आजकल PHOTO को PDF में बदलना बेहद आसान हो गया है, चाहे आप मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें, ऑनलाइन वेबसाइट का या फिर अपने Android फ़ोन की डिफॉल्ट सेटिंग का। PDF फॉर्मेट डॉक्यूमेंट भेजने के लिए सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है क्योंकि यह फोटो की क्वालिटी को बिल्कुल भी कम नहीं करता।
आप आसानी से JPG या अन्य इमेज फॉर्मेट को PDF में बदल सकते हैं, वो भी सिर्फ कुछ सेकंड में। इसके लिए आप iLovePDF जैसी वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते हैं।
इस लेख में:
बिना किसी ऐप के फोटो को PDF कैसे बनाएं?
आपके Android फोन का डिफॉल्ट फाइल मैनेजर (जैसे My Files, Files by Google आदि) ही इस काम के लिए काफी है। बस नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें:
1. सबसे पहले अपने फोन में मौजूद File Manager को ओपन करें। अगर आपके फोन में इसका नाम “My Files” या सिर्फ “Files” है, तो वही खोलें।
2. अब उस फोल्डर में जाएं जहां वह फोटो सेव है, जिसे आप PDF में बदलना चाहते हैं। फिर उस फोटो को थोड़ा देर टैप कर के Long Press करें।
3. इसके बाद स्क्रीन पर ऊपर या नीचे की तरफ दिख रहे Share आइकन पर टैप करें। अब जो ऑप्शन आएंगे, उनमें से Print को चुनें।
4. अब आपके सामने एक प्रिंट प्रीव्यू खुलेगा, जहां ऊपर या नीचे की तरफ एक PDF आइकन दिखेगा। उस पर क्लिक करें और फिर Save बटन पर टैप करके PDF को सेव कर लें।
इतना करते ही आपकी फोटो एक PDF फाइल में बदल जाएगी, जिसे आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं – WhatsApp, Gmail या Google Drive पर भी।
टिप: यह तरीका लगभग सभी Android डिवाइस में काम करता है, लेकिन अगर आपके फोन में “Print as PDF” का ऑप्शन नहीं आता है, तो आप आसानी से किसी फोटो से PDF बनाने वाली वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: किसी भी तरह की PDF फाइल कैसे बनाएं?
ऑनलाइन वेबसाइट से Photo को PDF कैसे बनाएं?
अगर आपके फोन में डिफॉल्ट पीडीएफ कन्वर्ज़न का फीचर नहीं है, तो आप किसी भरोसेमंद वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। यहां हम आपको एक आसान और फ्री तरीका बता रहे हैं:
1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र में जाएं और ilovepdf.com/jpg_to_pdf वेबसाइट ओपन करें।
2. अब Select JPG Image बटन पर क्लिक करें और अपनी गैलरी से उस इमेज को चुनें जिसे PDF बनाना है।
3. अगर आप एक से ज़्यादा फोटो को एक साथ पीडीएफ में कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो वहां दिख रहे + आइकन पर क्लिक करके दूसरी इमेज भी जोड़ सकते हैं।
4. सारी इमेजेज ऐड हो जाने के बाद, Convert to PDF बटन पर टैप करें। प्रोसेस कुछ सेकंड में पूरा हो जाएगा।
5. आखिर में, Download PDF पर क्लिक करके आपकी फाइनल PDF फाइल को डाउनलोड कर लें।
अगर आपको ऑफलाइन पीडीएफ बनाना ज़्यादा पसंद है, तो आप Google Drive का भी उपयोग कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप की मदद से Photo को PDF में कैसे बदलें?
अगर आप मोबाइल ऐप के ज़रिए इमेज को PDF में कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो इसके लिए “Image to PDF” ऐप एक बेहतरीन विकल्प है। इस फ्री ऐप की मदद से आप गैलरी में मौजूद किसी भी फोटो को कुछ ही स्टेप्स में PDF में बदल सकते हैं।
1. सबसे पहले Play Store से Image to PDF नाम का ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
2. ऐप ओपन करते ही सबसे पहले भाषा का चयन करें और जरूरी परमिशन देने के लिए Allow पर टैप करें। अब स्क्रीन पर आने वाले “Allow Access to manage all files” ऑप्शन को ऑन करें।
3. अब होम स्क्रीन पर दिख रहे Image आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद गैलरी से वह फोटो सेलेक्ट करें, जिसे PDF में बदलना है।
4. ऐप थोड़ी देर प्रोसेसिंग करेगा। फिर Convert to PDF बटन पर टैप करें और अंत में Save बटन दबाकर फाइल सेव कर लें।
इस तरह आप मोबाइल ऐप की मदद से भी किसी भी फोटो को कुछ ही सेकंड में PDF बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फोटो पर गाना (SONG) कैसे लगाए?
PHOTO को PDF बनाने के लिए बेस्ट वेबसाइट
अगर आप ऐप का उपयोग नहीं करना चाहते, तो आपके लिए अच्छी खबर है — कई बेहतरीन वेबसाइट्स हैं जो आपको फोटो को ऑनलाइन PDF बनाने की सुविधा देती हैं। और वो भी एकदम फ्री में।
कुछ भरोसेमंद वेबसाइट्स
- iLovePDF.com
- SmallPDF.com
- FreePDFConvert.com
- JPG2PDF.com
- Canva.com
इन वेबसाइट्स पर प्रोसेस बिल्कुल आसान है:
- किसी भी साइट को अपने ब्राउज़र में ओपन करें।
- अब उस फोटो को अपलोड करें जिसे आप PDF में बदलना चाहते हैं।
- फिर Convert to PDF बटन पर क्लिक करें।
- अंत में Download PDF पर क्लिक करके फाइल सेव करें।
इन टूल्स से आप न सिर्फ एक फोटो बल्कि कई इमेज को एक साथ एक ही PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं।
अगर आप फोटो से वीडियो बनाना चाहते हो तो फोटो से वीडियो कैसे बनाएं? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
संबंधित प्रश्न
व्हाट्सएप में किसी फोटो को PDF की तरह भेजने के लिए उस चैट में जाएं जिसमें फाइल भेजनी है। फिर **Attachment Icon (क्लिप आइकन)** पर क्लिक करें, और वहां से **Document** सिलेक्ट करें। अब **Choose from gallery** पर टैप करके फोटो सिलेक्ट करें। इसे सेंड करते ही वह PDF की तरह फॉरवर्ड हो जाएगी।
इसके लिए किसी भी पीडीएफ स्कैनर ऐप जैसे Adobe Scan, CamScanner या Google Drive का उपयोग करें। ऐप खोलें, **Camera आइकन** पर टैप करें, फोटो को स्कैन करें और फिर PDF के रूप में सेव करें।
बिल्कुल! JPG फॉर्मेट की किसी भी फोटो को आप ऑनलाइन टूल्स या मोबाइल ऐप्स की मदद से आसानी से PDF में बदल सकते हैं।
आप फोटो को डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में बदलने के लिए Image to PDF, Adobe Scan जैसे ऐप्स का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही ऊपर बताए गए ऑनलाइन टूल्स भी इस काम में मददगार हैं।