अगर आप अपनी चैट्स को निजी और सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो जानिए WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं — वो भी बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के। इस गाइड में हम बताएंगे WhatsApp App Lock, फोन सेटिंग्स और थर्ड पार्टी ऐप से लॉक लगाने के आसान तरीके। साथ ही, आप WhatsApp पर Live Location कैसे भेजें और App Lock का पासवर्ड कैसे पता करें यह भी सीख सकते हैं।
आइये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि अपने किसी भी फ़ोन में WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं?
इस लेख में:
WhatsApp की सेटिंग से लॉक कैसे लगाएं? (Inbuilt लॉक फीचर)
अब WhatsApp ऐप में ही एक सिक्योरिटी फीचर दिया गया है, जिससे आप अपने अकाउंट को बिना किसी बाहरी ऐप के सुरक्षित कर सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें।
2. ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें और Settings में जाएं।
3. अब Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें। नीचे स्क्रॉल करें और App Lock पर टैप करें।
4. यहां आपको Unlock with Biometric का विकल्प मिलेगा। इस टॉगल को ऑन करें और अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करें।
अब Automatically lock में आपको यह चुनना है की व्हाट्सएप ऐप को क्लोज करने के कितनी देर बाद आप व्हाट्सएप को लॉक करना चाहते हैं। Immediately (तुरंत), 1 मिनट बाद या 30 मिनट बाद। मेरे हिसाब से आपको Immediately चुनना चाहिए, इसका फ़ायदा यह है कि जैसे ही आप व्हाट्सएप को क्लोज करके दोबारा ओपन करोगे तुरंत व्हाट्सएप पासवर्ड या फिंगर प्रिंट माँगेगा।
यदि आप लॉक हटाना चाहते हैं, तो बस Unlock with Biometric के टॉगल को बंद कर दें।
अगर आपके व्हाट्सएप में यह ऐप लॉक का फीचर नहीं दिख रहा है तो आपको एक बार अपना व्हाट्सएप अपडेट करना चाहिए। या फिर आप इस पोस्ट में बताये हुए अन्य तरीको से भी व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते हो।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाएं?
फोन सेटिंग से WhatsApp को लॉक कैसे करें?
आजकल सभी एंड्राइड फ़ोन में पहले से ही ऐप लॉक का फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप किसी भी ऐप पर लॉक लगा सकते हो।
1. सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएं।
2. अब नीचे स्क्रॉल करें और Security या Privacy सेक्शन में जाएं। वहां App Lock या App Encryption पर टैप करें।
हो सकता है कि आपके फ़ोन में यह फीचर किसी दूसरे नाम से हो। आप सीधे सेटिंग में जाकर App Lock या App Encryption सर्च कर सकते हो।
3. अब आपको एक सिक्योरिटी पासवर्ड (PIN/पैटर्न/फिंगरप्रिंट) सेट करना होगा। इसे सेट करके कन्फर्म करें।
4. अब WhatsApp को सिलेक्ट करें और लॉक इनेबल कर दें।
अगर आपके फ़ोन सेटिंग में यह ऑप्शन नहीं है तो थर्ड पार्टी ऐप लॉक एप्लीकेशन की मदद से भी आप व्हाट्सएप को लॉक कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: App Hide कैसे करें किसी भी मोबाइल में
थर्ड पार्टी ऐप से WhatsApp लॉक कैसे करें?
अगर आपके स्मार्टफोन में इनबिल्ट ऐप लॉक फीचर नहीं है, तो आप प्ले स्टोर पर मौजूद भरोसेमंद थर्ड पार्टी App Lock ऐप्स की मदद से भी WhatsApp पर लॉक लगा सकते हैं। इनमें से एक लोकप्रिय और आसान विकल्प है AppLock by DoMobile।
1. Google Play Store पर जाएं और AppLock ऐप सर्च करके इंस्टॉल करें।
2. इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें और एक नया पैटर्न पासवर्ड बनाएं। इसे दो बार बनाकर कन्फर्म करें।
3. अब स्क्रीन पर “Agree and Start” पर टैप करें और फिर सभी आवश्यक Permissions को Allow करें।
4. ऐप की लिस्ट में से WhatsApp को ढूंढें और उसके आगे दिख रहे Lock आइकन पर टैप करें।
5. अगर कोई अतिरिक्त परमिशन मांगी जाए (जैसे Accessibility या Draw over apps), तो “Permit” पर क्लिक करके वह भी Allow करें।
लॉक हटाना है?
AppLock ऐप खोलें और WhatsApp के सामने बने हरे ताले के आइकन पर टैप करके लॉक को डिसेबल कर दें।
अगर आप पूरे व्हाट्सएप को लॉक नहीं करना चाहते हो तो व्हाट्सएप के नये चैट लॉक फीचर की मदद से सिर्फ़ एक या एक से अधिक चैट्स को भी लॉक कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: App Lock का पासवर्ड पता कैसे करें?
iPhone में WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं?
iPhone उपयोगकर्ता भी WhatsApp में Face ID लॉक का उपयोग कर सकते हैं, जो पूरी तरह से सिक्योर और इनबिल्ट है।
1. अपने iPhone में WhatsApp ऐप ओपन करें।
2. नीचे दाईं ओर दिए गए Settings आइकन पर टैप करें। अब Privacy सेक्शन में जाएं।
3. वहां App Lock पर टैप करें और Require Face ID को Enable करें।
नीचे से आप सेट कर सकते हैं कि लॉक कितने समय बाद एक्टिव हो:
इस तरह आप अपने किसी भी फ़ोन में व्हाट्सएप को लॉक कर पाओगे। कोई भी समस्या आने पर आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
संबंधित प्रश्न (FAQs)
जी हां, इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें। अब इसके बाद उस Chat पर क्लिक करें जिसे लॉक करना है। फिर राइट साइड में दिए Three Dots पर टैप करके “Lock Chat” पर टैप करें। इसके बाद Continue पर क्लिक करें और अपना फिंगरप्रिंट या पैटर्न/पिन लॉक एंटर करें। अब OK पर टैप करें तथा आपकी व्हाट्सएप चैट लॉक हो चुकी है।
जी हां, आप किसी भी नए स्मार्टफोन में आसानी से व्हाट्सएप ऐप को हाइड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन की Settings में जाना है। फिर अब सिक्योरिटी में जाकर App Hiding & Encryption पर क्लिक करें। उसके बाद अब अपना पासवर्ड बनाएं और यहां से व्हाट्सएप को सेलेक्ट करें। अब आपका व्हाट्सएप ऐप स्क्रीन से हाइड हो जाएगा। इसको एक्सेस करने के लिए अपनी होमस्क्रिन पर थ्री फिंगर से ज़ूम करें।