Play Store की ID बनाना आज के डिजिटल युग में एक बुनियादी ज़रूरत बन गई है। अगर आप अपने Android मोबाइल में ऐप्स, गेम्स, YouTube, Gmail या Google Drive जैसी सेवाओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपके पास एक वैध Google Account या Gmail ID होना ज़रूरी है।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Play Store की ID कैसे बनाएं, उसे लॉगआउट कैसे करें और इससे मिलने वाले क्या-क्या फायदे होते हैं। चाहे आप नया अकाउंट बनाना चाह रहे हों या पुराने अकाउंट से छुटकारा पाना, यह गाइड आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर आप जानना चाहते हैं कि प्लेस्टोर से ऐप्स कैसे डाउनलोड करें । साथ ही, आप यहाँ क्लिक करके जान सकते हैं कि Gmail का पासवर्ड कैसे बदलें।
इस लेख में:
Play Store की ID कैसे बनाएं?
1. अपने मोबाइल में पहले से इंस्टॉल Google Play Store ऐप को ओपन करें। ऐप खुलते ही आपको Sign In यानी लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा — वहां टैप करें।
2. अब स्क्रीन के नीचे आपको Create Account का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें। इसके बाद जो पॉप-अप खुलेगा उसमें ‘For My Personal Use’ को चुनें और फिर Next बटन पर टैप करें।
3. अब दो बॉक्स दिखाई देंगे — पहले बॉक्स में अपना पहला नाम (First Name) और दूसरे बॉक्स में अंतिम नाम (Last Name) भरें। नाम सही-सही भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
4. अगली स्क्रीन पर आपको अपनी Date of Birth (जन्मतिथि) डालनी होगी। फिर जेंडर ऑप्शन में से Male (पुरुष) या Female (महिला) चुनें, जैसा कि आप हैं। इसके बाद फिर से Next पर क्लिक करें।
5. अब आपको अपनी नई Play Store ID के लिए यूज़रनेम यानी Gmail Address चुनना होगा। ध्यान रखें:
- यह Gmail ID ही आपकी Play Store ID होगी।
- हर Gmail एड्रेस यूनिक होता है, यानी पहले से किसी और का इस्तेमाल न किया गया हो।
यदि आपका नाम पहले से लिया गया है, तो आप अपने नाम के साथ कुछ नंबर या शब्द जोड़कर यूनिक बना सकते हैं, जैसे rahul1989 या priyasharma567।
6. अब आपको अपनी ID के लिए एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाना होगा। ऐसा पासवर्ड चुनें जिसमें अक्षर, संख्या और स्पेशल कैरेक्टर्स हों जैसे @, #, ! आदि। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।
7. अब सिस्टम आपकी जानकारी प्रोसेस करेगा। कुछ सेकंड का इंतज़ार करें। फिर आपकी स्क्रीन पर Account Review का पेज आएगा। सब कुछ ठीक से चेक करके Next बटन पर क्लिक करें।
8. अब आप Privacy and Terms पेज पर पहुंचेंगे। यहां नीचे तक स्क्रॉल करें और फिर I Agree बटन पर क्लिक करें। यह गूगल की शर्तें स्वीकार करने का चरण है।
9. अब आपकी नई Gmail ID यानी Play Store ID बन चुकी है। आप ऊपर राइट कॉर्नर में बने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके इसे देख सकते हैं।
यहां पर आप अपनी प्ले स्टोर आईडी को देख सकते हैं।
इस तरह बहुत ही आसानी से आप अपनी एक या एक से अधिक प्ले स्टोर आईडी बना सकते हो। और प्ले स्टोर से कोई भी ऐप या गेम डाउनलोड कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: गूगल अकाउंट कैसे बनाएं?
Play Store की ID को LogOut कैसे करें?
प्ले स्टोर की आईडी प्ले स्टोर एप्लीकेशन के द्वारा लॉगआउट नहीं की जा सकती है। इसे लॉगआउट करने के लिए आपको अपनी सेटिंग्स में जाकर गूगल अकाउंट को रिमूव करना पड़ेगा।
1. सबसे पहले अपने Android मोबाइल की Settings ऐप खोलें। अब नीचे स्क्रॉल करें और Passwords & Accounts या केवल Accounts नाम का विकल्प चुनें।
अगर आपके फोन में विकल्प अलग नाम से है, तो Google या Users & Accounts सर्च करके भी अकाउंट्स तक पहुंच सकते हैं।
2. अब लिस्ट में से उस Gmail ID पर टैप करें जिसे आप प्ले स्टोर से लॉगआउट करना चाहते हैं।
3. अब स्क्रीन के नीचे दिए गए Remove Account विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद एक पॉप-अप आएगा जिसमें दोबारा Remove Account चुनना होगा।
अब आपका Google अकाउंट मोबाइल से हटा दिया गया है यानी आपकी Play Store ID से सफलतापूर्वक Logout हो चुका है।
यह भी पढ़ें: ऐप्स अपडेट कैसे करें?
Google Play Store ID बनाने से क्या फायदे हैं?
1. लाखों ऐप्स और गेम्स डाउनलोड करना
एक बार प्ले स्टोर ID बन जाने के बाद, आप फ्री में या खरीदकर ऐप्स, गेम्स, टूल्स और अन्य सॉफ़्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की ज़रूरत नहीं।
2. ऑटोमैटिक ऐप अपडेट्स
Gmail ID के ज़रिए Play Store पर लॉगिन रहने से आपके सभी इंस्टॉल ऐप्स के लिए नए अपडेट्स मिलते हैं, जिन्हें आप आसानी से एक क्लिक में अपडेट कर सकते हैं।
3. डिजिटल खरीदारी और In-App Purchases
आप प्ले स्टोर के ज़रिए आसानी से पेड ऐप्स, फिल्में, बुक्स, और यहां तक कि गेम्स में in-app purchases भी कर सकते हैं, जैसे स्किन्स, एक्स्ट्रा लेवल्स या आइटम्स।
4. YouTube और Google Services का एक्सेस
एक ही ID से आप YouTube, Google Drive, Gmail, Google Photos, Google Maps जैसी सभी गूगल सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। बिना ID के ये सभी सेवाएं सीमित हो जाती हैं।
5. खुद का ऐप बनाकर पैसे कमाना
अगर आप एंड्रॉयड ऐप डेवलपर हैं या बनना चाहते हैं, तो Play Store ID से आप अपना ऐप पब्लिश कर सकते हैं और कमाई शुरू कर सकते हैं। यह फ्रीलांसिंग और डिजिटल रोजगार का शानदार माध्यम बन सकता है।
संबंधित प्रश्न
अगर आपका प्ले स्टोर नहीं खुल रहा है, तो सबसे पहले इंटरनेट कनेक्शन चेक करें। फिर मोबाइल को रीस्टार्ट करें और Play Store को दोबारा खोलें। यदि फिर भी समस्या रहे, तो [प्ले स्टोर नहीं चल रहा है तो कैसे ठीक करें? पोस्ट पढ़ें
अपनी ID देखने के लिए Play Store खोलें, ऊपर दाईं ओर प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें। वहां आपकी Gmail ID (जैसे [email protected]) दिखाई देगी, जो कि आपकी Play Store ID भी है।