आजकल जब सभी टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए हैं, तो Free Recharge पाना हर किसी की जरूरत बन गया है। यदि आप Airtel, JIO, VI, BSNL जैसे किसी भी सिम में फ्री मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं, तो यह गाइड आपके लिए है। इस पोस्ट में हम आसान तरीके बताएंगे जिससे आप टास्क, सर्वे या ऐप रेफरल के जरिए बिना पैसे के मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
और अगर आप Free Recharge के साथ-साथ फ्री इंटरनेट भी चलाना चाहते हैं, तो यह गाइड ज़रूर देखें। यहां आप सिम कारों में नए वर्तमान प्रस्ताव के बारे में अधिक जान सकते हैं
इस लेख में:
Free Me Mobile Recharge Kaise Kare?
Step 1: सबसे पहले प्ले स्टोर से TaskBucks ऐप डाउनलोड करें
अपने स्मार्टफन में Google Play Store ओपन करें और सर्च बॉक्स में “TaskBucks” टाइप करें। अब ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें। यह ऐप केवल Android यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।
Step 2: ऐप को ओपन करके भाषा चुनें और Terms को स्वीकार करें
ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें। स्क्रीन पर आपको “I Agree” का बटन दिखाई देगा, जिस पर टैप करें। इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा सिलेक्ट करें जिससे आगे का इस्तेमाल आसान हो जाए।
Step 3: अकाउंट बनाएं – मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से
एक पॉपअप खुलेगा जहाँ ऐप कुछ परमिशन मांगेगा। “Allow” पर टैप करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें, फिर “Next” पर क्लिक करें। यह जानकारी सुरक्षित होती है और केवल लॉगिन के लिए उपयोग की जाती है।
Step 4: नंबर वेरीफिकेशन – कुछ सेकंड में ऑटोमैटिक वेरीफाई
इसके बाद एक और पॉपअप आएगा जहाँ “Yes” पर क्लिक करना होगा। ऐप अपने आप आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर लेगा। इसमें कुछ सेकंड लग सकते हैं।
Step 5: लॉगिन प्रक्रिया पूरी करें
अब “Continue” पर क्लिक करें और फिर “Get Started” का चयन करें। अब आप ऐप में पूरी तरह लॉगिन हो चुके होंगे।
Step 6: सर्वे करें, दोस्तों को रेफर करें और रिचार्ज कमाएं
TaskBucks ऐप में लॉगिन होने के बाद, आपको कई तरह के छोटे-छोटे टास्क, जैसे सर्वे भरना, ऐप डाउनलोड करना और दोस्तों को रेफर करना जैसे विकल्प मिलेंगे। इन टास्क को पूरा करने पर आपके वॉलेट में पैसे ऐड होते हैं, जिनसे आप फ्री में मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
टिप: यदि आप लगातार एक्टिव रहते हैं और रेफरल शेयर करते हैं, तो TaskBucks से ₹100–₹300 तक का रिचार्ज प्रति हफ्ता कमा सकते हैं।
Step 7: कमाई चेक करें और रिचार्ज के लिए Withdraw ऑप्शन चुनें
अब ऐप की मुख्य स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट में बनी तीन लाइनों (≡) पर टैप करें और “My Income” सेक्शन को खोलें। यहाँ आपको अब तक की कमाई दिखाई देगी।
Step 8: मोबाइल रिचार्ज करें या पैसा बैंक अकाउंट में भेजें
“My Income” में जाकर “Withdraw” पर क्लिक करें। फिर “Mobile Recharges” वाला ऑप्शन चुनें। जरूरी जानकारी भरें और जितने का रिचार्ज करना है वह अमाउंट डालें, फिर “Next” पर क्लिक करें।
आप चाहें तो ये पैसे बैंक ट्रांसफर के ज़रिए भी निकाल सकते हैं या फिर तुरंत मोबाइल रिचार्ज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके इलावा और भी बहुत से ऐप्स एवं तरीक़े हैं अपने मोबाइल में फ्री रिचार्ज करने के।
यह भी पढ़ें: फ्री में इंटरनेट कैसे चलाएं किसी भी सिम में
फ्री मोबाइल रिचार्ज (Free Recharge) करने के लिए बेस्ट ऐप्स
1. mCent
यह एक क्लासिक फ्री रिचार्ज ऐप है जहां आपको ऐप डाउनलोड करने, वीडियो ऐड्स देखने और टास्क पूरे करने पर पॉइंट्स मिलते हैं। ये पॉइंट्स आपके mCent वॉलेट में इकट्ठा होते हैं। हालांकि, यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है — आपको इसे गूगल सर्च के जरिए किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
2. mCent Browser
यह एक वेब ब्राउज़र है, जो आपको वेबसाइट विज़िट करने और न्यूज़ पढ़ने पर रिवॉर्ड देता है। हर रिचार्ज प्लान के लिए अलग-अलग पॉइंट्स की आवश्यकता होती है। यह ऐप भी प्ले स्टोर पर नहीं है, लेकिन गूगल से डाउनलोड किया जा सकता है।
3. Wize Browser
यह ब्राउज़र mCent से भी ज्यादा रिवॉर्ड देता है। आप इसमें न सिर्फ रिचार्ज कर सकते हैं बल्कि पॉइंट्स को पैसे में बदलकर बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। यह ऐप Play Store पर उपलब्ध है और इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
4. Mode Earn App
इस ऐप में गेम खेलकर, सर्वे पूरा कर के और ऐड्स देखने से पॉइंट्स मिलते हैं। जब आपके पास लगभग 3950 पॉइंट्स हो जाते हैं, तो आप $0.25 कमाते हैं, जिसे बैंक में ट्रांसफर कर मोबाइल रिचार्ज किया जा सकता है।
फ्री रिचार्ज करने के अन्य तरीक़े
1. Online Survey Sites
आज के समय में कई ऐसी भरोसेमंद वेबसाइट्स हैं जो ऑनलाइन सर्वे पूरा करने के बदले पैसे देती हैं। Swagbucks और Survey Junkie जैसी साइट्स सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती हैं। आपको बस इन वेबसाइट्स पर रजिस्ट्रेशन करना है, अपना अकाउंट वेरिफाई करना है और फिर जो सर्वे मिलते हैं, उन्हें पूरा करना है।
हर सर्वे पर आपको कुछ न कुछ रिवॉर्ड पॉइंट्स या पैसे मिलते हैं, जिन्हें आप PayPal या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, या फिर उन पैसों से अपने मोबाइल नंबर पर फ्री रिचार्ज कर सकते हैं।
Pro Tip: लंबे और प्रोफाइल-मैचिंग सर्वे को प्राथमिकता दें, इससे रिवॉर्ड ज्यादा मिलेगा।
2. Referral Programs
Paytm, Google Pay, Groww जैसे कई फाइनेंस या पेमेंट ऐप्स रेफरल के बदले में अच्छा कमीशन ऑफर करते हैं। आपको बस अपना रेफरल लिंक अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है, और जैसे ही वो ऐप डाउनलोड करके पहली बार लेनदेन करते हैं, आपको कुछ कैशबैक या बोनस मिलेगा।
उदाहरण के लिए, Paytm पर अगर आप 3 यूज़र्स को रेफर करते हैं और वो सभी पहली बार ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको ₹333 तक का बोनस मिल सकता है — जिससे आप आसानी से फ्री मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
3. Promotional Offers
कई बार Airtel, Jio, VI, या BSNL जैसी टेलीकॉम कंपनियां कुछ सीमित समय के लिए शानदार ऑफर्स निकालती हैं, जैसे:
- रिचार्ज पर एक्स्ट्रा डाटा
- फ्री कॉलिंग मिनट्स
- Buy 1 Get 1 Free पैक
ऐसे ऑफर्स के बारे में जानने के लिए आप कंपनी की MyJio, Airtel Thanks, या VI App को समय-समय पर चेक करते रहें। इसके अलावा, कस्टमर केयर से बात करके भी आप एक्टिव ऑफर्स की जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फ्री फायर में फ्री में डायमंड कैसे लें?
सम्बंधित प्रश्न
एक भरोसेमंद ऐप है जिसमें टास्क या सर्वे पूरे करके आप वॉलेट बैलेंस इकट्ठा कर सकते हैं। इस बैलेंस से आप कभी भी फ्री रिचार्ज कर सकते हैं। हर टास्क के लिए अलग इनाम मिलता है — कभी ₹7 तो कभी ₹70 तक।
ऐसा कोई सीधा ऑफर कंपनी की तरफ से नहीं होता, लेकिन आप RechX जैसे Recharge Commission Apps की मदद से रिचार्ज पर मिलने वाला कमीशन इकट्ठा करके 3 महीने तक का रिचार्ज कर सकते हैं।
Mobile Recharge Commission Apps जैसे कि Pay1 या RechX से रिचार्ज करने पर कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है। इनसे आप खुद के अलावा दूसरों का DTH, मोबाइल, बिजली बिल भरकर भी पैसे कमा सकते हैं।
Gigato जैसा ऐप कुछ टास्क पूरे करने पर मुफ्त डाटा देता है। इसमें आपको ऐप डाउनलोड करने, चलाने या गेम खेलने जैसे टास्क करने होते हैं।