Airtel का नंबर कैसे निकालें? (7 आसान तरीके)

आजकल लगभग हर किसी के पास एक से ज़्यादा मोबाइल नंबर या सिम कार्ड होते हैं, जिनमें से कुछ तो लंबे समय तक इस्तेमाल न करने के कारण हम भूल भी जाते हैं। अगर आप Airtel सिम यूज़ कर रहे हैं और आपको यह याद नहीं कि आपका मोबाइल नंबर क्या है, तो घबराइए नहीं। इस लेख में हम आपको बताएंगे Airtel का नंबर कैसे निकालें — वो भी सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स में। चाहे आप एंड्रॉयड फोन यूज़र हों या कीपैड वाला मोबाइल इस्तेमाल करते हों, बिना बैलेंस के भी अपना Airtel मोबाइल नंबर जानना संभव है।

USSD कोड से Airtel का नंबर कैसे निकालें?

1. सबसे पहले अपने फोन का डायलर (कॉल लगाने वाला ऐप) खोलें।

2. अब उसमें *121# टाइप करके कॉल बटन दबाएँ। इसके तुरंत बाद आपके स्क्रीन पर एक पॉप‑अप आएगा, उसमे OK टैप करें।

3. इसके बाद डायलर बंद कर दें। थोड़ी देर में एक और पॉप‑अप दिखाई देगा, जिसमें आपका Airtel नंबर लिखा होगा।

अगर आप एक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हो तो अपने फ़ोन सेटिंग में जाकर भी आप अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हो।

फोन सेटिंग से एयरटेल का नंबर कैसे पता करें?

1. Settings ऐप खोलें।

2. Network & Internet (या Network / SIM Card) विकल्प चुनें और फिर SIM Card & Mobile Network पर क्लिक करें।

हो सकता है आपके फ़ोन में यह ऑप्शन थोड़ा अलग नाम से हो तो ऐसे में आप “Network” या “Sim Card” आदि सर्च करके भी इस ऑप्शन तक पहुँच सकते हो।

3. नीचे स्क्रॉल करें— SIM 1 या SIM 2 के आगे संख्याएँ दिखेंगी। जहाँ Airtel SIM लगी हो, वहीँ आपका नंबर मिलेगा।

यह भी पढ़ें: एयरटेल में फ्री डाटा कैसे पाएं?

SMS भेजकर एयरटेल का नंबर कैसे पता करें?

1. सबसे पहले अपने फोन में मैसेजिंग एप को ओपन करें।

2.Start Chat’ या ‘नया संदेश’ सेशन शुरू करें, रिसीवर में “121” डालें।

3. मैसेज बॉडी में लिखें “MY NUMBER” और भेज दें।

4. कुछ ही क्षण में Airtel की तरफ से एक SMS आएगा, जिसमें आपका नंबर लिखा होगा।

दोस्त को कॉल या मैसेज करके अपना Airtel नंबर पता करें

1. सबसे पहले अपने मोबाइल का कॉलिंग ऐप खोलें

2. अब अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार या जानकार व्यक्ति का नंबर डायल करें और उन्हें कॉल करें।

3. जैसे ही कॉल उनके पास पहुंचेगी, उनकी स्क्रीन पर आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा। आप उनसे नंबर पूछ सकते हैं और इसे अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं, जिससे दोबारा भूल न हो।

नोट: आप चाहें तो कॉल की बजाय SMS भेजकर भी नंबर पता कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए आपके नंबर पर बैलेंस या वैध SMS पैक एक्टिव होना ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें: Airtel कॉल डिटेल कैसे निकालें?

कस्टमर केयर से Airtel का नंबर कैसे पता करें?

1. अपने फ़ोन का डायलर खोलें।

2.198” नंबर पर कॉल करें, जो कि Airtel का कस्टमर केयर नंबर है। फिर अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।

3. अब IVR (ऑटोमेटेड सिस्टम) की मदद से आगे बताए गए निर्देशों को फॉलो करें।

4. जैसे ही विकल्प आए, कस्टमर केयर से बात करने वाला बटन दबाएं। कॉल ट्रांसफर होने के बाद प्रतिनिधि से अपना नंबर पूछ सकते हैं।

नोट: आप चाहें तो IVR मेन्यू में “4” दबाकर भी नंबर, वैधता और प्लान संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Airtel Thanks App से Airtel नंबर कैसे निकालें?

यदि आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो Airtel Thanks ऐप से भी नंबर देख सकते हैं।

  1. सबसे पहले Google Play Store से Airtel Thanks ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  2. ऐप खोलें और Airtel नंबर दर्ज करके OTP के माध्यम से लॉगिन करें।
  3. फिर “Data Info” सेक्शन पर टैप करें। स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में आपका Airtel मोबाइल नंबर दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें: AIRTEL में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?

WhatsApp से अपना Airtel नंबर कैसे निकालें?

व्हाट्सएप से नंबर जानने के लिए जरूरी है कि आपका WhatsApp उसी Airtel नंबर से एक्टिव हो और आपने पहले से लॉगिन किया हो।

  1. अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ऐप खोलें।
  2. ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन बिंदुओं (menu) पर टैप करें, फिर “Settings” विकल्प चुनें।

3. अब अपने नाम या प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। नीचे स्क्रॉल करने पर “Phone Number” सेक्शन में आपका Airtel नंबर दिख जाएगा।

ये थे वे सभी आसान और प्रभावी उपाय जिनकी मदद से आप बिना परेशानी के अपना Airtel नंबर कुछ ही क्षणों में जान सकते हैं। चाहें USSD कोड हो, ऐप्स, कॉल या WhatsApp — हर माध्यम से यह संभव है।

Leave a Comment