मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं? जानिए 7 आसान और असरदार तरीके

जैसा कि आप जानते हैं कि, स्मार्टफोन हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं। ऑनलाइन किसी भी प्रकार के महत्वपूर्ण काम को करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल हम करते हैं। वहीं कई लोग लैपटॉप या कंप्यूटर में भी ऑनलाइन कामों को अंजाम देते हैं। ऑनलाइन काम करने के लिए मोबाइल में इंटरनेट की उपलब्धता होना आवश्यक होता है।

यदि इंटरनेट डिवाइस में ना हो, तो ऑनलाइन आप कुछ भी सर्च नहीं कर सकेंगे, ना ही डाउनलोड और अपलोड कर सकेंगे। यदि आप भी स्लो इंटरनेट की प्रॉब्लम से परेशान है, तो इस आर्टिकल में हम जानिंगे की किसी भी मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

    इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

    चलिए इंटरनेट की स्पीड को कैसे बढ़ाया जा सकता है। इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आगे जानते हैं।

    1: कैश (Cache) क्लियर करें।

    मोबाइल में ज्यादा Cache फाइल होने से मोबाइल का स्टोरेज फुल हो जाता है और इसी की वजह से इंटरनेट की स्पीड भी धीमी हो जाती है।

    लंबे समय तक यदि मोबाइल में कैशे को क्लियर नहीं किया जाता है, तो आपके मोबाइल का नेट धीमें चलने लगता है। ऐसे में 15 दिन के अंदर इसे क्लियर करते रहना चाहिए।

    1: कैसे क्लियर करने के लिए जिस एप्लीकेशन के कैची को क्लियर करना है, उस पर लॉन्ग प्रेस करें।

    2: अब एप इन्फो बटन पर क्लिक करें।

    3: अब स्टोरेज ऑप्शन पर क्लिक करें।

      4: अब क्लियर कैशे ऑप्शन पर क्लिक करें।

      2: एप्लीकेशन को बंद करें

      अधिकतर एंड्रॉयड स्मार्टफोन मे मल्टीटास्किंग करना पॉसिबल है। ज्यादा मल्टी टास्किंग करने से सभी एप्लीकेशन बैकग्राउंड में चलती रहती हैं और वह इंटरनेट की खपत करती है, जिससे इंटरनेट की स्पीड धीमी होती है।

      ऐसे में जिस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं, उसे बैकग्राउंड से भी आपको बंद कर देना चाहिए।

      3: अन्य ब्राउज़र का इस्तेमाल करें।

      कई बार ऐसा होता है की, किसी स्पेसिफिक वेब ब्राउज़र में अथवा मोबाइल ब्राउजर में इंटरनेट सही से नहीं चलता है। ऐसे में आपको किसी अन्य ब्राउज़र को ट्राई करना चाहिए।

      अधिकतर ब्राउजर एप्लीकेशन का अब लाइट वर्जन भी आ चुका है, तो ऐसे में उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन पर भी स्लो नेट में सरलता से सर्फिंग कर सकेंगे।

      4: नेटवर्क सेटिंग रिसेट कर दें

      अधिकतर लोग मोबाइल में डिफॉल्ट सेटिंग की बदौलत ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, परंतु कई बार यही मोबाइल में स्लो इंटरनेट का कारण हो सकता है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल की नेटवर्क सेटिंग को रिसेट कर देना चाहिए।

      1: अपने मोबाइल में सेटिंग एप्लीकेशन ओपन करें और डबल कार्ड और मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन पर क्लिक करें।

      2: अब सिम कार्ड नाम पर क्लिक करें।

      3: अब नीचे आकर एक्सेस प्वाइंट नेम पर क्लिक करें।

      4: अब 3 डॉट पर क्लिक करें और रिसेट टू डिफॉल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।

      5: मोबाइल दोबारा चालू करें।

      मोबाइल में इंटरनेट धीमे चलने की अवस्था में एक बार आपको अपने मोबाइल को पावर ऑफ करना चाहिए और फिर से उसे पावर ऑन करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने पर मोबाइल दोबारा से नेटवर्क को सर्च करता है और इस प्रकार से डाटा की स्पीड में इजाफा होता है।

      अगर आप मोबाइल नहीं बंद करना चाहते हैं, तो एक बार एयरप्लेन मोड को ऑन करें और 10 सेकंड के बाद उसे फिर से ऑफ कर दे। इससे भी काफी हद तक धीमे इंटरनेट की प्रॉब्लम से छुटकारा मिलेगा।

      6: इंटरनेट लिमिट चेक करें।

      यदि आपने ऐसा कोई प्लान लिया है, जिसमें आपको दैनिक तौर पर निश्चित डाटा मिलता है और आपने उस डाटा का इस्तेमाल कर लिया है, तो ऑटोमेटिक स्पीड स्लो हो जाती है।

       ऐसे में आप चाह करके भी कुछ नहीं कर सकते हैं। हालांकि एक्स्ट्रा रिचार्ज के द्वारा आप नेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

      7: ऑटो डाउनलोड अपडेट्स को डिसेबल करें।

      एप्लीकेशन को अपडेट करने के लिए अगर आपने गूगल प्ले स्टोर पर ऑटो अपडेट को इनेबल किया होता है, तो इससे बैकग्राउंड में एप्लीकेशन ऑटोमेटिक अपडेट होती है।

      जिससे डाटा भी खत्म होता है और इंटरनेट भी धीमे चलता है, तो ऐसे में आपको ऑटो अपडेट को डिसेबल कर देना है।

       

       

      Leave a Comment