अगर आप अपने JIO नंबर पर Caller Tune फ्री में सेट करना चाहते हैं, तो आपके पास कई आसान तरीके हैं — जैसे MyJio App, JioSaavn App, SMS और कॉल। JIO में Caller Tune सेट करना बेहद आसान है और इसके लिए आपको किसी भी तरह की पेमेंट नहीं करनी पड़ती, जब तक आप महीने में एक बार ही ट्यून बदलते हैं।
बार-बार कॉलर ट्यून बदलने के लिए आपको JioTunes+ या JioSaavn Pro जैसी सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इस गाइड में हमने हर तरीके को स्टेप-बाय-स्टेप समझाया है ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपने पसंदीदा गाने को कॉलर ट्यून बना सकें।
इस लेख में:
MyJio App से JIO में Caller Tune कैसे सेट करें?
अगर आपके पास MyJio ऐप है, तो आप कुछ ही स्टेप्स में अपने मनपसंद गाने को जिओ ट्यून बना सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें:
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप डाउनलोड करें और उसे ओपन करके अपने Jio नंबर से लॉगिन कर लें।
3. ऐप आपसे भाषा चुनने को कहेगा। अपनी पसंद की भाषा सिलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।
4. अब अपने पसंदीदा सिंगर्स या आर्टिस्ट्स को सेलेक्ट करें और फिर Done दबाएं।
5. इसके बाद ऊपर दिए गए Search आइकन पर टैप करके अपने मनपसंद गाने को सर्च करें जिसे आप कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं।
6. जब गाना प्ले होने लगे, तो गाने के आगे दिए गए थ्री डॉट्स (⋮) पर टैप करें।
7. अब Set JioTune ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपकी JioTune सेट हो चुकी है। आपको एक Flash मैसेज में Confirmation में आयेगा। आप दूसरे फोन से कॉल करके इसे सुन भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें?
Jio में SMS के जरिए Caller Tune सेट कैसे करें?
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो SMS के जरिए कॉलर ट्यून सेट करना सबसे आसान और तेज़ तरीका है। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Messages ऐप खोलें।
2. एक नया मैसेज बनाएं और उसमें टाइप करें:
JT <स्पेस> गाने का नाम / फिल्म का नाम / गायक का नाम
उदाहरण के लिए: JT Arijit Singh Tum Hi Ho
3. इस मैसेज को 56789 नंबर पर भेज दें।
4. कुछ ही समय में आपको जिओ की तरफ से एक Confirmation SMS मिलेगा। इसमें ‘Y’ टाइप करके रिप्लाई करें।
5. पुष्टि करते ही 10 मिनट के भीतर एक और मैसेज आएगा जिसमें आपकी Jio Caller Tune के सफल सेट होने की जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: किसी भी मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें?
कॉल करके जिओ में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
अगर आप SMS या ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो फोन कॉल करके भी Caller Tune सेट कर सकते हैं:
1. अपने फोन के Dialer ऐप को खोलें
2. अब 56789 नंबर पर कॉल करें।
3. कॉल कनेक्ट होते ही पहले भाषा चुनें, फिर आपको कुछ लोकप्रिय Caller Tunes सुनाई जाएंगी।
4. जो गाना पसंद आए, उसके लिए बताए गए नंबर को डायल करें (जैसे 1 दबाएं, 2 दबाएं आदि)।
5. चयन करते ही, लगभग 2 मिनट के अंदर आपकी कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी।
अगर आप अपने जिओ कॉलर ट्यून को हटाना चाहते हो तो आपने जिस तरीक़े से उसको लगाया है उसी तरीक़े से हटा भी सकते हो। या फिर 56789 पर Stop लिखकर भेज सकते हो।
संबंधित प्रश्न
अगर आपको किसी की कॉलर ट्यून पसंद आई हो, तो उसे कॉल करें और कॉल के दौरान **(*) स्टार बटन को दबाएं**। फिर जिओ की तरफ से एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा। उसमें ‘Y’ टाइप करके रिप्लाई करें। इसके बाद उस व्यक्ति की कॉलर ट्यून आपके नंबर पर भी सेट हो जाएगी।
जिओ ट्यून आमतौर पर **30 दिनों तक एक्टिव** रहती है। इसके बाद इसे मैन्युअली या ऑटोमैटिक रूप से **रिन्यू** किया जा सकता है।
MyJio ऐप** के ज़रिए आप हर महीने करीब **3 बार कॉलर ट्यून सेट** कर सकते हैं। – वहीं **JioSaavn ऐप** से आप महीने में केवल **1 बार ही ट्यून बदल सकते हैं।
2. ऐप के डैशबोर्ड में नीचे की ओर दाईं तरफ दिए गए Menu आइकन पर टैप करें और फिर JioTunes ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
3. यहां पर आपको कई Trending Songs दिखाई देंगे। अगर आपको कोई गाना पसंद आता है, तो उस पर क्लिक करके उसे कॉलर ट्यून के तौर पर चुन सकते हैं।
4. अगर आप कोई खास गाना सर्च करना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए Search JioTunes बॉक्स में गाने का नाम टाइप करें और सही गाना सिलेक्ट करें।
गाने को खोलने के बाद, उसमें अलग-अलग लाइनें दिखेंगी। आप चाहें तो कोरस या अंतरा को कॉलर ट्यून के रूप में चुन सकते हैं। पसंदीदा लाइन के आगे दिए गए Set बटन पर टैप करें।
इसके बाद एक Flash Notification आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपकी Jio Caller Tune सफलतापूर्वक सेट हो चुकी है। अब बस Done पर टैप करें।
बधाई हो! आपकी जिओ ट्यून एक्टिवेट हो चुकी है। अगर कोई दिक्कत आती है, तो आप नीचे बताए गए अन्य तरीकों को ट्राय कर सकते हैं
यह भी पढ़ें: जिओ में फ्री डाटा कैसे पाएं?
JioSaavn App से जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कैसे करें?
1. अपने फोन में JioSaavn App इंस्टॉल करें और ओपन करें।
2. अब अपना Jio नंबर एंटर करें और Send OTP पर टैप करें। OTP डालते ही आप लॉगिन हो जाएंगे।
3. ऐप आपसे भाषा चुनने को कहेगा। अपनी पसंद की भाषा सिलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।
4. अब अपने पसंदीदा सिंगर्स या आर्टिस्ट्स को सेलेक्ट करें और फिर Done दबाएं।
5. इसके बाद ऊपर दिए गए Search आइकन पर टैप करके अपने मनपसंद गाने को सर्च करें जिसे आप कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं।
6. जब गाना प्ले होने लगे, तो गाने के आगे दिए गए थ्री डॉट्स (⋮) पर टैप करें।
7. अब Set JioTune ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपकी JioTune सेट हो चुकी है। आपको एक Flash मैसेज में Confirmation में आयेगा। आप दूसरे फोन से कॉल करके इसे सुन भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें?
Jio में SMS के जरिए Caller Tune सेट कैसे करें?
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो SMS के जरिए कॉलर ट्यून सेट करना सबसे आसान और तेज़ तरीका है। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Messages ऐप खोलें।
2. एक नया मैसेज बनाएं और उसमें टाइप करें:
JT <स्पेस> गाने का नाम / फिल्म का नाम / गायक का नाम
उदाहरण के लिए: JT Arijit Singh Tum Hi Ho
3. इस मैसेज को 56789 नंबर पर भेज दें।
4. कुछ ही समय में आपको जिओ की तरफ से एक Confirmation SMS मिलेगा। इसमें ‘Y’ टाइप करके रिप्लाई करें।
5. पुष्टि करते ही 10 मिनट के भीतर एक और मैसेज आएगा जिसमें आपकी Jio Caller Tune के सफल सेट होने की जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: किसी भी मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें?
कॉल करके जिओ में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
अगर आप SMS या ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो फोन कॉल करके भी Caller Tune सेट कर सकते हैं:
1. अपने फोन के Dialer ऐप को खोलें
2. अब 56789 नंबर पर कॉल करें।
3. कॉल कनेक्ट होते ही पहले भाषा चुनें, फिर आपको कुछ लोकप्रिय Caller Tunes सुनाई जाएंगी।
4. जो गाना पसंद आए, उसके लिए बताए गए नंबर को डायल करें (जैसे 1 दबाएं, 2 दबाएं आदि)।
5. चयन करते ही, लगभग 2 मिनट के अंदर आपकी कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी।
अगर आप अपने जिओ कॉलर ट्यून को हटाना चाहते हो तो आपने जिस तरीक़े से उसको लगाया है उसी तरीक़े से हटा भी सकते हो। या फिर 56789 पर Stop लिखकर भेज सकते हो।
संबंधित प्रश्न
अगर आपको किसी की कॉलर ट्यून पसंद आई हो, तो उसे कॉल करें और कॉल के दौरान **(*) स्टार बटन को दबाएं**। फिर जिओ की तरफ से एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा। उसमें ‘Y’ टाइप करके रिप्लाई करें। इसके बाद उस व्यक्ति की कॉलर ट्यून आपके नंबर पर भी सेट हो जाएगी।
जिओ ट्यून आमतौर पर **30 दिनों तक एक्टिव** रहती है। इसके बाद इसे मैन्युअली या ऑटोमैटिक रूप से **रिन्यू** किया जा सकता है।
MyJio ऐप** के ज़रिए आप हर महीने करीब **3 बार कॉलर ट्यून सेट** कर सकते हैं। – वहीं **JioSaavn ऐप** से आप महीने में केवल **1 बार ही ट्यून बदल सकते हैं।