फेसबुक आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें? (बिना फॉरगेट करे)

अगर आप अपना फेसबुक पासवर्ड भूल गए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं। आप अपने मोबाइल में सेव पासवर्ड्स या Google Password Manager के ज़रिए Facebook का पासवर्ड देख सकते हैं। यदि पासवर्ड सेव नहीं है, तो आप मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।

यह तरीका खासतौर पर तब मदद करता है जब आप बिना “Forgot Password” पर क्लिक किए अपना पासवर्ड जानना चाहते हैं।

सबुक का पासवर्ड कैसे पता करें? (बिना फॉरगेट करे)

1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Settings में जाएं। अब नीचे स्क्रॉल करें और Passwords & Accounts या Google ऑप्शन पर टैप करें।

टिप: अगर आपको यह ऑप्शन डायरेक्ट नहीं दिख रहा है, तो आप सेटिंग में ऊपर सर्च बार में “Password” या “Account” टाइप करके भी इसे खोज सकते हैं।

2: अब Google पर टैप करें और अपनी डिवाइस का लॉक (पिन, पैटर्न या फिंगरप्रिंट) एंटर करें ताकि Password Manager खुल जाए। यहां आपको सारे सेव किए गए पासवर्ड मिलेंगे। सर्च बार में Facebook टाइप करें और सर्च करें।

3:अब आपके सामने facebook.com की एंट्री दिखाई देगी। उस पर टैप करें।

पासवर्ड देखने के लिए Eye (👁) आइकन पर टैप करें। अब आपको आपकी Facebook आईडी का पासवर्ड साफ-साफ दिखेगा।

अगर यहां पासवर्ड नहीं दिख रहा, तो चिंता न करें। नीचे बताए गए Google Chrome वाले तरीके को आज़माएं या फिर पासवर्ड रिसेट करने का ऑप्शन अंतिम उपाय के तौर पर इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें?

गूगल क्रोम से फेसबुक आईडी का पासवर्ड कैसे देखें?

अगर आपने कभी Google Chrome ब्राउज़र पर Facebook लॉगिन किया है और “Save Password” को Allow किया था, तो वहाँ भी पासवर्ड सेव हो सकता है।

Step 1: Google Chrome ओपन करें

अपने मोबाइल में Google Chrome ऐप खोलें।

Step 2: ब्राउज़र सेटिंग्स में जाएं

अब ऊपर दाईं ओर दिख रहे तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें और फिर Settings में जाएं।

Step 3: पासवर्ड मैनेजर एक्सेस करें

सेटिंग्स में नीचे स्क्रॉल करें और Google Password Manager या सीधे “Passwords” सेक्शन पर टैप करें।

Step 4: फेसबुक अकाउंट खोजें

यहां पर अगर Facebook आपके सेव्ड पासवर्ड्स में है, तो सीधा दिख जाएगा — उस पर टैप करें।

नोट: अगर Facebook दिखाई नहीं दे रहा, तो नीचे स्क्रॉल करें या सर्च बॉक्स में “Facebook” टाइप करें।

Step 5: पासवर्ड देखें

अब आपको अपनी Facebook ID और पासवर्ड नजर आएंगे। पासवर्ड देखने के लिए Eye आइकन (👁) पर टैप करें और अपनी डिवाइस का लॉक डालें।

इस तरह आप Chrome ब्राउज़र से फेसबुक पासवर्ड देख सकते हैं।

 नोट: अगर आपके Google अकाउंट या Chrome में फेसबुक पासवर्ड सेव नहीं है, तो आपको “Forgot Password” ऑप्शन का उपयोग करके पासवर्ड रिसेट करना होगा।

यह भी पढ़ें: जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें?

फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करें? (फॉरगेट करके)

1: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Facebook ऐप को खोलें। अगर आपका अकाउंट पहले से लॉगिन है, तो पहले उसे लॉगआउट कर दें। इसके बाद, आपको Login पेज दिखाई देगा।

2: अब Forgot Password? ऑप्शन पर टैप करें। यहां आपको “Find Your Account” स्क्रीन मिलेगी।

  • मोबाइल नंबर दर्ज करें जिससे आपका Facebook अकाउंट लिंक्ड है।
  • अब Continue बटन पर टैप करें।

अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है, तो नीचे दिए गए Search by email instead लिंक पर टैप करें और अपनी ईमेल आईडी डालें।

3. अब Facebook आपके द्वारा दर्ज किए गए नंबर या ईमेल से जुड़े अकाउंट्स शो करेगा। अपना Facebook प्रोफाइल चुनें और आगे बढ़ें।

4: अब Facebook की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (या WhatsApp नंबर) पर एक OTP (One Time Password) भेजा जाएगा।

इस OTP को आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भी ले सकते हो और अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हो।

5: OTP को सही से एंटर करें और Continue पर टैप करें। इससे Facebook आपकी पहचान को वेरिफाई कर लेगा।

6: अब आपसे एक नया पासवर्ड सेट करने को कहा जाएगा। Create New Password स्क्रीन पर जाएं और एक मजबूत पासवर्ड बनाएं।

अगर आप चाहते हो कि पासवर्ड बदलने के बाद आपका फ़ेसबुक अकाउंट सभी डिवाइस से लॉगआउट हो जाये तो Log out of other devices पर टिक करें।

इस तरह अपने फ़ेसबुक अकाउंट के लिए नया पासवर्ड सेट करके आप पासवर्ड का पता कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

क्या मुझे अपना पुराना फेसबुक पासवर्ड वापस मिल सकता है?

अगर आपने अपना पासवर्ड Google Password Manager या Chrome में सेव किया है, तो वहां से उसे देख सकते हैं। लेकिन अगर पासवर्ड सेव नहीं है, तो आपको नया पासवर्ड बनाना होगा। पुराने पासवर्ड को वापस पाना संभव नहीं है।

क्या मैं बिना ईमेल और फोन नंबर के फेसबुक पासवर्ड रिकवर कर सकता हूं?

 नहीं। Facebook अकाउंट का पासवर्ड रिकवर करने के लिए आपका **ईमेल या मोबाइल नंबर अनिवार्य** है। अगर दोनों में से कोई भी उपलब्ध नहीं है, तो पासवर्ड रिकवरी संभव नहीं है।

Leave a Comment