[FREE] Photo का Size कैसे कम करें? (5MB » 50KB)

यह जरूरी होता है कि जब आप ऑनलाइन जॉब फॉर्म भर रहे हों या किसी सरकारी दस्तावेज़ में फोटो अपलोड कर रहे हों, तो Photo का Size एक तय लिमिट में हो — जैसे 10KB, 20KB या 50KB। अगर आपकी फोटो का साइज ज्यादा है, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है |

इस लेख में हमने बताया है कि कैसे आप फ्री में अपने फोटो का साइज कम करें, वो भी बिना किसी क्वालिटी लॉस के। चाहे आप मोबाइल ऐप इस्तेमाल करें या ऑनलाइन टूल्स जैसे iLoveIMG, आप कुछ ही मिनट में फोटो का आकार घटा सकते हैं। साथ ही, यह लेख भी पढ़ें जिसमें फोटो एडिट करने के आसान तरीके बताए गए हैं।

ऑनलाइन फोटो का साइज कैसे कम करें?

अगर आपके फोन या लैपटॉप में कोई फोटो बहुत ज्यादा MB में है और आप उसे 50KB या उससे कम करना चाहते हैं, तो उसके लिए ऑनलाइन टूल्स सबसे आसान तरीका हैं। नीचे बताया गया है कि आप कैसे कुछ ही सेकंड में अपने फोटो का साइज घटा सकते हैं — वो भी बिना किसी ऐप या सॉफ्टवेयर के।

1. सबसे पहले आपको image.pi7.org/compressor वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको “Select Images” पर क्लिक करना है और फिर अपने मोबाइल या कंप्यूटर से उस फोटो को चुनना है, जिसका साइज कम करना है।

2. अब आपको फोटो के साइज का टारगेट तय करना है। उदाहरण के लिए, अगर आप फोटो को 50KB तक छोटा करना चाहते हैं, तो Size बॉक्स में 50 लिखिए और फिर “Compress” बटन पर क्लिक कर दें।

  • टिप: अगर आपको साइज (KB या MB) की जानकारी नहीं है, तो आप “Quality Compression” ऑप्शन चुन सकते हैं और सीधा Compress पर क्लिक करें। इससे फोटो की क्वालिटी थोड़ी कम होगी लेकिन साइज भी घट जाएगा।

3. कुछ सेकंड में आपका फोटो उस टारगेट साइज के अनुसार कंप्रेस हो जाएगा। अब “Download” बटन पर क्लिक करके आप उसे सेव कर सकते हैं।

इस तरह सिर्फ 2 मिनट में आप किसी भी फोटो को मोबाइल या लैपटॉप से छोटा कर सकते हैं — वो भी बिना किसी एडिटिंग की झंझट के।

यह भी पढ़ें: फोटो एडिट कैसे करें?

Photo का Size कैसे कम करें? (दूसरा तरीक़ा) 

अगर पहला टूल किसी कारण से काम नहीं कर रहा है, तो आप इस दूसरे बेहतरीन ऑनलाइन टूल को आज़मा सकते हैं:

1. सबसे पहले iloveimg.com/compress-image वेबसाइट खोलें और “Select Images” पर क्लिक करें।

Tap on select images

3. अब ऐप के होमपेज पर दिए गए (+) Plus आइकन पर क्लिक करें, फिर “Compress to MB & KB” विकल्प को सेलेक्ट करें।

Tap on plus icon

4. अपनी फोन गैलरी से उस फोटो को चुनें जिसका साइज कम करना चाहते हैं।

Select image

5. अब Target Size में मनचाहा साइज डालें — जैसे 50KB, 100KB, या 150KB। फिर Compress पर क्लिक करें।

Enter your target size

6. कुछ सेकंड में फोटो का साइज कम होकर आपके डिवाइस में सेव हो जाएगा — बिना क्वालिटी में ज़्यादा गिरावट के।

अगर आप और भी बेहतर फीचर्स चाहते हैं, तो नीचे दिए गए टॉप रेटेड ऐप्स को भी ट्राय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फोटो को PDF कैसे बनाएं?

फोटो का साइज कम करने के लिए बेस्ट ऐप्स

नीचे कुछ टॉप रेटेड मोबाइल ऐप्स दिए गए हैं जो फोटो को 90–99% तक कंप्रेस कर सकते हैं, और वो भी क्वालिटी के साथ बैलेंस बनाए रखते हुए।

1. Image Compressor -MB to KB

Image Compressor

यह सबसे लोकप्रिय ऐप है जिसमें आप खुद तय कर सकते हैं कि फोटो की क्वालिटी कितनी होनी चाहिए। इसके खास फीचर्स:

  • Dark Mode
  • Multiple Image Compression
  • Original Image Delete Option

Download

2. Reduce Photo Size – Downsize

Reduce size

यह ऐप आपकी इमेज को बेहद प्रभावी तरीके से छोटा कर सकती है, साथ ही:

99% तक साइज कम करने की क्षमता

  • Custom Size Setting
  • Multiple फोटो सेलेक्शन
  • Before/After Comparison Tool

Download

3. Puma – Photo Resizer Compressor

Puma compressor

Puma ऐप Small से लेकर Large फोटो तक को 90% तक रिड्यूस कर सकती है। खास फीचर्स में शामिल हैं:

  • Custom Resize ऑप्शन
  • Preview Before & After Compression
  • Batch Compression सपोर्ट

Download

अगर आपको Photo का Size कम करने में या फोटो को कंप्रेस करने में किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो।

संबंधित प्रश्न

10KB, 20KB, 50KB या 100KB का फोटो कैसे बनाये?

इन साइज की इमेज बनाने के लिए आप TinyPNG या Compressor.io जैसे फ्री ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस अपनी फोटो अपलोड करें, टारगेट साइज चुनें और डाउनलोड कर लें।

क्या फोटो का साइज कम करने से क्वालिटी कम हो जाती है?

हां, अगर आप बहुत ज्यादा साइज कम करते हैं तो फोटो की क्वालिटी में गिरावट आ सकती है। लेकिन अगर आप 10-20% तक साइज घटाते हैं, तो विज़ुअल डिफरेंस बहुत मामूली होगा। Custom Compression का ऑप्शन इस्तेमाल करें।

 

2. अब अपनी गैलरी से उस इमेज को चुनें जिसे आप छोटा करना चाहते हैं और “Done” पर टैप करें।

Select image and done

3. फिर “Compress Images” बटन पर क्लिक करें।

Tap on compress image

4. प्रोसेस पूरा होने के बाद “Download Compressed Images” बटन से इमेज डाउनलोड कर लें।

Download image

अब आपकी इमेज का साइज काफी कम हो चुका होगा और वो आसानी से किसी भी वेबसाइट, फॉर्म या अप्लिकेशन में अपलोड की जा सकती है।

App से Photo का Size कैसे कम करें?

अगर आप बिना वेबसाइट खोले, सीधे मोबाइल ऐप के ज़रिए किसी भी फोटो का साइज घटाना चाहते हैं, तो यह तरीका आपके लिए है। नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप कुछ ही मिनट में अपने फोन से फोटो को 5MB से घटाकर 50KB या उससे भी कम बना सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने Android फोन में Image Compressor – MB to KB ऐप को डाउनलोड करें।

Download Image Compressor

2. ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें और जब Permission मांगी जाए तो Grant Permission पर टैप करें और फिर Allow को चुनें।

Allow permission

3. अब ऐप के होमपेज पर दिए गए (+) Plus आइकन पर क्लिक करें, फिर “Compress to MB & KB” विकल्प को सेलेक्ट करें।

Tap on plus icon

4. अपनी फोन गैलरी से उस फोटो को चुनें जिसका साइज कम करना चाहते हैं।

Select image

5. अब Target Size में मनचाहा साइज डालें — जैसे 50KB, 100KB, या 150KB। फिर Compress पर क्लिक करें।

Enter your target size

6. कुछ सेकंड में फोटो का साइज कम होकर आपके डिवाइस में सेव हो जाएगा — बिना क्वालिटी में ज़्यादा गिरावट के।

अगर आप और भी बेहतर फीचर्स चाहते हैं, तो नीचे दिए गए टॉप रेटेड ऐप्स को भी ट्राय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फोटो को PDF कैसे बनाएं?

फोटो का साइज कम करने के लिए बेस्ट ऐप्स

नीचे कुछ टॉप रेटेड मोबाइल ऐप्स दिए गए हैं जो फोटो को 90–99% तक कंप्रेस कर सकते हैं, और वो भी क्वालिटी के साथ बैलेंस बनाए रखते हुए।

1. Image Compressor -MB to KB

Image Compressor

यह सबसे लोकप्रिय ऐप है जिसमें आप खुद तय कर सकते हैं कि फोटो की क्वालिटी कितनी होनी चाहिए। इसके खास फीचर्स:

  • Dark Mode
  • Multiple Image Compression
  • Original Image Delete Option

Download

2. Reduce Photo Size – Downsize

Reduce size

यह ऐप आपकी इमेज को बेहद प्रभावी तरीके से छोटा कर सकती है, साथ ही:

99% तक साइज कम करने की क्षमता

  • Custom Size Setting
  • Multiple फोटो सेलेक्शन
  • Before/After Comparison Tool

Download

3. Puma – Photo Resizer Compressor

Puma compressor

Puma ऐप Small से लेकर Large फोटो तक को 90% तक रिड्यूस कर सकती है। खास फीचर्स में शामिल हैं:

  • Custom Resize ऑप्शन
  • Preview Before & After Compression
  • Batch Compression सपोर्ट

Download

अगर आपको Photo का Size कम करने में या फोटो को कंप्रेस करने में किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो।

संबंधित प्रश्न

10KB, 20KB, 50KB या 100KB का फोटो कैसे बनाये?

इन साइज की इमेज बनाने के लिए आप TinyPNG या Compressor.io जैसे फ्री ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस अपनी फोटो अपलोड करें, टारगेट साइज चुनें और डाउनलोड कर लें।

क्या फोटो का साइज कम करने से क्वालिटी कम हो जाती है?

हां, अगर आप बहुत ज्यादा साइज कम करते हैं तो फोटो की क्वालिटी में गिरावट आ सकती है। लेकिन अगर आप 10-20% तक साइज घटाते हैं, तो विज़ुअल डिफरेंस बहुत मामूली होगा। Custom Compression का ऑप्शन इस्तेमाल करें।

 

Leave a Comment