अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है या कहीं गुम हो गया है, तो उसे ट्रैक करने या FIR दर्ज कराने के लिए IMEI नंबर की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि IMEI Number Kaise Nikale और यह नंबर क्या होता है। IMEI (International Mobile Equipment Identity) एक यूनिक 15 अंकों का कोड होता है जो हर मोबाइल को अलग पहचान देता है।
इस गाइड में हम आपको बताएंगे कि आप अपने Android और iPhone दोनों डिवाइस का IMEI नंबर कैसे देखें, वो भी फोन पास न होने की स्थिति में। Mobile se Print Kaise Nikale, यह आपकी रोज़मर्रा की टेक्नोलॉजी में मदद करेगा। आप यह भी पढ़ सकते हैं कि गूगल क्रोम का उपयोग कैसे करें
इस लेख में:
IMEI नंबर क्या है?
IMEI, यानी इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी, हर मोबाइल डिवाइस को दिया गया एक विशिष्ट 15 से 17 अंकों का पहचान संख्या होता है। इसका काम फोन की पहचान करना और ट्रैक करना होता है। चोरी या खो जाने की स्थिति में यह बेहद सहायक है।
ध्यान रखें—मैच होना ज़रूरी नहीं कि आपके पास फोन मौजूद हो; आप बिना फ़ोन रखे भी IMEI प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम IMEI जानने के हर संभव तरीके बताएंगे।
IMEI Number Kaise Nikale?
फोन का IMEI निकालने अनेक तरीके हैं, लेकिन सबसे सरल तरीका है USSD कोड का इस्तेमाल करना। नीचे स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है:
- सबसे पहले अपने फोन में डायलर ऐप खोलें।
- अब उसमें टाइप करें *#06# और डायल करें।
- कुछ ही पल में स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा, जिसमें आपके मोबाइल का IMEI नज़र आएगा।
यदि आपका फ़ोन Dual SIM है, तो दो अलग-अलग IMEI नंबर दिखेंगे — IMEI 1 और IMEI 2।
यदि USSD कोड काम ना करे, तो अगला तरीका है सेटिंग्स के ज़रिए IMEI पता करना।
यह भी पढ़ें: IMEI नंबर से चोरी हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे?
फोन सेटिंग से IMEI निकालें
1. Settings ओपन करें और “About device” या इसी जैसे किसी विकल्प पर टैप करें।
(हो सकता है आपके फ़ोन में यह विकल्प थोड़े अलग नाम से हो, तो आप “IMEI” टाइप कर सर्च कर सकते हैं)
2. Status सेक्शन तक स्क्रॉल करें और वहाँ IMEI नंबर लिखे होंगे। भय रहित रूप से नोट कर लें।
बिना फोन के IMEI नंबर कैसे निकालें?
फ़ोन चोरी हो गया हो, खो गया हो, या आपके पास न हो—तब भी आप उसका IMEI नंबर पता कर सकते हैं। बस उस फ़ोन में वह Gmail अकाउंट लॉगिन होना चाहिए और आपके पास उसकी एक्सेस होनी ज़रूरी है। नीचे दिए गए आसान कदम हैं जिन्हें फॉलो करें:
1. किसी दूसरे डिवाइस (फोन या कंप्यूटर) पर Google Chrome खोलें और “Find My Device” वेबसाइट पर जाएँ।
2. अब उसी Gmail अकाउंट से लॉगिन करें, जो आपके गायब फोन में था।
3. लॉगिन के बाद उस Gmail से जुड़े सभी डिवाइसों की सूची दिखाई देगी—अपना खोया फोन चुनें।
4. स्क्रीन पर ऊपर की तरफ बने सेटिंग्स (⚙️) आइकन पर क्लिक करें।
5. एक नया विंडो खुलेगा, जिसमें आपका IMEI नंबर दिखाई देगा।
iPhone के लिये IMEI ऑनलाइन कैसे जानें?
यदि आपका फोन iPhone है और आपके पास वह फ़ोन नहीं है, तब भी आप IMEI जान सकते हैं:
- appleid.apple.com पर जाएँ और अपने Apple ID से लॉगिन करें।
- Devices सेक्शन में अपना iPhone चुनें।
- यहाँ आपको उस iPhone का Serial Number और IMEI दोनों मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Switch Off मोबाइल को कैसे ढूंढें?
iPhone का IMEI नंबर कैसे निकालें?
1. Settings → General → About खोलें।
2. पेज नीचे स्क्रॉल करें, वहाँ आपका IMEI नंबर दिखेगा।
यह हैं वो कुछ आसान तरीक़े जिनकी मदद से आप आसानी से अपने किसी भी फ़ोन का IMEI नंबर पता कर सकते हो। अगर आपको अभी भी IMEI नंबर पता करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हो।