फोन में आने वाला गंदा वीडियो कैसे बंद करें? (5 तरीक़े)

यदि आपके फ़ोन में अनचाहे या गंदे वीडियो बार-बार दिखाई दे रहे हैं, तो यह आपके डिजिटल अनुभव को प्रभावित कर सकता है। चाहे वह YouTube, Facebook, Instagram, या Chrome ब्राउज़र हो, इन प्लेटफ़ॉर्म्स पर अनुचित कंटेंट को रोकना आवश्यक है। इस गाइड में, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने Android और iPhone डिवाइस पर ऐसे कंटेंट को ब्लॉक कर सकते हैं।

यदि आप अपने फ़ोन की अन्य सेटिंग्स को भी नियंत्रित करना चाहते हैं, तो यह लेख फोन कॉल ऑफ कैसे करें और फोन को डिफ़ॉल्ट कैसे सेट करें आपकी मदद कर सकते हैं।

फोन में गंदे वीडियो क्यूं आते हैं?

फोन में गंदा वीडियो आने के कई कारण होते हैं। जिनमें सबसे बड़ा कारण है की अगर आप उदाहरण के लिए YouTube पर वीडियो देखते हैं लेकिन अगर गलती से आपने कोई गंदा या 18+ कंटेंट देख लिया। तो फिर उसके बाद YouTube आपको उसी से संबंधित वीडियो रिकमेंड करने लगता है। साथ ही अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर भी ऐसा ही होता है।

यूट्यूब पर गंदे वीडियो कैसे बंद करें? 

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में यूट्यूब ऐप ओपन करें।

2. नीचे दाईं ओर दिए गए You चैनल आइकॉन पर टैप करें। अब ऊपर दाईं ओर स्थित सेटिंग्स (⚙️) आइकॉन पर क्लिक करें।

3. अब आपको ‘General’ ऑप्शन दिखेगा, उस पर टैप करें। नीचे स्क्रॉल करें और Restricted Mode के टॉगल को ON करें।

नोट: Restricted Mode एक्टिव होने के बाद यूट्यूब पर कोई भी गंदा या आपत्तिजनक वीडियो न तो आपको दिखेगा और न ही रिकमेंड होगा। साथ ही, आप वीडियो पर कमेंट भी नहीं देख पाएंगे और खुद भी कमेंट नहीं कर पाएंगे।

4. उस वीडियो के आगे दिए गए तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करें।

5. अब Don’t recommend this channel पर टैप करें।

6. फिर से तीन डॉट्स पर क्लिक करें और Report सेलेक्ट करें।

7. अब कारण चुनें जैसे – “Sexual content” या “Inappropriate content”, फिर Report बटन पर टैप करें।

8. उस चैनल को Unsubscribe कर दें। अब वह चैनल कोई भी वीडियो पोस्ट करेगा तो आपको उसकी कोई सूचना नहीं मिलेगी।

नोट: अगर आप किसी गंदे चैनल की नोटिफिकेशन भी बंद करना चाहते हैं तो उसे Unsubscribe करें। इससे फिर अगर वह चैनल कोई भी वीडियो पोस्ट करता है तो उसकी कोई भी नोटिफिकेशन आपके फोन में नहीं आयेगी।

यह भी पढ़ें: मोबाइल में आने वाले फालतू के नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें?

फ़ेसबुक पर गंदे वीडियो कैसे बंद करें? 

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App खोलें।

2. ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन लाइनों (≡) पर टैप करें, फिर Settings & Privacy > Settings में जाएं।

3. नीचे स्क्रॉल करें और Browser सेक्शन में जाएं।

5. यहां Clear Browsing Data या केवल Clear पर क्लिक करें।

6. वापस जाएं और Preferences > Feed पर जाएं। नीचे स्क्रॉल कर के Reduce ऑप्शन पर टैप करें। 

7. फिर Sensitive Content > Reduce more सेलेक्ट करें और OK करें।

8. उस पेज पर जाएं जो गंदे वीडियो पोस्ट कर रहा है। 

9. हां तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें और Block को सेलेक्ट करें।

एक बार फिर Block पर क्लिक करें और वह पेज ब्लॉक हो जाएगा।

नोट: अगर आप फिर से ऐसे वीडियो देखते हैं, तो उन्हें तुरंत स्किप करें, रिपोर्ट करें और पेज को ब्लॉक करें। वरना Facebook आपकी एक्टिविटी देखकर वैसा ही कंटेंट फिर से दिखाने लगेगा।

यह भी पढ़ें: मोबाइल में ऐड (Ads) कैसे बंद करें?

इंस्टाग्राम पर गंदा वीडियो कैसे बंद करें? 

आजकल Instagram पर रील्स स्क्रॉल करते समय कई बार अश्लील या अनुचित कंटेंट सामने आ जाता है। अगर आप इंस्टाग्राम पर Sensitive Content Filter सही से सेट करें, तो यह परेशानी काफी हद तक खत्म हो सकती है।

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram App खोलें।

2. नीचे दाईं ओर दिए गए Profile आइकन पर टैप करें।  अब ऊपर दाईं ओर तीन लाइनों (≡) पर क्लिक करें।

3. अब स्क्रॉल करते हुए Suggested Content पर जाएं। फिर Sensitive Content Control पर टैप करें।

4. यहां Instagram आपसे पूछेगा कि आप कितना सेंसटिव कंटेंट देखना चाहते हैं। ‘Less’ को सेलेक्ट करें ताकि अश्लील या अनुचित वीडियो की सिफारिशें न हों।

5. अब एक पॉपअप आएगा जिसमें Confirm बटन पर क्लिक करें ताकि सेटिंग सेव हो जाए।

6. अगर कोई इंस्टाग्राम यूज़र लगातार गंदे वीडियो पोस्ट कर रहा है: उसकी प्रोफ़ाइल पर जाएं।

7. तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें। फिर Block पर क्लिक करें और एक बार फिर से Block दबाकर पुष्टि करें।

8. अब उस व्यक्ति की कोई पोस्ट, स्टोरी या रील आपको नहीं दिखेगी।

इस तरह से आपको इंस्टाग्राम पर आने वाले गंदे वीडियो अब बिल्कुल भी दिखाई नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें: Instagram Hide कैसे करें?

क्रोम ब्राउजर पर गंदा वीडियो कैसे बंद करें? 

कई बार ब्राउज़र पर चलते समय गलती से ऐसी वेबसाइट खुल जाती है जो 18+ या अश्लील कंटेंट दिखाती है। इसके अलावा कई वेबसाइटें नोटिफिकेशन भेजकर अश्लील वीडियो दिखाती हैं। ऐसे में आपको Google Chrome की Safe Browsing सुविधा को चालू करना चाहिए।

1. अपने मोबाइल या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र खोलें।

2. ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें। फिर Settings में जाएं।

3. नीचे स्क्रॉल करें और Privacy & Security सेक्शन पर जाएं। अब यहां Safe Browsing विकल्प पर क्लिक करें।

4. यहां तीन विकल्प होंगे: No protection, Standard protection, और Enhanced protection

आपको Enhanced protection सेलेक्ट करना है। यह सेटिंग आपको स्कैम, मालवेयर और गंदे वेबसाइट्स से पहले ही सतर्क कर देती है।

क्रोम ब्राउज़र पर हम गलती से वेबसाइट के नोटिफिकेशन को अलाउ कर देते हैं। जिससे काफ़ी बार बहुत से गंदे नोटिफिकेशन क्रोम ब्राउज़र हमे भेजता रहता है। अनचाहे नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए नोटिफिकेशन कैसे बंद करें? का यह पोस्ट आप पढ़ सकते हो।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं?

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गंदा वीडियो बंद कैसे करें?

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चों के मोबाइल पर कोई भी अश्लील या 18+ कंटेंट न दिखे, तो आपको फोन में Parental Control सेटअप करना चाहिए। इससे आप न केवल उनके मोबाइल को सुरक्षित बना सकते हैं, बल्कि उनके ऑनलाइन एक्टिविटी पर नज़र भी रख पाएंगे।

1. अपने बच्चे के Android फोन में Settings ऐप खोलें।

2. नीचे स्क्रॉल करें और Google पर टैप क फिर All Services या Parental Controls विकल्प पर क्लिक करें।

नोट: अगर आपके फोन में सामने ही Google ऑप्शन नहीं आता है! तो आप सर्च बॉक्स में Google सर्च करके भी इस ऑप्शन पर जा सकते हैं।

3. अब Kids & Family सेक्शन पर जाएं। फिर Parental Controls को सेलेक्ट करें।

4. Get Started बटन पर क्लिक करें। अब पूछा जाएगा कि यह डिवाइस कौन इस्तेमाल करेगा — यहां Child or Teen सेलेक्ट करें।

5. अब आप बच्चे का Google अकाउंट जोड़ें। अगर वह नहीं है, तो आप अपना अकाउंट भी उपयोग कर सकते हैं।

नोट: Parental Control सेट होने के बाद वही Google अकाउंट फ़ोन में सक्रिय रहेगा। अन्य अकाउंट्स साइन आउट हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकालें?

iPhone में गंदे वीडियो बंद कैसे करें?

iPhone यूज़र्स के लिए भी Apple ने बेहतरीन कंटेंट फ़िल्टरिंग और पेरेंटल कंट्रोल फीचर्स दिए हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके आप iPhone में 18+ वेबसाइट्स और वीडियो ब्लॉक कर सकते हैं।

1. सबसे पहले iPhone में जाएं और Settings खोलें।

2. अब नीचे स्क्रॉल करें और Screen Time ऑप्शन सेलेक्ट करें  फिर Content & Privacy Restrictions पर टैप करें।

3. अअब Content Restrictions में जाकर Web Content पर टैप करें। 

4. यहां तीन विकल्प होंगे — इनमें से Limit Adult Websites को सेलेक्ट करें। Never Allow सेक्शन में उन वेबसाइट्स के URLs जोड़ें जिन पर गंदा या अनुचित कंटेंट होता है।

इस तरह से अब आपके आईफोन में गंदे वीडियो दिखाई नहीं देंगे।

Leave a Comment