मोबाइल पर मुफ्त में ऑनलाइन अखबार कैसे पढ़ें? [गाइड]

आज की डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन न सिर्फ सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट तक सीमित रह गया है, बल्कि अब इससे आप घर बैठे ऑनलाइन अखबार भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए न तो आपको फिजिकल पेपर खरीदने की जरूरत है, न ही किसी खास डिवाइस की। बस इंटरनेट कनेक्शन और एक स्मार्टफोन की मदद से आप देश-दुनिया की हर ट्रेंडिंग खबर जान सकते हैं—चाहे वो पॉलिटिक्स हो, बॉलीवुड, खेल, मौसम या किसी खास राज्य की।

इस लेख में हम स्टेप-बाय-स्टेप देखेंगे कि मोबाइल में फ्री ऑनलाइन न्यूज़पेपर कैसे पढ़ें और इसके लिए कौन-कौन से ऐप्स या वेबसाइट सबसे बेहतर हैं।

मोबाइल से ई-न्यूज़पेपर कैसे पढ़ें? (Best Free Online Akhbar Tips)

भारत की प्रमुख न्यूज कंपनियां जैसे दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, अमर उजाला, और The Hindu अपने अखबारों को रोजाना डिजिटल फॉर्मेट में वेबसाइट पर अपलोड करती हैं। इन्हें E-Newspaper कहा जाता है, जो बिल्कुल प्रिंट संस्करण जैसा होता है।

मोबाइल में ऑनलाइन अखबार पढ़ने का तरीका:

1. अपने मोबाइल फोन में Chrome ब्राउज़र ओपन करें।

2. होमपेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करें—यहां आपको “Discover” सेक्शन मिलेगा जहां लेटेस्ट खबरें दिखेंगी।

3. यदि यहां दिखाई गई खबरें आपकी पसंद की नहीं हैं, तो सर्च बॉक्स में जाएं और “e Newspaper” टाइप करके सर्च करें।

4. आपके सामने कई टॉप न्यूज़ वेबसाइट्स आ जाएंगी—उदाहरण के लिए epaper.jagran.com पर डायरेक्ट भी जा सकते हैं।

5. वेबसाइट ओपन होते ही Login Now पर टैप करें, फिर Login with Google विकल्प चुनें।

6. इसके बाद उस City/शहर को चुनें जिसका आप ई-पेपर पढ़ना चाहते हैं।

7. अब Image View मोड को सिलेक्ट करें। यहां से आप पेज बाय पेज पूरे ऑनलाइन अखबार को पढ़ सकते हैं।

इस प्रक्रिया से आप बिना किसी शुल्क के हर दिन का अखबार मोबाइल में पढ़ सकते हैं।

💡 सुझाव: यदि आप रोज़ाना किसी खास अखबार को पढ़ते हैं, तो उसका वेबसाइट लिंक होम स्क्रीन पर सेव कर लें ताकि दोबारा सर्च न करना पड़े।

यह भी पढ़ें: मोबाइल में आने वाले फालतू के नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें?

Google News ऐप से हिंदी में खबरें पढ़ें

Google News एक शानदार ऐप है जो कई ऑनलाइन अखबार और समाचार वेबसाइट्स की खबरें एक ही जगह पर दिखाता है। इससे आप बिना किसी ब्राउज़र में जाए आसानी से मोबाइल पर हिंदी खबरें पढ़ सकते हैं।

Download Google News

गूगल न्यूज से हिंदी खबरें पढ़ने का तरीका

1 .अपने फोन में Google News ऐप डाउनलोड करें (Play Store से)।

2. ऐप ओपन करें—यहां आपको “Top Stories” सेक्शन में लेटेस्ट और ट्रेंडिंग न्यूज़ दिखेगी।

3. खबरें शुरू में इंग्लिश में होंगी—इन्हें हिंदी में बदलने के लिए ऊपर दाईं ओर Profile Icon पर टैप करें।

4. फिर जाएं News Settings > Language & Region of Interest।

5. यहां “हिंदी (भारत)” चुनें और उसे Primary Language बना दें।

6. अब आपकी सभी खबरें हिंदी भाषा में दिखेंगी।

इस तरह से आप देश दुनिया की सारी खबरें ऑनलाइन अपने मोबाइल पर ही पढ़ पाओगे।

न्यूज़ ऐप्स से मोबाइल में ऑनलाइन खबरें कैसे पढ़ें? [तरीका 3]

यदि आप अपने स्मार्टफोन में सिर्फ एक ऐप के जरिए सभी प्रमुख खबरें पढ़ना चाहते हैं, तो न्यूज़ ऐप्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं। इनमें से कई ऐप्स आपको हिंदी भाषा में अखबार पढ़ने का विकल्प भी देते हैं, जिससे ऑनलाइन अखबार पढ़ना और भी सुविधाजनक हो जाता है।

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Play Store खोलें और Jagran Hindi News ऐप सर्च करके डाउनलोड करें।

Download Jagran App

नोट: आप प्ले स्टोर पर सर्च करके किसी भी टॉप न्यूज़ ऐप जैसे Times Of India, AajTak, दैनिक भास्कर इत्यादि को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

2. ऐप ओपन करने के बाद अपनी पसंदीदा भाषा (जैसे हिंदी) का चयन करें और Submit पर टैप करें।

3. ऐप आपसे पूछेगा कि क्या आप Notifications पाना चाहते हैं—अगर हां, तो Allow पर क्लिक करें।

4. अब आपके सामने लेटेस्ट न्यूज, IPL, राज्य समाचार, बिजनेस, लाइफस्टाइल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी जैसी कई कैटेगरी की खबरें दिखाई देंगी।

टिप: यदि आप किसी खास कैटेगरी की खबरें पसंद करते हैं, तो होम स्क्रीन को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

अन्य टॉप न्यूज़ ऐप्स जिनसे आप पढ़ सकते हैं ऑनलाइन अखबार

1. दैनिक भास्कर

  • भारत का प्रमुख हिंदी न्यूज़ ऐप जो 65+ शहर संस्करणों में उपलब्ध है।
  • आप इसमें हिंदी, अंग्रेजी, और रीजनल भाषाओं में खबरें पढ़ सकते हैं।
  • राजनीति, खेल, शिक्षा, हेल्थ, टेक्नोलॉजी आदि सभी कैटेगरी की ऑनलाइन अखबार की सुविधा।

डाउनलोड करें

2. फ्लिपबोर्ड

  • एक इनोवेटिव स्टोरी रीडर ऐप जो न्यूज को स्टोरी फॉर्मेट में प्रस्तुत करता है।
  • यह समय बचाने वाला ऐप है जिसमें हिंदी सहित अन्य भाषाओं में खबरें मिलती हैं।
  • साथ ही इसमें आप डिजिटल मैगजीन का भी आनंद ले सकते हैं।

डाउनलोड करें

3. Feedly

  • यह ऐप खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो कैटेगरी वाइज ऑनलाइन अखबार पढ़ना पसंद करते हैं।
  • इसमें आप अपनी रुचि के अनुसार न्यूज फीड्स सेट कर सकते हैं और Discover फीचर से ट्रेंडिंग टॉपिक्स पा सकते हैं।

 

डाउनलोड करें

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मोबाइल पर ऑनलाइन सारी खबरें या अख़बार पढ़ने या डाउनलोड करने से जुड़ी सभी प्रकार की पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिल गई होगी।

Leave a Comment