WhatsApp पर Chat Lock कैसे करें? (आसान तरीका)

आज के डिजिटल युग में WhatsApp न सिर्फ बातचीत का ज़रिया है, बल्कि इसमें कई बार हम बेहद पर्सनल बातें भी शेयर करते हैं। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम अपनी चैट को सुरक्षित रखें।

WhatsApp पर चैट लॉक कैसे करें? जानिए इस आसान गाइड में! अब आप अपने WhatsApp chats को पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से सुरक्षित कर सकते हैं। साथ ही WhatsApp पर लाइव लोकेशन कैसे भेजें और WhatsApp सीक्रेट कोड फीचर के बारे में भी जानें।

WhatsApp चैट लॉक क्या है?

WhatsApp Chat Lock एक नया सिक्योरिटी फीचर है जिससे आप किसी भी एक या एक से अधिक चैट को लॉक कर सकते हैं। लॉक की गई चैट WhatsApp होम स्क्रीन पर दिखाई नहीं देती — बल्कि ये Locked Chats नामक अलग फोल्डर में चली जाती है।

इसे ओपन करने के लिए आपको अपने डिवाइस का स्क्रीन लॉक (फिंगरप्रिंट, पैटर्न, या पिन) इस्तेमाल करना होगा।

🔒 यह फीचर WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स को और भी मजबूत बनाता है और आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखता है।

WhatsApp पर Chat Lock कैसे करें? (एंड्राइड में)

1. सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp खोलें।

2. अब उस चैट को Long Press करें जिसे आप लॉक करना चाहते हैं, फिर ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें।

3. ड्रॉपडाउन मेन्यू में आपको “Lock Chat” का ऑप्शन दिखाई देगा — उस पर क्लिक करें।

4. अब Continue पर टैप करें और अपना स्क्रीन लॉक वेरीफाई करें — जैसे कि फिंगरप्रिंट, पिन या पैटर्न।।

एक बार वेरीफाई हो जाने पर, वह चैट लॉक हो जाएगी।

5. WhatsApp की होम स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रॉल करें, वहां आपको Locked Chats का फोल्डर मिलेगा। इस पर टैप करें और वही स्क्रीन लॉक एंटर करें जिसे आपने सेट किया था।

6. पासवर्ड डालने के बाद, आप उस व्यक्ति के साथ चैटिंग जारी रख सकते हैं, जैसे कि सामान्य चैट में करते हैं।

यहाँ पर एक अलग से Locked Chats नाम से फोल्डर बन जाएगा, आपके सारे लॉक किए हुए चैट्स आपको इसी फोल्डर में मिलिंगें। 

WhatsApp में चैट का लॉक कैसे हटाएं?

1. Locked Chats फोल्डर खोलें। अब उस चैट को Long Press करें जिससे आप लॉक हटाना चाहते हैं।

2. ऊपर दिए गए तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें और फिर Unlock Chat चुनें।

3. एक बार फिर से अपना स्क्रीन लॉक वेरीफाई करें।

क्या आपको पता है कि सिर्फ़ चैट ही नहीं बल्कि पूरे व्हाट्सएप पर आप लॉक लगा सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आपको WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं? का यह पोस्ट पढ़ना चाहिए।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाएं?

iPhone में WhatsApp पर चैट लॉक कैसे लगाएं? (2025 अपडेट)

अगर आप iPhone यूज़र हैं और सोच रहे हैं कि WhatsApp पर चैट लॉक कैसे करें, तो WhatsApp ने अब iOS के लिए भी यह फीचर उपलब्ध करा दिया है। इससे आप अपनी व्यक्तिगत चैट्स को Face ID, पासकोड या डिवाइस लॉक के ज़रिए सुरक्षित कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं आसान स्टेप्स में:

1. सबसे पहले अपने iPhone में WhatsApp ओपन करें।

2. उस चैट पर टैप करें जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।

3. अब चैट स्क्रीन के टॉप पर दिख रहे नाम पर टैप करें। इससे आप उस व्यक्ति की WhatsApp प्रोफाइल में पहुंच जाएंगे।

4. नीचे स्क्रॉल करें और आपको “Lock Chat” का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर टैप करें।

5. अब Continue पर क्लिक करें और अपना Face ID या पासकोड वेरीफाई करें।

6. अब WhatsApp के होमपेज पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें। आपको एक नया सेक्शन दिखेगा — Locked Chats।

7. उस पर टैप करें और अपनी Face ID या पासकोड डालें। अब आप उस व्यक्ति के साथ सुरक्षित रूप से चैटिंग कर सकते हैं।

WhatsApp Chat Lock को Unlock कैसे करें? (iPhone में)

1. फिर से WhatsApp के Locked Chats फोल्डर में जाएं। उस चैट को Left Swipe करें जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं। फिर More > Unlock Chat पर टैप करें।

9. अपने iPhone का स्क्रीन लॉक एंटर करें और अब वह चैट अनलॉक हो जाएगी। यह फिर से WhatsApp होमपेज पर दिखाई देगी।

अब वो चैट अनलॉक हो चुका है, आपको पहले की तरह व्हाट्सएप के होमपेज पर दिखने लगेगा।

इस तरह आप अपने फ़ोन में WhatsApp पर Chat Lock लगा सकते हो। और अपने Chats को और ज़्यादा सिक्योर बना सकते हो।

यह भी पढ़ें: App Hide कैसे करें किसी भी मोबाइल में

संबंधित प्रश्न 

व्हाट्सएप पर प्राइवेट चैट कैसे करें?

व्हाट्सएप पर प्राइवेट चैट करने के लिए आपको चैट लोक का इस्तेमाल करना होगा। चैट लॉक करने के बाद आपके इंटर किए गए पासवर्ड के बिना कोई भी उसे चैट को नहीं एक्सेस कर पाएगा इस तरह से व्हाट्सएप पर आसानी से प्राइवेट चैट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप चैट पर पासवर्ड कैसे लगाए?

व्हाट्सएप चैट पर पासवर्ड लगाने के लिए सबसे पहले आपको उसे व्यक्ति की चैट पर लॉन्ग प्रेस करना है। उसके बाद चैट लोक पर क्लिक करें तथा अब अपना पासवर्ड या बायोमेट्रिक यहां पर आपको बनाना है। आप जो भी पासवर्ड यहां पर बनाओगे उसकी सहायता से ही आप बाद में उसे चैट को एक्सेस कर पाओगे। फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें और इस तरफ से अब चैट लॉक में पासवर्ड लग चुका है।

Leave a Comment