Call Bomber को Stop कैसे करें? (7 तरीके)

क्या आपके फ़ोन पर बार-बार अनचाहे कॉल्स आ रही हैं? कॉल बॉम्बर या प्रैंक कॉल्स से परेशान होना आम बात हो गई है। इनसे न केवल मानसिक तनाव होता है, बल्कि महत्वपूर्ण कॉल्स भी मिस हो सकती हैं। इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि “Call Bomber को Stop कैसे करें?” यहाँ दिए गए 7 आसान और प्रभावी तरीकों से आप इन स्पैम कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं।

यदि आप अपने फ़ोन की अन्य समस्याओं से भी जूझ रहे हैं, जैसे कि मोबाइल हैंग होना, तो हमारा यह लेख मोबाइल हैंग करे तो क्या करें? आपके लिए मददगार हो सकता है। साथ ही, यदि आप जानना चाहते हैं कि गूगल मैप पर पेट्रोल पंप कैसे खोजें?, तो यह गाइड आपके लिए उपयोगी रहेगा।

Call Bomber को STOP करने के 7 तरीके

सबसे आसान तरीका यह है कि जिस नंबर से बार-बार प्रैंक या स्पैम कॉल आ रही हैं, उसे सीधे अपने फोन से ब्लॉक कर दें।

1. Android फ़ोन में कॉल बॉम्बर नंबर को ब्लॉक करें

सबसे पहला और आसान तरीक़ा है कि आपको जिस भी नंबर से प्रैंक कॉल आ रहे है आप उसको सीधे ब्लॉक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन का डायलर ऐप खोले
  • जिस अनजान नंबर से कॉल आई है, उस पर लॉन्ग प्रेस करें।
  • अब “Block/Report Spam” विकल्प पर टैप करें।

  • पुष्टि करने के बाद “Block” पर क्लिक करें।

2. iPhone में नंबर ब्लैकलिस्ट करें

अगर आप iPhone यूज़र हैं, तो iOS में इनबिल्ट फीचर की मदद से ऐसे परेशान करने वाले कॉल्स को आसानी से ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है।

  • iPhone में Phone ऐप खोलें।
  • कॉल लिस्ट में उस नंबर के आगे दिए गए “i” आइकन पर टैप करें।
  • नीचे स्क्रॉल करें और “Block this Caller” विकल्प चुनें।

  • नतीजा: वह स्पैम कॉल नंबर अब आपकी कॉल लिस्ट से बाहर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: कॉल डिटेल कैसे निकालें?

3. Truecaller ऐप से कॉल बॉम्बर को ऑटोमैटिक ब्लॉक क

अगर आप कॉल स्पैम से स्थायी रूप से छुटकारा चाहते हैं, तो Truecaller ऐप का Advanced Blocking फीचर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।।

  • अपने स्मार्टफोन में Truecaller ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • ऐप ओपन करें, भाषा चुनें और “Get Started” पर क्लिक करें।

  • “Agree & Continue” पर टैप करके प्रोसेस को आगे बढ़ाएं।
  • प्रोफाइल जानकारी भरें या “Continue with Google” का चयन करें।

  • ऐप डैशबोर्ड में ऊपर दाएं कोने में दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें।

  • Settings > Block > Level of Protection में जाएं।
  • अब ऑटोमेटिक Spam Calls ट्रूकॉलर द्वारा ब्लॉक कर दी जाएगी।

नोट: यहाँ से “Basic” या “Max” प्रोटेक्शन लेवल चुनें। Max लेवल पेड होता है, जिसकी कीमत ₹99 प्रति माह है

  • Block Settings में जाएं।
  • Numbers from Foreign Countries” को Enable करें।

अब आपकी कॉल बॉम्बर की दिक़्क़त दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकालें?

4. DND इनेबल करें

अगर आप चाहते हैं कि न आपको कॉल नोटिफिकेशन मिले और न ही कोई स्पैम कॉल आपकी डिस्टर्बेंस का कारण बने, तो Do Not Disturb (DND) मोड सबसे बेहतरीन विकल्प है।

आजकल लगभग हर Android स्मार्टफोन में DND फीचर पहले से ही मौजूद होता है, जिससे आप एक क्लिक में कॉल्स और नोटिफिकेशन को साइलेंस कर सकते हैं।

  • फोन की स्क्रीन पर ऊपर से स्वाइप करें और नोटिफिकेशन पैनल खोलें।
  • यहाँ Do Not Disturb विकल्प को ढूंढें और उस पर टैप करें।

नोट: DND मोड इनेबल होने के बाद सिर्फ वही लोग आपको कॉल कर पाएंगे जो आपके कॉन्टैक्ट्स में हैं या जिन्होंने 15 मिनट में दो बार कॉल की हो (Repeat Call)। बाकी कॉल्स आपको परेशान नहीं करेंगी।

5. फोन में मौजूद Default Spam Filter को ऑन करें

कई स्मार्टफोन्स में पहले से ही Caller ID और Spam Call Detection का विकल्प होता है, जिसका सही तरीके से इस्तेमाल करके आप Call Bomber App से बच सकते हैं।

  • सबसे पहले फोन की Settings खोलें।
  • सर्च बार में “Caller ID & Spam” टाइप करें।
  • अब “Default Caller ID & Spam App” विकल्प पर टैप करें।

  • यहाँ “Filter Spam Calls” को Enable करें।
  • चाहें तो “See Caller ID and Spam ID” को भी ऑन कर सकते हैं, ताकि कॉल आने से पहले ही आपको पता चल जाए कि कॉल करने वाला कौन है।

6. जब ज़रूरत हो तो फोन को साइलेंट या स्विच ऑफ करें

अगर कोई Call Bomber लगातार कॉल कर रहा है और आप किसी जरूरी काम में व्यस्त हैं, तो आप कुछ समय के लिए अपना फोन साइलेंट मोड या स्विच ऑफ कर सकते हैं।

  • नोटिफिकेशन पैनल ओपन करें।
  • “Silent Mode” या “Vibrate Mode” विकल्प पर टैप करें।

  • पावर बटन को कुछ सेकंड दबाएं।
  • स्क्रीन पर आने वाले विकल्प में से “Power Off” चुनें।

7. कॉल बॉम्बर के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज करें

अगर आपने ऊपर बताए गए सारे उपाय आज़मा लिए हैं लेकिन फिर भी बार-बार नए नंबर से कॉल्स आ रही हैं, तो यह समय है कस्टमर केयर या सरकारी हेल्पलाइन में कंप्लेंट दर्ज कराने का।

  • डायल करें 1800110420 या 1963 (Toll-Free नंबर)।
  • IVR के ज़रिए भाषा का चयन करें।
  • फिर Customer Executive से बात करने के विकल्प को चुनें।
  • उनसे अपने केस की पूरी जानकारी साझा करें और स्पैम कॉल नंबर के खिलाफ शिकायत दर्ज करें।’

आधार कार्ड या वैध पहचान पत्र, ताकि वे आपकी पहचान सत्यापित कर सकें।

यह भी पढ़ें: अपने फ़ोन से डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें?

 

संबंधित प्रश्न 

 

अनजान नंबर से कॉल आना बंद कैसे करें?

अनजान नंबर से बार-बार कॉल आने पर सबसे सरल उपाय है कि उस नंबर को अपने फोन से ब्लॉक कर दें। एंड्रॉयड और iPhone दोनों में यह फीचर मौजूद है। एक बार नंबर ब्लॉक हो जाने के बाद, वह व्यक्ति आपको दोबारा कॉल नहीं कर पाएगा। ।

कोई बार बार कॉल करके परेशान करे तो क्या करें?

अगर कोई व्यक्ति बार-बार कॉल करके मानसिक तनाव दे रहा है, तो पहले उसे अपने फोन में ब्लॉक करें। अगर वह नए-नए नंबर से कॉल करता रहे, तो आप टेलीकॉम डिपार्टमेंट की हेल्पलाइन 1800110420 या 1963 पर कॉल करके उसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत करते समय आपको उसकी कॉल डीटेल्स और अपना पहचान पत्र साझा करना पड़ सकता है।

Leave a Comment