AI से वीडियो कैसे बनाएं? 1 क्लिक में AI VIDEO बनाना सीखें

आज के डिजिटल युग में AI से वीडियो बनाना बेहद आसान हो गया है। अब न तो महंगे कैमरे चाहिए, न ही भारी-भरकम वीडियो एडिटिंग टूल्स। सिर्फ एक टेक्स्ट प्रोम्प्ट देकर आप कुछ ही मिनटों में AI वीडियो जनरेट कर सकते हैं, जो असली वीडियो जैसी लगती है।

इसके लिए आपको चाहिए एक बेहतरीन AI वीडियो मेकर, जैसे InVideo, Filmora, या DeepBrain। ये टूल्स टेक्स्ट को खुद-ब-खुद विज़ुअल्स और ऑडियो में बदल देते हैं। यदि आप एआई फोटो बनाना चाहते हैं तो आप हमारा लेख पढ़ सकते हैं

और अगर आपको नहीं पता कि गूगल ने एक अद्भुत वीडियो जनरेटर लॉन्च किया है तो आप यहां सीख सकते हैं

AI वीडियो क्या होती है?

AI वीडियो असली फुटेज नहीं होती, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए गए विज़ुअल्स और ऑडियो का मिश्रण होती है। आप टेक्स्ट प्रोम्प्ट, एक फोटो, या अनीमेशन की मदद से कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, ट्रेंडिंग वीडियोज़ में एक स्थिर फोटो को ज़िन्दा बोलाते हुए देखा जाता है, जिस पर वॉइसओवर लगा होता है—ये पूरी तरह से AI आधारित होता है।

इस लेख में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएँगे कि कैसे आप बिल्कुल मुफ्त में AI वीडियो बना सकते हैं।

AI से वीडियो कैसे बनाएं? (Filmora App के ज़रिये)

Filmora ऐप का Text to Video फीचर टेक्स्ट प्रोम्प्ट से स्वचालित वीडियो बनाता है। प्रोम्प्ट जितना स्पष्ट और detaljer होगा, वीडियो की क्वालिटी उतनी बेहतर होगी। स्क्रिप्ट जनरेट करने में आप ChatGPT का सपोर्ट ले सकते हैं।

1: ChatGPT खोलें: browser में chat.openai.com पर जाएं।

2: स्क्रिप्ट बनवाएं: चैट बॉक्स में अपनी वीडियो थीम लिख कर ChatGPT से स्क्रिप्ट तैयार करवाएँ। 

3: स्क्रिप्ट कॉपी करें।

4: Filmora मोबाइल ऐप इंस्टॉल करें और खोलें। Text to Video पर टैप करें।

5: स्क्रिप्ट पेस्ट करें, फिर नीचे Generate बटन दबाएँ।

6: उपयुक्त कीवर्ड और विज़ुअल पैरामीटर्स चुनें।

7: Generate Video दबाएँ, कुछ सेकंड में वीडियो बन जाएगा।

8: तीन लाइन्स आइकन (मेन्यू) दबाकर जेनरेटेड वीडियो देखें।

9: वीडियो पर क्लिक करके Export करें—यह आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाएगा।

वीडियो आपके इंटरनल स्टोरेज (गैलरी) में डाउनलोड हो जाएगी। इस तरह से बहुत ही आसानी से आप AI की मदद से वीडियो बना सकते हो।

अगर इस मेथड में आपको कोई परेशानी आती है, वीडियो पसंद नहीं आता है या फिर आप कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते तो आप नीचे बताये हुए दूसरे तरीक़े को भी ट्राय कर सकते हो।

आप AI की मदद से वीडियो ही नहीं बल्कि सिर्फ़ 1 क्लिक में किसी भी तरह का AI Image भी जेनेरेट कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप AI से फोटो कैसे बनाएं? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

यह भी पढ़ें: वीडियो एडिट कैसे करें?

Invideo से AI वीडियो कैसे बनाये?

Invideo एक मुफ्त में उपलब्ध AI टूल है, जो आपको टेक्स्ट से वीडियो तैयार करने की सुविधा देता है। हालांकि, इसके अधिक उन्नत फीचर्स का लाभ लेने के लिए आप इसका प्रीमियम वर्जन भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि Invideo से बिना पैसे खर्च किए आप वीडियो कैसे बना सकते हैं।

1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से InVideo AI – Text to Video साइट पर विजिट करें और वहां दिख रहे “Generate Video” बटन पर क्लिक करें।

2: अब आपको इस टूल में एक अकाउंट बनाना होगा। आप चाहें तो गूगल अकाउंट के जरिए एक क्लिक में लॉगिन भी कर सकते हैं।

3:Join With Google” पर क्लिक करें, अपना गूगल प्रोफाइल चुनें और फिर “Continue” बटन दबाएं।

4: लॉगिन के बाद, वीडियो से संबंधित उपयुक्त कैटेगरी चुनें जिससे प्लेटफॉर्म को आपके उद्देश्य का पता चल सके।

5: पहले पेज पर “Instagram“, और अगले पेज पर “Content Creation” को चुनें, फिर “Continue” बटन पर टैप करें।

नोट: आपके लिए ये कैटेगरी उपयुक्त नहीं हैं, तो आप अपनी पसंद के अनुसार अलग कैटेगरी भी चुन सकते हैं।

6: अब अपनी AI वीडियो के लिए एक अच्छा सा प्रॉम्प्ट (Text Input) लिखें। आप चाहें तो किसी AI चैटबोट की मदद से यह प्रोम्प्ट तैयार कर सकते हैं।

7: प्रोम्प्ट डालने के बाद “Generate a Video” विकल्प पर क्लिक करें।

उदाहरण के लिए यदि आप एक उड़ते हुए पक्षी की वीडियो बनाना चाहते हैं तो ऐसा प्रोम्प्ट दें: “A bird flying in the rain”। आप अपनी ज़रूरत के अनुसार कोई भी टेक्स्ट दे सकते हैं।

8: इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि किस तरह का वीडियो लुक आप चाहते हैं। वहाँ से उपयुक्त विकल्पों का चयन करें।

9: अब यह तय करें कि आपका वीडियो किस प्लेटफ़ॉर्म के लिए है—जैसे Instagram, YouTube या अन्य। ज़रूरी सेटिंग्स चुनने के बाद “Continue” पर टैप करें।

आप चाहे तो केवल प्लेटफ़ॉर्म चुनकर बाकी दोनों विकल्प डिफ़ॉल्ट पर भी छोड़ सकते हैं।

10: अब आपकी वीडियो जनरेट होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुछ पल का इंतज़ार करें और फिर स्क्रीन के नीचे दाईं ओर दिख रहे “Export” बटन पर क्लिक करें।

11: यहां आपसे कुछ सेटिंग्स पूछी जाएंगी: पहले “Stock Watermarks” विकल्प को सेलेक्ट करें, फिर “AI Branding” सेक्शन में “Normal” मोड चुनें।

12: अब अपने अनुसार वीडियो के लिए क्वालिटी सेलेक्ट करें। इतना करने के बाद Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।

13: आपकी वीडियो अब डाउनलोड होने लगेगी और थोड़ी देर में आपके डिवाइस पर सेव हो जाएगी।

 यदि आप वॉटरमार्क हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Invideo का पेड प्लान लेना होगा।

यह भी पढ़ें: फोटो से वीडियो कैसे बनाएं?

AI वीडियो बनाने के लिए बेस्ट टूल्स

ऊपर जिन प्लेटफ़ॉर्म्स की बात की गई है, उनके अलावा भी ऑनलाइन बहुत सारे AI-बेस्ड टूल्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप कुछ ही स्टेप्स में शानदार वीडियो तैयार कर सकते हैं। इनमें काम करने की प्रक्रिया लगभग एक जैसी होती है—सबसे पहले आपको एक अकाउंट बनाना होता है, फिर मनचाहा टेक्स्ट प्रोम्प्ट डालना होता है और टूल खुद-ब-खुद आपकी वीडियो बना देता है, जिसे आप बाद में डाउनलोड कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

क्या AI वीडियो बनाना फ्री है?

हाँ, आप बिना कोई शुल्क दिए AI वीडियो तैयार कर सकते हैं। इंटरनेट पर कई ऐसे प्लेटफ़ॉर्म्स हैं जो बिना पैसे लिए बेसिक वीडियो क्रिएशन की सुविधा देते हैं। हालांकि, अगर आपको और अधिक कस्टम फीचर्स या हाई-क्वालिटी आउटपुट चाहिए तो इसके लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है।

AI वीडियो बनाने में कितना समय लगता है?

यह समय इस बात पर निर्भर करता है कि वीडियो कितना लंबा है और उसमें कितनी डिटेल्स जोड़ी जा रही हैं। सामान्यतः एक सिंपल वीडियो को जनरेट करने में लगभग 5 से 10 मिनट तक का समय लगता है।

फ्री में AI वीडियो बनाने के लिए बेस्ट टूल कौनसा है?

ऐसे कई बेहतरीन फ्री टूल्स हैं जिनकी मदद से बिना पैसे खर्च किए AI वीडियो बनाई जा सकती है। जैसे कि InVideo, Kapwing, और DeepBrain जैसे प्लेटफ़ॉर्म शुरुआती उपयोगकर्ताओं के लिए काफी बढ़िया माने जाते हैं।

Leave a Comment