क्योंकि ये डीप स्कैनिंग कर पुरानी मेमोरी से डेटा निकाल सकते हैं।
अगर डिवाइस को फ़ैक्ट्री रीसेट कर दिया गया है, तो फोटो तभी मिल सकते हैं जब आपने Google Photos या किसी क्लाउड सर्विस का बैकअप लिया हो। वरना, आप DiskDigger या Photo Recovery ऐप से डीप स्कैन करके प्रयास कर सकते हैं।