अपनी VI SIM का नंबर कैसे निकालें? विभिन्न आसान तरीके (स्टेप बाय स्टेप)

अगर आप भी अपनी VI SIM का नंबर भूल चुके हैं और VI का नंबर कैसे निकालें यह जानना चाहते हैं! तो आप एकदम सही लेख पर आए हैं। दरअसल कई बार किन्हीं कारणों की वजह से हम अपना नंबर हमेशा के लिए भूल जाते हैं। इसके साथ ही हमारे पास सिम में Recharge भी नहीं होता है जिसकी वजह से कॉल करके भी नंबर पता नहीं चलता है। परंतु इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जोकि आसानी से आपके VI का नंबर निकाल देंगी। आइए जानें –

USSD Code से VI का नंबर कैसे निकालें? (स्टेप बाय स्टेप)

1. सबसे पहले फोन Dialer ऐप को ओपन करें।

2. अब यहां पर *199*2*3# डायल करें।Dial

3. इसके बाद आपको फ्लैश मैसेज में आपका VI नंबर दिख जायेगा।

नोट: अगर दिया गया USSD CODE कार्य नहीं करता है ऐसे में आप *199#, *555, *111*2, *131*1, *131*0#, *555*0#, *777*0# को भी ट्राई कर सकते हैं।

ऑफिशियल पोर्टल से VI का नंबर कैसे निकालें? (स्टेप बाय स्टेप)

1. सबसे पहले VI की ऑफिशियल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

2. उसके बाद ऐप को ओपन करें तथा सभी परमिशन एलाऊ करें। फिर अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करें।

3. अब इसके बाद VI फोन नंबर डालें और Send OTP पर क्लिक करें। फिर ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई हो जाएं।

4. अब ऐप के डैशबोर्ड में आपको VI का नंबर मिल जाएगा। इस प्रकार ऐप के माध्यम से आप अपना VI नंबर का पता कर सकते हैं।

नोट: नंबर के साथ Login करने से पहले आप USSD कोड से अपना VI नंबर निकालें

फोन सेटिंग से VI का नंबर कैसे निकालें? (स्टेप बाय स्टेप)

1. सबसे पहले Phone Setting को ओपन करें।

2. उसके बाद Network & Internet में जाएं। फिर Sim Cards & Mobile Network वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।Sim networks

3. अब अगर आपकी VI का SIM आपके SIM 1 पोर्ट में लगी है तो SIM 1 में आपको VI का नंबर मिल जाएगा।Sim info

नोट: अगर आपने VI की SIM को SIM 2 के पोर्ट में डाला है तो आपको SIM 2 में अपना VI नंबर मिलेगा।

कस्टमर केयर से VI का नंबर कैसे निकालें? (स्टेप बाय स्टेप)

1. सबसे पहले अपने फोन डायलर की एप्लीकेशन को ओपन करें।

2. उसके बाद 198 पर कॉल करें। फिर अपनी पसंद की भाषा जैसे हिन्दी या इंग्लिश चुनने के लिए निर्देशानुसार बटन प्रेस करें।

3. अब अपना VI नंबर जानने के लिए निर्देशानुसार बटन दबाएं। फिर आपको ऑटोमेटेड Voice के जरिए आपका VI नंबर बताया जाएगा।

इस प्रकार लेख में हमनें आपको स्टेप बाय स्टेप दिखाया कि किस प्रकार से आप अपने VI की SIM के नंबर का पता कर सकते हैं। अगर इसके बावजूद भी आपको लेख से संबंधित कोई समस्या है तो कमेंट करें। ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फॉलो अवश्य करें। आप हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

इन शायरियों के अलावा हमारे पास Paytm KYC कैसे करें? & आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालें? भी हैं, ज़रूर एक बार उन्हें देखिए।

और भी ब्लॉग पढ़ने के लिए techunpaid पर जाएं, और नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें।

Leave a Comment