क्या आप कभी अपना मोबाइल नंबर भूल गए हैं और सोच रहे हैं, “मेरा मोबाइल नंबर क्या है?” चिंता न करें, यह आम बात है। चाहे आपने नया सिम खरीदा हो या लंबे समय से नंबर का उपयोग नहीं किया हो, अपना मोबाइल नंबर जानने के कई आसान तरीके हैं।
इस लेख में, हम आपको एंड्रॉयड और iPhone दोनों डिवाइसों पर अपना मोबाइल नंबर पता करने के विभिन्न तरीकों के बारे में बताएंगे। इसके अलावा, यदि आप जानना चाहते हैं कि व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन कैसे भेजें या रिचार्ज विवरण कैसे देखें, तो हमारे संबंधित लेखों को भी देखें।
इस लेख में:
अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें?
अपने मोबाइल नंबर/SIM नंबर का पता करने के लिए आप नीचे दिए गए निम्न लिखित तरीकों को फॉलो करें:
1. USSD कोड से अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें?
USSD कोड एक शॉर्ट कोड होता है जिसे आप फोन में डायल करके अपनी सिम से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं। अपने मोबाइल का डायलर ओपन करें और नीचे दिए गए कोड्स में से अपने सिम नेटवर्क का कोड डायल करें:
- Airtel:- *282#
- Jio:- *1#
- BSNL:- *222#
- VI:- *199#
जैसे ही आप सही कोड डायल करेंगे, एक फ्लैश मैसेज स्क्रीन पर आएगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर लिखा होगा।
2. फोन सेटिंग से
(A) एंड्रॉयड में
- सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings खोलें।
- अब जाएं Network & Internet सेक्शन में।
- इसके बाद जाएं SIM Cards या Mobile Network ऑप्शन पर।
- यहाँ आपको सिम 1 और सिम 2 दोनों की जानकारी मिलेगी — जिसमें मोबाइल नंबर भी शामिल होता है।
नोट: अगर आपके फोन में “Network & Internet” डायरेक्ट नहीं दिख रहा, तो सर्च बार में यही टाइप करके ढूंढ सकते हैं।
(B) iPhone में
- iPhone की Settings ओपन करें।
- अब टैप करें Cellular विकल्प पर।
- फिर SIMs सेक्शन में जाकर आप अपने दोनों सिम के नंबर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: डिलीट नंबर कैसे निकालें?
3. WhatsApp से
यदि आपने जिस सिम से व्हाट्सएप अकाउंट बनाया है, वही नंबर पता करना है तो यह तरीका बहुत आसान है।
(A) एंड्रॉयड में
नोट: व्हाट्सएप से आप उसी स्थिति में अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं अगर आपने उसी नंबर से अपना व्हाट्सएप अकाउंट रजिस्टर किया हो।
- अपने फोन में WhatsApp ऐप खोलें।
- ऊपर दाईं ओर दिए गए थ्री डॉट्स पर टैप करें।
- अब जाएं Settings में।
- यहाँ ऊपर आपके नाम पर टैप करें।
- नीचे स्क्रॉल करने पर आपको आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिख जाएगा।
(B) iPhone में
- सबसे पहले आईफोन में व्हाट्सएप ऐप को खोलें।
- नीचे दिए गए Settings आइकन पर टैप करें।
- अपनी प्रोफाइल (नाम) पर टैप करें।
- अब यहां पर Phone Number के सेक्शन में आपका नंबर लिखा होगा।
यह भी पढ़ें: फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?
4. Contacts ऐप से
(A) एंड्रॉयड में
- अपने फोन में Contacts या Phonebook ऐप को खोलें।
- ऊपर दाईं ओर दिए गए Organize या तीन डॉट्स मेन्यू पर टैप करें।
- अब Settings में जाएं।
- यहां Your Info विकल्प में जाएं।
- इसके बाद Contact Info में आपका मोबाइल नंबर लिखा मिलेगा।
टिप: इस सेक्शन में आप अपनी प्रोफाइल फोटो, नाम आदि भी जोड़ सकते हैं, लेकिन डिफ़ॉल्ट रूप से सिर्फ आपका नंबर दिखता है।
(B) iPhone में
- सबसे पहले Phone ऐप खोलें।
- नीचे दिए गए Contacts टैब पर जाएं।
- यहां आपकी प्रोफाइल सबसे ऊपर दिखेगी — उस पर टैप करें।
- अब Mobile सेक्शन में आपका फोन नंबर लिखा मिलेगा।
5. किसी दूसरे नंबर पर कॉल या मैसेज करके
अगर आपके सिम में बैलेंस या एक्टिव प्लान है, तो आप आसानी से किसी को कॉल या मैसेज भेजकर अपना नंबर पता कर सकते हैं।
कॉल करके
- अपने फोन में Dialer ऐप ओपन करें।
- किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति (दोस्त या परिवार) का नंबर डायल करें।
- कॉल लगने पर सामने वाले को आपका नंबर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- आप उन्हें कह सकते हैं कि वो आपका नंबर आपको बता दें।
मैसेज भेजकर
- अपने फोन में Messages ऐप ओपन करें।
- अब Start Chat या नया मैसेज ऑप्शन चुनें।
- रिसीवर का नंबर डालें और कोई भी छोटा मैसेज लिखें — जैसे “Hi”।
- फिर मैसेज सेंड करें।
अब सामने वाले व्यक्ति के पास आपका नंबर जा चुका है। वहां से आप अपना नंबर पता कर पाओगे।
यह भी पढ़ें: फ्री में इंटरनेट कैसे चलाएं?
6. कस्टमर केयर से
अगर ऊपर दिए गए तरीकों से नंबर नहीं मिल रहा, तो आप सीधे कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:
- फोन में डायलर ऐप ओपन करें।
- अपनी सिम कंपनी के अनुसार नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें:
सिम नेटवर्क | कस्टमर केयर नंबर |
---|---|
Airtel | 121 या 198 |
Jio | 199 |
BSNL | 1503 |
VI | 199 |
- अब IVR सिस्टम के निर्देशों को फॉलो करें।
- भाषा चयन करें, फिर “4” दबाएं (या जो निर्देश मिले)।
- इसके बाद आपको अपने नंबर की जानकारी, वैलिडिटी और एक्टिव प्लान की जानकारी दी जाएगी।
7. SIM Card पैकेजिंग से
अगर आपने हाल ही में नया SIM खरीदा है, तो उसके साथ आई पैकेजिंग या सिम कार्ड होल्डर को देखें। वहां आमतौर पर एक स्टीकर पर आपका 10 अंकों का मोबाइल नंबर लिखा होता है।
✅ याद रखें: बहुत लोग इस पैकेज को फेंक देते हैं, लेकिन अगली बार इसे संभालकर रखें — यह इमरजेंसी में काम आ सकता है।
क्या बिना रिचार्ज के अपना नंबर पता किया जा सकता है?
हाँ, USSD कोड या फोन सेटिंग्स से आप बिना रिचार्ज के भी अपना नंबर देख सकते हैं। लेकिन कॉल या मैसेज भेजने के लिए बैलेंस जरूरी है।
कौन सा तरीका सबसे तेज़ है?
कोड सबसे तेज़ और आसान तरीका है — बस कोड डायल करें और तुरंत नंबर स्क्रीन पर आ जाता है।