अगर आप चाहते हैं कि कोई भी आपकी इंस्टाग्राम चैट ना पढ़ सके या ऐप आपकी इजाज़त के बिना ना खुले, तो आपको इंस्टाग्राम पर लॉक लगाना ज़रूरी है। इस गाइड में हम बताएंगे कि इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाएं? वो भी बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के। आप चाहें तो चैट हाइड कर सकते हैं या पूरे ऐप को पासवर्ड, पैटर्न या फिंगरप्रिंट से सुरक्षित कर सकते हैं। यह तरीका Android और iPhone दोनों यूज़र्स के लिए काम करता है। इंस्टाग्राम प्राइवेसी बढ़ाने के लिए यह बेहद आसान और सुरक्षित तरीका है।
इस लेख में:
बिना किसी ऐप के इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाएं?
आजकल ज्यादातर Android स्मार्टफोन में ऐप लॉक फीचर अंतर्निहित होता है। परंतु यदि आपके डिवाइस में यह मौजूद नहीं है, तो नीचे दिए गए दो तरीकों में से चुन सकते हैं — चाहे आप थर्ड‑पार्टी ऐप इस्तेमाल करना चाहें या नहीं।
1. Settings में जाएं।
2. फिर Security या Privacy & App Encryption खोजें (कुछ फोन में यह अलग नामों से हो सकता है)।
आपके फ़ोन में यह फीचर किसी दूसरे नाम से भी हो सकता है। अगर आपको नहीं मिल रहा है तो सेटिंग में जाकर Security या App Lock सर्च कर सकते हो।
3. 6 अंकों का पासकोड बनाएँ और पुष्टि के लिए दोबारा दर्ज करें।
4. आप चाहें तो पासवर्ड के स्थान पर Pattern या PIN भी चुन सकते हैं।
5. इसके बाद App Encryption पर टैप करें और इंस्टाग्राम के लिए लॉक सक्षम (enable) करें।
6. उसके बाद “App Encryption” पर टैप करें। फिर अब इसके बाद यहां Instagram के ऐप लॉक को इनेबल करें।
अब जब भी आप Instagram खोलेंगे, तो पासवर्ड, PIN या Pattern मांगा जाएगा।
यदि आप लॉक हटाना चाहते हैं, तो उसी सेटिंग पेज पर जाकर इंस्टाग्राम के सामने मौजूद टॉगल बंद कर दें।
अगर आप इस लॉक को हटाना चाहते हो तो बस इन्ही स्टेप को फॉलो करके इंस्टाग्राम के आगे का टॉगल ऑफ कर देना है।
अगर आपके फ़ोन में यह ऐप लॉक फीचर नहीं है तो आपको थर्ड पार्टी ऐप लॉक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा। जिसके माध्यम से आप इंस्टाग्राम या फिर किसी भी ऐप पर लॉक लगा पाओगे।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं?
थर्ड पार्टी ऐप लॉक से इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाएं?
यदि आपका फोन मूल रूप से ऐप लॉक सपोर्ट नहीं करता, तो आप प्ले स्टोर से App Lock नामक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
1. Play Store से App Lock इंस्टॉल करें।
2. ऐप खोलें और एक Pattern बनाएं — यह इंस्टाग्राम खोलते समय उपयोग होगा।
3. Pattern दोबारा ड्रॉ करके कन्फर्म करें और Agree & Start दबाएँ।
4. अब Instagram के सामने दिए गए लॉक आइकन पर टैप करें।
5. जब एक‑एक परमिशन मांगी जाएं, तो सभी को Allow करें।
हर परमिशन देने के बाद, इंस्टाग्राम आइकन के सामने हरा लॉक दिखेगा — इसका मतलब आपने ऐप लॉक सक्षम कर दिया है।
अब हर बार Instagram खोलते समय यही Pattern मांगा जाएगा। लॉक हटाने के लिए आप उसी लॉक आइकन को बंद करें या App Lock ऐप को अनइंस्टॉल कर सकते हैं।
यदि पासवर्ड भूल जाएं, तो App Lock के “पासवर्ड कैसे देखें?” वाले सेक्शन को देखें।
यह भी पढ़ें: App Hide कैसे करें किसी भी मोबाइल में
इंस्टाग्राम की चैट हाइड कैसे करें? (चैट लॉक लगाये)
यदि आप पूरे ऐप नहीं, केवल चैट छुपाना चाहते हैं, तो ये कदम अपनाएँ:
1. पहले Instagram ऐप खोलें।
2. ऊपरी तरफ़ message आइकन दबाएँ और जिस चैट को छुपाना है, उसे खोलें।
3. चैट में आने पर, स्क्रीन पर नीचे से लॉन्ग स्वाइप अप करें।
4. इससे Vanish Mode एक्टिव हो जाएगा और सारी बातचीत गायब हो जाएगी।।
यदि चैट वापस लानी है, तो फिर से लॉन्ग स्वाइप अप करें। इससे Vanish Mode बंद हो जाएगा और चैट फिर से दिखेगी।
इस तरह आप आसानी से इंस्टाग्राम पर कोई भी व्यक्तिगत चैट हाइड कर सकते हैं।
यदि आप पूरे ऐप को छुपाना चाहते हैं, तो “Instagram Hide कैसे करें?” वाला पोस्ट पढ़ सकते हैं।
तरीका 2: भविष्य में चैट लॉक (बायोमेट्रिक फीचर)
इंस्टाग्राम हाल ही में एक नया फीचर ‘Lock and hide chat’ रोल आउट कर रहा है:
- यह सुविधा आपको किसी विशिष्ट चैट को प्राइवेट फोल्डर में भेजने और फिंगरप्रिंट/फेस अनलॉक से खोलने देती है
- इसे सेट करने के लिए, Settings → Privacy & Safety → Lock and hide chat, फिर बायोमेट्रिक सेटिंग्स फॉलो करें।
संबंधित प्रश्न
अभी तक केवल Vanish Mode से हाइड कर सकते हैं, असली लॉक फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। हालांकि जल्द ही यह आम हो सकता है।
इंस्टाग्राम पर अगर आप Private चैट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सामने वाले व्यक्ति का अकाउंट Restrict कर लेना है। इसके बाद आपकी Chat स्क्रीन से उस व्यक्ति का नाम तथा Chat गायब हो जायेगी। अब उस व्यक्ति से प्राइवेट चैट करने के लिए सर्च पर क्लिक करके उस व्यक्ति को सर्च करें। फिर उसकी चैट ओपन करें तथा उससे सीक्रेट तरीके से चैट करें।