आज के डिजिटल युग में YouTube चैनल बनाकर पैसे कमाना बेहद आसान हो गया है। अब सिर्फ मोबाइल से ही आप अपना खुद का YouTube चैनल शुरू कर सकते हैं, बिना किसी लैपटॉप या कंप्यूटर के।
इस गाइड में हम आपको बताएंगे कि मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, उसे कस्टमाइज़ कैसे करें और वीडियो अपलोड करने के साथ-साथ तेजी से चैनल ग्रो करने के एक्सपर्ट टिप्स भी मिलेंगे। अगर आप भी YouTube पर सक्सेस पाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है।
आप देख सकते हैं Gmail ID कैसे बनाएं? और यदि आप यूट्यूब को बढ़ाने के बारे में गंभीर हैं तो इसे पढ़ें
इस लेख में:
मोबाइल से YouTube चैनल कैसे बनाएं?
1. सबसे पहले अपने फ़ोन पर YouTube ऐप खोलें।
2. अब ऐप के दाईं ओर नीचे दिख रहे You आइकॉन पर टैप करें। फिर अपने नाम के नीचे Create a channel पर टैप करें।
नोट: उस Gmail अकाउंट से लॉग इन होना चाहिए, जिससे आप चैनल बनाना चाहते हैं। अगर वैसा अकाउंट नहीं है, तो Switch account पर क्लिक करके वह अकाउंट चुनें।
3. अब प्रोफ़ाइल तस्वीर के पास दिख रहे कैमरा आइकॉन पर टैप करें और डिवाइस से एक आकर्षक Logo चुनें।
4. फिर चुने हुए लोगो को खींचकर सही जगह पर सेट करें और Save as profile picture पर टैप करें।
5. जब प्रोफ़ाइल अपलोड हो जाए, तो नाम के पास दिखे पेंसिल आइकन पर टैप करें। अब चैनल के लिए एक उपयुक्त नाम टाइप करें और Save करें।
6. फिर Handle (यूज़रनेम) के पास दिखे पेंसिल आइकन पर क्लिक करें। चैनल के लिए एक एक्सक्लूसिव यूज़रनेम दर्ज करें और Save करें।
ध्यान दें: YouTube पर हर यूजरनेम यूनिक होता है—दो चैनल एक ही यूज़रनेम नहीं ले सकते। यह ही आपके चैनल का URL होगा: www.youtube.com/yourusername
7. सारी जानकारी दर्ज करने के बाद CREATE CHANNEL पर टैप करें।
अब आपका YouTube चैनल बन चुका है! आगे सिर्फ कुछ कस्टमाइज करना बचा है, और फिर आप वीडियो अपलोड करने के लिए तैयार हैं।
चैनल को कस्टमाइज़ कैसे करें?
1. YouTube ऐप के होम पेज पर जाएं और फिर You आइकॉन को फिर से टैप करें। इसके बाद ऊपरी हिस्से में अपने चैनल के नाम पर टैप करें।
2. अब दाईं ओर दिखे पेंसिल आइकॉन पर टैप करें। फिर Channel banner के सामने दिखे कैमरा आइकॉन पर टैप करें।
3. Choose From Your Photos से जाकर अपने डिवाइस से एक सुंदर बैनर चुनें।
4. बैनर को ऊपर-नीचे एडजस्ट करें और फिर Save पर टैप करें।
5. इसके बाद Description पर टैप करें। यहां चैनल के विषय और उद्देश्य का छोटा परिचय लिखें।
6. डिस्क्रिप्शन में अपनी ईमेल, वेबसाइट और सोशल‑मीडिया लिंक भी डालें। अंत में Save करें।
अब आपका चैनल पूरी तरह तैयार हो गया है। अगले चरण में आप वीडियो अपलोड करना शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फोटो एडिट कैसे करें?
अपने YouTube चैनल पर Video Upload कैसे करें?
1. वीडियो अपलोड करने के लिए पहले YouTube ऐप में You आइकन पर टैप करें। फिर अपने चैनल पेज पर आकर Create बटन दबाएं और Upload a video चुनें।
नोट: अगर आप शॉर्ट वीडियो डालना चाहते हैं तो Create a Short पर टैप करें।
2. अब गैलरी से उस वीडियो पर टैप करें जिसे आप अपने चैनल पर पोस्ट करना चाहते हैं। फिर Next पर टैप करें।
3. कस्टम थंबनेल जोड़ने के लिए Pencil आइकन दबाएं। अगर थंबनेल बनाना नहीं आता तो “YouTube Thumbnail कैसे बनाएं?” वाला पोस्ट देख सकते हैं।
4. कस्टम थंबनेल अपलोड करने के लिए पहले चैनल का मोबाइल नंबर वेरीफाई करना जरूरी होता है, इसलिए Verify पर टैप करें।
5. अपना फोन नंबर दर्ज करें, “Text me” चुनें और Next दबाएं। जो OTP आपके नंबर पर आता है, उसे बॉक्स में भरें और Next दबाएं।
6. अब गैलरी से आपका बनाये हुए कस्टम थंबनेल को चुनें।
7. वीडियो अपलोड करने से पहले कुछ जरूरी SEO बिंदु हैं, जिससे वीडियो पर ज्यादा व्यूज मिलते हैं:
- Title: वीडियो से जुड़े एक यूनिक और आकर्षक ज़रूर दें।
- Description: वीडियो का विवरण लिखें। साथ में टैग और कीवर्ड सम्मिलित करें ताकि वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचे।
- Location: यदि लोकेशन चाहिए, तो वह भी ऐड करें।
- Playlist: वीडियो को प्लेलिस्ट में शामिल करना हो तो यहां से जोड़ें।
- फिर Next पर टैप करें।
- Audience विकल्प में बताएं कि आपकी वीडियो बच्चों के लिए है या वयस्कों के लिए।
- अंत में Upload Video पर टैप करें। आपका वीडियो अपलोड हो जाएगा और चैनल पर दिखने लगेगा।
इतना करने के बाद वीडियो आपके चैनल पर लाइव हो जाएगी, और लोग उसे आसानी से देख पाएंगे। इतना ही नहीं, मोबाइल से ही वीडियो डालकर आप YouTube पर कमाई भी शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें? (सही समय एवं सही तरीक़ा)
कंप्यूटर/लैपटॉप से YouTube पर चैनल कैसे बनाएं?
1. अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र खोलें और YouTube.com पर जाएं।
2. ऊपर दाईं ओर Sign In आइकन पर क्लिक करें। वह Gmail अकाउंट चुनें जिसका उपयोग चैनल बनाने के लिए करना है, और लॉगइन करें।
3. फिर ऊपर दाहिनी तरफ चैनल आइकन पर क्लिक करें और Create a Channel चुनें।।
4. Select Picture पर क्लिक कर अपने चैनल का Logo अपलोड करें। इसके बाद चैनल का नाम (Name) और एक अच्छा Handle (यूज़रनेम) डालें।
5. फिर Create Channel पर क्लिक करें।
6.अब Customize Channel बटन दबाएं क्योंकि अभी वह सिर्फ आपके Gmail नाम पर सेट होगा।
7. Branding टैब में जाएं। यहाँ आप:
- Profile Picture,
- Banner Image,
- और Video Watermark
को अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए दिए बटन पर क्लिक करें।
8. फोटो अपडेट करने के बाद Publish आइकन पर क्लिक करें।
9. फिर Basic Info सेक्शन में जाएं। यहाँ:
- Name (चैनल नाम),
- Handle (यूज़रनेम),
- Description (चैनल का परिचय),
- Add Links (सोशल मीडिया या वेबसाइट लिंक),
- Email (संपर्क ईमेल) भरें।
10. अंत में फिर Publish बटन पर क्लिक करें।
अब आपका चैनल पूरी तरह तैयार है और आप आसानी से अपने वीडियो कंप्यूटर या लैपटॉप से अपलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: YouTube चैनल डिलीट कैसे करें?
YouTube चैनल को तेजी से बढ़ाने के लिए एक्सपर्ट सुझाव
- हमेशा उसी विषय पर वीडियो बनाएं, जिस पर आपकी समझ गहरी हो। जिस टॉपिक में आपकी पकड़ मज़बूत हो, उसी से जुड़ी जानकारी शेयर करें। इससे कंटेंट प्रभावी और विश्वसनीय लगेगा।
- वीडियो की क्वालिटी तो अच्छी रखें ही, साथ ही उसे कुछ हटके बनाने की कोशिश करें। आप उसमें रोचक क्लिप्स, मज़ेदार ट्रांजिशन, और प्रभावशाली एडिटिंग शामिल कर सकते हैं ताकि लोग उसे देखकर रुके रहें।
- दर्शकों से संवाद बनाए रखें। सिर्फ जानकारी देना ही काफी नहीं, आपको वीडियो में खुद को पेश करना होगा ताकि लोग आपके नाम से जुड़ सकें। इससे चैनल की पहचान तेजी से बनती है।
- नियमितता बनाए रखना बेहद जरूरी है। YouTube उन चैनलों को बढ़ावा देता है जो लगातार वीडियो अपलोड करते हैं। इसलिए एक फिक्स शेड्यूल बनाएं और उस पर टिके रहें।
- अपनी हर वीडियो में सही टैग और कीवर्ड्स शामिल करें। इससे आपके वीडियो सर्च में दिखने लगेंगे और नए दर्शक आपके चैनल तक आसानी से पहुंच पाएंगे।
- थंबनेल आकर्षक और अलग हो। उसमें थोड़ी उत्सुकता जगाने वाली झलक होनी चाहिए। हल्के-फुल्के क्लिकबेट एलिमेंट भी शामिल किए जा सकते हैं, लेकिन वीडियो का कंटेंट झूठा नहीं होना चाहिए।
- अपने चैनल को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर प्रमोट करें। अगर आप किसी बड़े यूट्यूबर को जानते हैं तो उनके वीडियो पर एक्टिव रहें, ताकि उनकी ऑडियंस आपकी प्रोफाइल नोटिस कर सके और आपके चैनल पर आए।
- अपने चैनल के परफॉर्मेंस को रेगुलर ट्रैक करें। YouTube Studio में जाकर देखें कि आपकी ऑडियंस को कौन-से विषय ज़्यादा पसंद आ रहे हैं और किन समयों पर आपकी व्यूअरशिप ज्यादा होती है। उसी अनुसार कंटेंट प्लान करें।
अगर आप इन सभी पॉइंट्स पर अच्छे से काम करेंगे, तो YouTube पर आगे बढ़ना आपके लिए आसान हो जाएगा। याद रखें, सिर्फ कंटेंट डालना काफी नहीं है — दर्शकों से जुड़ाव बनाना ही असली सफलता की कुंजी है।
आशा है कि आपको “YouTube चैनल कैसे बनाएं?” और उससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी इस गाइड में मिल गई होगी। फिर भी कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं, मैं मदद करने के लिए तैयार हूं।