जिओ में फ्री डाटा कैसे पाएं? [Jio Free Data Code 2025]

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि जिओ में फ्री डाटा कैसे पाएं, तो आपके लिए यह गाइड बेहद काम की है। Reliance Jio समय-समय पर यूजर्स को कई तरह के फ्री इंटरनेट ऑफर्स, वाउचर, प्रोमो कोड और रिचार्ज कैशबैक के जरिए 1GB, 2GB, 5GB या 10GB तक का फ्री डाटा प्रदान करता है।

इस लेख में हम आपको Jio Free Data Code 2025, Paytm Cashback, Jio Voucher Redeem, 5G Welcome Offer, डाटा लोन, JioEngage और रेफ़रल जैसे बेस्ट तरीके बताएंगे जिनसे आप अपने मोबाइल में फ्री डाटा पा सकते हैं।

इसके अलावा कुछ रिवॉर्ड ऐप्स जैसे Rooter और Roz Dhan से भी आप डाटा कमाकर मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
पूरा डिटेल जानने के लिए पढ़ें 👉 Android फ़ोन को iPhone कैसे बनाएं? (100% वर्किंग)

वाउचर या प्रोमो कोड से जिओ में फ्री डाटा कैसे पाएं?

नोट:  फिलहाल जिओ यूजर्स को प्रोमोशनल वाउचर के रूप में 100MB से लेकर 75GB तक का फ्री इंटरनेट डाटा दे रही है। साथ ही कुछ यूजर्स को ₹70 तक का कैशबैक भी मिल रहा है। यह ऑफर लिमिटेड और सिलेक्टेड यूजर्स के लिए है।

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप ओपन करें और होमपेज पर दिए गए Mobile ऑप्शन पर टैप करें।

2. अब नीचे स्क्रॉल करें और “Useful Links” सेक्शन में जाएं। वहां आपको Voucher नाम का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।

3. यहां आपको “My Voucher” का सेक्शन मिलेगा। अगर आपके अकाउंट में कोई भी फ्री वाउचर या प्रोमो कोड ऐड किया गया है, तो वो यहां दिख जाएगा।

4. वाउचर को रिडीम करने के लिए उस पर टैप करें और Redeem बटन पर क्लिक करें।

जैसे ही आप रिडीम करेंगे, आपको जिओ की ओर से फ्री डाटा मिल जाएगा। ध्यान रखें, हर यूजर के लिए डाटा वैलिडिटी अलग-अलग हो सकती है — कुछ को यह डाटा एक दिन के लिए मिलेगा, तो कुछ को 28 दिनों के लिए।

ध्यान दें: यह ऑफर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जिन्हें जिओ की तरफ से सिलेक्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें: फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

Paytm से जिओ में फ्री डाटा कैसे पाएं?

अगर आपके पास Paytm है, तो आप जिओ रिचार्ज पर ₹100 तक का कैशबैक पा सकते हैं। इस कैशबैक का इस्तेमाल आप अगली बार रिचार्ज में या फ्री डाटा पैक लेने के लिए कर सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm ऐप खोलें।

2. अब नीचे की ओर स्क्रॉल करें और “Mobile Recharge” ऑप्शन पर टैप करें।

3. यहां अपना Jio नंबर डालें।

4. रिचार्ज की राशि भरें या फिर कोई मौजूदा प्लान सेलेक्ट करें। इसके बाद “5 More Offers” पर क्लिक करें और वहां दिख रहे ₹100 कैशबैक वाले ऑप्शन के आगे “Apply” बटन पर टैप करें।

5. अब “Proceed to Pay” पर टैप करके पेमेंट कर दें।

6. 24 से 48 घंटे के भीतर आपको Paytm से ₹100 तक का कैशबैक मिल जाएगा।

इस कैशबैक का इस्तेमाल आप Jio में डाटा रिचार्ज के लिए कर सकते हैं — और इस तरह बिना कोई एक्स्ट्रा खर्च किए Jio फ्री डाटा पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फ्री में इंटरनेट कैसे चलाएं किसी भी सिम में

डाटा लोन से जिओ में फ्री डाटा पाएं

अगर आपका डेली डाटा लिमिट खत्म हो गया है और आप तुरंत इंटरनेट यूज़ करना चाहते हैं, तो जिओ की डाटा लोन सेवा आपके लिए काम की हो सकती है। इसमें जिओ अपने यूजर्स को 1GB फ्री डाटा लोन देता है, जिसे बाद में अगली डाटा वैलिडिटी से काट लिया जाता है।

ऐसे पाएं जिओ से 1GB डाटा लोन:

  • सबसे पहले अपने फोन का डायलर ओपन करें।
  • अब *567*3# या फिर 52141 पर कॉल करें।
  • कॉल के बाद आपको 1GB फ्री डाटा तुरंत मिल जाएगा, जिसकी जानकारी SMS के माध्यम से दी जाएगी।

नोट: यह डाटा 2 दिनों के लिए वैलिड रहेगा। अगले दिन आपके प्लान से यह 1GB डाटा डिडक्ट हो जाएगा।

नये जिओ सिम के एक्टिवेशन ऑफर से फ्री डाटा पाएं

जिओ अभी नए यूजर्स के लिए बेहद खास ऑफर चला रहा है। अगर आप नया Jio सिम एक्टिवेट करते हैं या किसी दूसरी कंपनी की सिम को जिओ में पोर्ट करवाते हैं, तो आपको 3 महीने तक अनलिमिटेड 5G डाटा फ्री में मिलेगा।

कैसे पाएं यह ऑफर?

  • नजदीकी Jio Store या रिटेलर के पास जाएं और नया जिओ सिम खरीदें।
  • अपने साथ आधार कार्ड रखें, जो KYC के लिए ज़रूरी है।
  • सिम एक्टिवेशन के बाद, यदि आपका फोन 5G सपोर्ट करता है, तो आपको 90 दिनों तक अनलिमिटेड 5G इंटरनेट मिलेगा।

⚠️ ध्यान दें: यह ऑफर सभी राज्यों में एक जैसा नहीं होता और समय के अनुसार बदल सकता है। इसलिए एक्टिवेशन से पहले Jio कस्टमर केयर या स्टोर से पुष्टि ज़रूर करें।

यह भी पढ़ें: जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें?

जिओ में अनलिमिटेड फ्री 5G डाटा कैसे लें?

अगर आपके पास 5G मोबाइल है, तो आप जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना डिवाइस चेक करके अनलिमिटेड फ्री 5G डाटा ऑफर का लाभ ले सकते हैं।

  1. अपने फोन में कोई भी ब्राउज़र खोलें और “5G Jio” सर्च करें।
  2. जो वेबसाइट पहले आए, उस पर क्लिक करें।

3. वहां “Check Device Compatibility” ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. अपना Jio नंबर दर्ज करें, फिर “Generate OTP” पर टैप करें।

5. OTP डालकर वेरिफाई करें।

अगर आपका डिवाइस योग्य है, तो आपको अनलिमिटेड 5G डाटा का ऑफर मिल सकता है।

  • नोट: यह ऑफर सिर्फ 5G डिवाइस पर काम करता है। 3G या 4G फोन यूजर्स इसका फायदा नहीं उठा सकते।

Jio Free Data Code 2025

जिओ समय-समय पर अपने यूजर्स को डाटा वाउचर एक्टिवेट करने के लिए कोड उपलब्ध कराता है। Jio Free Data Code 2025 के तहत आप अपने नंबर पर 1GB से 10GB तक फ्री डाटा पा सकते हैं, अगर आपका नंबर ऑफर के लिए एलिजिबल है।

कोड का उपयोग कैसे करें?

  • अपने मोबाइल का डायलर खोलें।
  • अब 087*907# डायल करें और कॉल करें।
  • कुछ ही पलों में आपके फोन पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा।
  • इस कोड के ज़रिए आपके अकाउंट में 1GB से 10GB तक डाटा क्रेडिट किया जा सकता है।

जिओ में फ्री डाटा लेने के लिए बेस्ट ऐप्स

आज इंटरनेट पर ऐसे कई ऐप्स हैं जो छोटे-छोटे टास्क्स करवाकर आपको जिओ में फ्री डाटा कमाने का मौका देते हैं। इन ऐप्स में अकाउंट बनाकर आप गेम्स खेलकर, वीडियो देखकर या सर्वे फॉर्म भरकर पॉइंट्स कमाते हैं — जिनसे आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

इन ऐप्स की मदद से न सिर्फ आप डाटा पा सकते हैं बल्कि कुछ कैश रिवॉर्ड्स भी कमा सकते हैं।

Leave a Comment