इंस्टाग्राम पर अगर आप भी Reel अपलोड करते थक चुके हैं और आपकी Reel पर बिल्कुल भी Views नहीं आ रहे हैं! तो घबराएं नहीं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे 10 से अधिक तरीकों के बारे में बताएंगे जोकि आपकी Reels को ट्रेंडिंग में लाने और Viral करने में मदद करेंगे। इसके साथ ही फिर आपके फॉलोवर्स भी दिन प्रतिदिन बड़ेंगे।
वैसे तो इंस्टाग्राम पर Reels Viral कैसे करें? इसके बारे में अधिकतर लोग इंटरनेट पर खोजते रहते हैं। लेकिन इंटरनेट पर उनको वायरल करने से संबंधित सही जानकारी नहीं मिलती है। लेकिन अगर आज इस पोस्ट में बताये हुए तरीको को आप फॉलो करते हो तो 100% आपके इंस्टाग्राम रिल्स वायरल होना शुरू हो जायिंगे।
इस लेख में:
इंस्टाग्राम पर Reels Viral कैसे करें?
वैसे तो कई सारे तरीके ऐसे हैं जोकि दावा करते हैं कि आपकी रील वायरल होगी। परंतु जब तक आप सही तरीके से इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम नहीं समझोगे तब तक आपकी Reel Viral नहीं होगी। परंतु यह लेख में हमनें आपको सीक्रेट तरीकों को आपके साथ साझा किया है।
1. Trending Template का प्रयोग करें
इंस्टाग्राम पर रील को अगर आप ट्रेंडिंग टेम्पलेट का इस्तेमाल करके बनाते हैं तो आपकी Reel वायरल होने की संभावना बड़ जाती है। Trending टेम्पलेट दरअसल वो टेम्पलेट होते हैं जोकि उस समय लोगों के द्वारा पसंद किए जा रहे होते हैं। तो अगर आप उनका इस्तेमाल करोगे तो आपकी Reel ज्यादा लोगों को रिकमेंड होगी। जिससे ऑटोमेटिक पर व्यूज आएंगे।
2. HD फॉर्मेट में रील अपलोड करें
Reel को हमेशा हाई क्वालिटी में ही अपलोड करें। जिसकी वजह से उसकी क्वालिटी बढ़ेगी और User Interaction भी बढ़ेगा। यूजर इंटरेक्शन की वजह से आपकी रील ज्यादा लोगों को दिखाई जायेगी।
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करें। फिर Profile Logo पर क्लिक करने के बाद Three Dots पर क्लिक करें।

2. फिर Setting & Privacy पर क्लिक करें। उसके बाद Data Usage & Media Quality पर क्लिक करें।

3. अब Upload at highest quality को इनेबल करें।

3. ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करें
अगर आप चाहते हैं कि आपकी रील भी वायरल हो तो उसका सही ऑडियंस के पास पहुंचना बेहद आवश्यक है। आपकी Reel सही ऑडियंस को तभी रिकमेंड होगी जब उसमें सही Hashtag का प्रयोग किया जाएगा। इसलिए यह बेहद आवश्यक है कि हमेशा सही और Trending तथा Content Relevant हैशटैग प्रयोग करें।

आपको अपने इंस्टाग्राम रिल्स से संबंधित ट्रेंडिंग हैशटैग आपको यहाँ मिल जायिंगे।
4. क्रिएटिव कैप्शन इस्तेमाल करें
कई बार आपने देखा होगा की Reel भले ही उतनी ज्यादा अच्छी न हो लेकिन उसका Caption मजेदार होता है। जिसकी वजह से हम उसे देखते भी हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करते हैं। Reel वायरल करने के लिए Caption का क्रिएटिव और मजेदार होना बेहद आवश्यक है। इससे आपकी Reels का Interaction Time बढ़ेगा और रील पर व्यूज ऑटोमेटिक बढ़ने लग जायेंगे।

5. ट्रेंडिंग म्यूजिक पर Reels बनाएं
अगर आप Trending म्यूजिक पर रील बनाते हैं तो आपकी Reel को वायरल करने से कोई नहीं रोक सकता है। परंतु Trending Music के साथ साथ आपका Content मजेदार और आकर्षक होना भी बेहद आवश्यक है।
दरअसल इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम ट्रेंडिंग Reels को ज्यादा लोगों को Promote करता है। जिसकी वजह से आपकी Reel पर व्यूज भी ताबड़तोड़ आते हैं। आप ट्रेंडिंग म्यूजिक पर फनी रील, Sad रील, आकर्षक Reel, नेचर रील इत्यादि बना सकते हैं।
6. आकर्षक फिल्टर का प्रयोग करें
अगर आप कोई नेचर या Eye Pleasing रील बनाते हैं तो यह बेहद आवश्यक है की उसमें फिल्टर लगे हो। क्योंकि अगर सही और आकर्षक Filter रील में होगा, तो यूजर उस रील पर ज्यादा समय बिताएंगे। जिसकी वजह से उस Reel का Watch Time बडेगा।

Watch Time के बढ़ने से इंस्टाग्राम उस रील को अधिक लोगों को दिखाएगा। जिसके फलस्वरूप आपकी रील वायरल होने लग जाएगी।
यह भी पढ़ें; मोबाइल से Vlog Edit कैसे करें?
7. Long Reels न बनाएं
कुछ लोगों का मानना है की अगर वह लॉन्ग रील बनाएंगे तो उनकी Reel जल्दी वायरल होगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है बल्कि इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम इसके विपरित कार्य करता है। इंस्टाग्राम एक Shorts Video प्लेटफॉर्म है। इसके साथ ही इंस्टाग्राम की एक रिपोर्ट के अनुसार 15 से 20 सेकंड वाली Reels सबसे ज्यादा वायरल होती है।
इसलिए शुरुआत में आप लॉन्ग Reels न बनाकर Shorts Reel बना सकते हैं। जैसे आपके फॉलोवर्स बड़ जाएं उसके बाद आप लॉन्ग रील (30 सेकंड से 40 सेकेंड तक) भी बना सकते हैं।
8. रोज़ाना Reels अपलोड करें
कई लोग शुरुआत में जब नया नया इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करते हैं तब वह कुछ दिनों तक बाडिया Reels अपलोड करते हैं। लेकिन धीरे धीरे वह Daily Reels अपलोड नहीं करते हैं। जिसकी वजह से इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम उनकी Reels को रिकमेंड नहीं करता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी Reels वायरल हो और आप।इंस्टाग्राम पर Famous हो जाएं! तो डेली रील डालें। आप भले ही कम Reels डालें लेकिन डेली अपलोड करें।
9. अपनी Reel को शेयर न करें
कुछ लोग सोचते हैं कि वह जितनी ज्यादा रील Sharing करेंगे उतना ही उनके Views बढ़ेंगे। हालांकि Reel शेयर करने से उसके व्यूज तो बड़ जाते हैं। परंतु उस Reel का एल्गोरिथम जैसे Watch Time, Interaction, Engagement खराब हो जाता है। क्योंकि जिस व्यक्ति को आप Reel शेयर कर रहे हैं जरूरी थोड़ी है कि वह उस Topic पर रील देखना पसंद करता हो!
इसलिए हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि अपनी रील को डायरेक्ट शेयर न करें। हालांकि आप उसे अपनी स्टोरी के माध्यम से अवश्य शेयर करें।
10. Reel में लोकेशन अवश्य ऐड करे
Reel में लोकेशन ऐड करना भी बेहद आवश्यक होता है। अगर आप Nature से संबंधित या किसी लोकेशन के Scenery से संबंधित Reel बनाते हैं तो लोकेशन डालें। जिसकी वजह से उस रील का इंटरकेशन बढ़ेगा। उसके परिणामस्वरूप वह Reel अधिक लोगों को दिखाई जायेगी।

11. Reel बूस्ट करें
अगर आपने रील वायरल करने के सभी तरीकों को अपना लिया है, परंतु फिर भी Reel व्यूज नहीं बड़ रहे है! तो ऐसे में आप इंस्टाग्राम Paid Promotion के जरिए रील को बूस्ट कर सकते हैं। जिसमें आप मात्र ₹7 रुपए से लेकर अपनी Reel को बूस्ट कर सकते हैं। उसके बाद अगर आपकी रील एंगेजिंग रहती है तो वह वायरल हो जायेगी।
12. किसी वायरल क्रिएटर के साथ रील बनाएं
आपने यह ज़रूर Notice किया होगा कि इंस्टाग्राम पर आए दिन कोई न कोई Creator वायरल हो जाता है। इसके बाद उस क्रिएटर के साथ अगर आप Collaboration कर लेते हैं तो इससे आपका काफी ज्यादा फायदा होगा। यहां तक की जितनी ऑडियंस उस Viral Creator को जानती है वह सब आपको भी जान जायेगी। जिसके बाद आपकी Reel अवश्य वायरल होंगी।
इस लेख में हमनें इंस्टाग्राम पर रिल्स वायरल करने के 12 तरीकों के बारे में बताया है। अगर आप इन सभी तरीकों को अपनी Reel में इंप्लीमेंट करते हैं तो आप आसानी से अपनी Reels को वायरल कर पाओगे।
संबंधित प्रश्न
इंस्टाग्राम पर Reel डालने का सही समय सुबह के 7 से 8 बजे के बीच है। वही अगर आप रात को Reel डालते हैं तो 9 से 10 रील डालने का सही समय है।
ज्यादा रील अपलोड करने से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट टेंपरेरी Ban हो सकता है। इसलिए एक 24 घंटे के अंदर आप 3 से 5 Reel अपलोड करें।
इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने के लिए सही कंटेंट पोस्ट करें। वही इसके साथ ही Related Hashtag डालें ताकि सही लोगों तक आपकी इंस्टाग्राम Reel पहुंचे।
इंस्टाग्राम पर मनोरंजक रील सबसे ज्यादा वायरल होती है। अधिकतर लोग टाइमपास करने के लिए ही Reel को देखते हैं इसलिए वह मनोरंजक और फनी रील ज्यादा देखते हैं।
इंस्टाग्राम Reels पर 1 मिलियन व्यूज लाने के लिए अपनी रील को शॉर्ट (5 से 10 सेकंड) के बीच रखें। इसके साथ ही उसमें लोगों को Like तथा Comment, Share करने के लिए प्रेरित करें।
