अगर आप अपनी यादगार फोटो को और भी खास बनाना चाहते हैं, तो उस पर कोई प्यारा सा गाना जोड़ना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है। फोटो पर म्यूजिक लगाकर आप WhatsApp स्टेटस, Instagram Reels या Facebook स्टोरीज़ में एक शानदार टच दे सकते हैं।
इस गाइड में हम आपको दो बेहद आसान तरीके बताएंगे—एक वेबसाइट से और दूसरा मोबाइल ऐप से—जिनसे आप फोटो को म्यूजिक वीडियो में बदल सकते हैं। चाहे आप टेक्निकल हों या बिल्कुल नए यूज़र, यह तरीका आपके लिए बहुत आसान है।
फोटो पर गाना कैसे लगाए? (ऑनलाइन वेबसाइट से)
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि फोटो पर म्यूजिक कैसे लगाएं, तो ये आसान तरीका आपके लिए है। आप बिना किसी ऐप को इंस्टॉल किए, केवल वेबसाइट की मदद से फोटो से वीडियो बना सकते हैं, जिसमें आप अपनी पसंद का गाना जोड़ सकते हैं। आइए जानें पूरा तरीका:
1. सबसे पहले Convert2Video.com वेबसाइट खोलें
अपनी मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउज़र में Convert2Video.com ओपन करें। यह एक आसान और फ्री ऑनलाइन टूल है जिससे आप अपनी इमेज और ऑडियो को मिलाकर वीडियो बना सकते हैं।
2. फॉर्मेट सेलेक्ट करें – TikTok या YouTube
यहां आपको Format पर क्लिक करना है और फिर अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्शन चुनना है:
- Reels या Shorts (Vertical Video) बनाने के लिए: TikTok 1080×1920 सेलेक्ट करें
- फुल साइज वीडियो के लिए: YouTube वाला विकल्प चुनें
👉 टिप: अगर आप Instagram Reels, YouTube Shorts या WhatsApp स्टेटस के लिए वीडियो बना रहे हैं, तो TikTok फॉर्मेट बेस्ट रहेगा।
3. Upload Images पर क्लिक करें
अब Upload Images बटन पर टैप करें और गैलरी से वो सभी तस्वीरें चुनें, जिन पर आप गाना लगाना चाहते हैं। आप एक या कई (मैक्सिमम 30) फोटो चुन सकते हैं।
4. एक साथ 30 तस्वीरों तक को सपोर्ट करता है
इस वेबसाइट की खास बात ये है कि यह एक साथ 30 इमेज तक को सपोर्ट करता है, यानी आप चाहे तो स्लाइड शो जैसी वीडियो भी बना सकते हैं। अगर आप केवल एक ही फोटो पर गाना लगाना चाहते हैं, तो वह भी संभव है।
5. इमेज अपलोड करने के बाद Next पर क्लिक करें
जब आपकी सभी इमेज अपलोड हो जाएं, तब राइट साइड में दिए गए Next Arrow बटन पर क्लिक करें।
6. अब Upload Audio File पर क्लिक करें
इसके बाद Upload Audio File बटन पर टैप करें। अब आप अपनी डिवाइस की गैलरी में Redirect हो जाएंगे।
7. अपने मनपसंद गाने को चुनें
गैलरी से उस सॉन्ग को सेलेक्ट करें, जिसे आप अपनी फोटो पर लगाना चाहते हैं। ध्यान रहे कि वह गाना आपकी डिवाइस में सेव होना चाहिए।
नोट: आप जिस सॉन्ग का पार्ट फोटो पर लगाना चाहते हैं, केवल उसी हिस्से की ऑडियो क्लिप को अपलोड करें। वेबसाइट एक बार में सिर्फ 30 सेकंड की वीडियो बनाती है।
8. Create The Video Now पर क्लिक करें
ऑडियो अपलोड होते ही, “Create The Video Now” बटन पर क्लिक करें। अब वेबसाइट आपके द्वारा दी गई फोटो और ऑडियो को मिलाकर वीडियो तैयार करना शुरू कर देगी।
9. प्रोसेस पूरा होते ही Download करें
कुछ ही सेकंड में वीडियो तैयार हो जाएगी। फिर राइट साइड में दिए थ्री डॉट्स पर क्लिक करें और Download बटन दबाएं।
अब आपकी फोटो+गाना वाली वीडियो आपके फोन में सेव हो जाएगी, जिसे आप WhatsApp Status, Instagram Story या किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
अब डाउनलोडिंग शुरू हो जायेगी। जैसे ही यह वीडियो डाउनलोड हो जाए तो आप इसे आसानी से कहीं भी स्टेटस तथा स्टोरी के रूप में शेयर कर सकते हैं।
नोट: ध्यान दें की यहां पर आपको सॉन्ग का वही पार्ट अपलोड करना है जोकि आपको फोटो में लगाना होगा। साथ ही आप एक बार में सिर्फ 30 सेकंड की वीडियो बना सकते हैं।
अगर इस वेबसाइट पर आपको किसी भी तरह की परेशानी आती है तो आप मोबाइल ऐप से भी फोटो पर गाना लगा सकते हो।
यह भी पढ़ें: फोटो से वीडियो कैसे बनाएं?
मोबाइल ऐप से फोटो में सॉन्ग कैसे लगाएं?
1. सबसे पहले YouCut ऐप डाउनलोड करें
Google Play Store में जाकर “YouCut – Video Editor & Maker” ऐप को सर्च करें और डाउनलोड करें।
2. ऐप खोलें और ‘Edit Your First Video’ पर क्लिक करें
एप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और Edit Your First Video (+) पर टैप करें।
फिर जब परमिशन मांगे, तो Photos और Media की एक्सेस को Allow कर दें।
3. अपनी फोटो सिलेक्ट करें
अब स्क्रीन पर दिए PHOTO टैब पर टैप करें और उन सभी फोटो को सेलेक्ट करें जिन पर आप गाना लगाना चाहते हैं।
- फिर राइट साइड के एरो पर क्लिक करें।
- आप चाहें तो सिर्फ एक ही फोटो से भी म्यूजिक वीडियो बना सकते हैं।
4. म्यूजिक जोड़ने के लिए ‘Music’ विकल्प पर टैप करें
अब एडिटिंग स्क्रीन पर Music आइकन पर क्लिक करें।
5. अपने मोबाइल से गाना चुनें
Music सेक्शन में MY MUSIC को सिलेक्ट करें। यहां आपकी डिवाइस में जो भी गाने सेव हैं, वे दिखेंगे। उस सॉन्ग पर टैप करें जिसे आप फोटो पर लगाना चाहते हैं।
6. गाने का सही पार्ट चुनें और Use पर क्लिक करें
अब उस म्यूजिक क्लिप का वह हिस्सा चुनें जिसे आप फोटो वीडियो में लगाना चाहते हैं।
गाना एडजस्ट करने के बाद USE पर टैप करें।
💡 टिप: वीडियो की लंबाई के अनुसार गाने को ट्रिम करना जरूरी है।
नोट: आप टाइमलाइन पर जाकर फोटो की ड्यूरेशन को घटा-बढ़ा सकते हैं। अगर आपको 10 सेकंड की स्टोरी बनानी है, तो फोटो की टाइमिंग उसी अनुसार सेट करें।
7. वीडियो का रेश्यो सेट करें (Crop करें)
अब टाइमलाइन में स्क्रॉल करते हुए नीचे दिए गए CROP ऑप्शन पर टैप करें।
यहां आपको Aspect Ratio सेलेक्ट करनी है:
- 9:16 (Vertical) — Reels, Shorts, या WhatsApp Status के लिए
- 16:9 (Wide) — YouTube या TV स्क्रीन के लिए
- ➡️ फिर राइट आइकन (✓) पर क्लिक करें।
8. वीडियो सेव करें (Export करें)
- अब स्क्रीन के टॉप राइट में मौजूद Save आइकन पर टैप करें।
- आपको वीडियो क्वालिटी चुनने का विकल्प मिलेगा (720p, 1080p आदि)
डिफॉल्ट सेटिंग रहने दें या जरूरत अनुसार चुनें
➡️ फिर Save पर क्लिक करें।
अब आपकी फोटो पर म्यूजिक वाली वीडियो प्रोसेस होकर डिवाइस में सेव हो जाएगी। इसके बाद आप इसे Instagram Reels, WhatsApp Status, Facebook Story या कहीं भी शेयर कर सकते हैं।