ऐप कैसे बनाए? ख़ुद का मोबाइल ऐप बनाना सीखें (फ्री + NO कोडिंग)

आज के समय में ऐप बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। अब आप बिना कोडिंग सीखे भी अपना खुद का मोबाइल ऐप या गेम ऑनलाइन और फ्री में बना सकते हैं। इसके लिए कई नो-कोड ऐप बिल्डर प्लेटफॉर्म जैसे AppsGeyser, Thunkable, या Appy Pie उपलब्ध हैं। अगर आप कोडिंग से ऐप बनाना चाहते हैं तो Swift, Java या Kotlin जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना ज़रूरी है। ऐप डेवलपमेंट एक सोच-समझकर की जाने वाली प्लानिंग है

ऐप कैसे बनाए? (7 आसान स्टेप्स)

42matters.com के अनुसार गूगल प्ले स्टोर पर 26 लाख से ज़्यादा ऐप्स मौजूद हैं और रोज़ाना 1200 से ज़्यादा नये ऐप्स पब्लिश किए जाते हैं। अपना ऐप बनाने से पहले आपको प्लानिंग करनी होगी और यह तय करना होगा कि आपको किस तरह का ऐप बनाना है और क्यों बनाना है?

1. कैसा ऐप बनाना चाहते हैं, डिसाइड करें   

सबसे पहला और ज़रूरी स्टेप है – यह डिसाइड करना कि आप किस उद्देश्य से ऐप बनाना चाहते हैं।

आपके ऐप का मकसद कुछ भी हो सकता है:

  • बिज़नेस प्रमोशन के लिए
  • पर्सनल ब्रांडिंग के लिए
  • किसी सर्विस या प्रॉडक्ट की सुविधा देने के लिए
  • पैसा कमाने के लिए (ecommerce app, fitness app, communication app आदि)

एक बार जब आप यह तय कर लेंगे कि ऐप का मकसद क्या है, तब ही आप इसकी थीम, फीचर्स और यूज़र इंटरफेस की प्लानिंग कर पाएंगे।

टिप: अगर आप एक लोकल बिजनेस चलाते हैं, तो एक सिंपल informative app से भी बहुत अच्छे रिज़ल्ट मिल सकते हैं।

2. मार्केट रिसर्च करें 

अब जब आपने ऐप का मकसद तय कर लिया है, अगला स्टेप है – मार्केट रिसर्च।

  • सबसे पहले जानिए कि आपके जैसे ऐप्स पहले से मार्केट में मौजूद हैं या नहीं।
  • उनके टॉप फीचर्स क्या हैं?
  • वे कैसे मोनेटाइज़ हो रहे हैं?
  • उनका यूज़र इंटरफेस कैसा है?

मार्केट में पहले से मौजूद पॉपुलर ऐप्स को एनालाइज़ करना बहुत जरूरी है। इससे आपको अपने ऐप को बेहतर बनाने के लिए बेहतरीन आइडियाज़ मिलेंगे।

उदाहरण के लिए: अगर आप फिटनेस ऐप बना रहे हैं, तो MyFitnessPal या Google Fit जैसे ऐप्स को एनालाइज करें।

3. अर्निंग सोर्स डिसाइड करें

हर कोई चाहता है कि उसके बनाए ऐप से इनकम हो। इसके लिए आपको पहले से प्लान करना होगा कि आपका revenue model क्या रहेगा:

  • Google AdMob के ज़रिए ads लगाकर कमाई
  • In-app purchases और सब्सक्रिप्शन मॉडल
  • Affiliate मार्केटिंग
  • Freemium मॉडल – बेसिक फीचर्स फ्री, प्रीमियम फीचर्स पेड

यदि आप Google AdMob का उपयोग करते हैं, तो जब भी कोई यूज़र आपके ऐप पर एड देखेगा या क्लिक करेगा, आपको उसका रेवेन्यू मिलेगा।

सुझाव: अगर आप informational ऐप बना रहे हैं, तो AdMob सबसे आसान और फास्ट अर्निंग ऑप्शन हो सकता है।

4. फीचर्स और थीम डिसाइड करें

अब बात आती है यूज़र इंटरफेस और ऐप के फ़ीचर्स की। जब आप ऐप की थीम तय कर रहे हों, तो इन बातों का ध्यान रखें:

  • यूज़र इंटरफेस सिंपल और इंटरैक्टिव हो
  • जो फ़ीचर्स आपके टारगेट यूज़र्स को चाहिए, उन्हीं पर फोकस करें
  • ऐप का डिज़ाइन मोबाइल-फ्रेंडली हो

प्रैक्टिकल टिप: अपने कॉम्पिटिटर के ऐप्स से इंस्पिरेशन लें और देखें कि वे कौन से फीचर्स ऑफर कर रहे हैं जिन्हें आप और बेहतर बना सकते हैं।

5. ऐप के लिए OS डिसाइड करें

अब सोचिए कि आपका ऐप किस ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के लिए ज़्यादा उपयुक्त रहेगा:

  • अगर आपके टारगेट यूज़र्स Android इस्तेमाल करते हैं – तो Android के लिए ऐप बनाएं
  • यदि iPhone यूज़र टारगेट हैं – तो iOS चुनें
  • अगर दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहना है – तो cross-platform app बनाएं

नोट: Android ऐप्स बनाना आमतौर पर सस्ता और जल्दी होता है, जबकि iOS ऐप्स अधिक प्रीमियम ऑडियंस तक पहुँचाते हैं।

6. बेस्ट ऐप बिल्डर चुनें 

अब बारी है ऐप डेवलपमेंट की। अगर आपको कोडिंग नहीं आती, तो भी चिंता की कोई बात नहीं। आज कई no-code app builder platforms मौजूद हैं:

प्लेटफ़ॉर्मफीचर्स
Andromo.comAndroid ऐप्स के लिए बेहतरीन, आसान UI
Buildfire.comAndroid + iOS दोनों के लिए प्रोफ़ेशनल टूल
AppyPie.comपूरी तरह no-code, कई प्री-डिज़ाइन टेम्पलेट्स

 

7. ऐप को प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर पब्लिश करें

आपका ऐप अब तैयार है – बधाई हो! अगला और आखिरी स्टेप है इसे पब्लिश करना, ताकि लोग इसे डाउनलोड कर सकें।

  • Google Play Store: ₹2000 के करीब one-time रजिस्ट्रेशन फीस
  • Apple App Store: $99/year की डेवलपर फीस

पब्लिश करने से पहले ध्यान रखें कि आपके ऐप में कोई बग न हो, और उसका इंटरफ़ेस यूज़र-फ्रेंडली हो।

ऐप कैसे बनाए? (ऑनलाइन बिना कोडिंग के)

1. सबसे पहले AppsGeyser.com की वेबसाइट पर जाएं। यह एक फ्री नो-कोड ऐप बिल्डर है, जहां आप आसानी से मोबाइल ऐप बना सकते हैं।

2.Create App पर क्लिक करें और डिटेल्स भरें

  • “Create App” पर क्लिक करें
  • फिर अपनी वेबसाइट का URL डालें (जिसका ऐप बनाना है)
  • ऐप का नाम, ईमेल एड्रेस भरें
  • “Next Step” पर क्लिक करें

कोई वेबसाइट नहीं है?
कोई बात नहीं! आप Jotform.com का इस्तेमाल करें, जहां ढेरों टेम्प्लेट्स मिलते हैं। वहाँ आप बिना वेबसाइट के भी ऐप तैयार कर सकते हैं।

3.आपको एक डिफ़ॉल्ट ऐप आइकन दिखाई देगा। यदि आप इसे कस्टमाइज़ करना चाहते हैं: “Upload Icon” पर क्लिक करें अपने डिवाइस से कोई आइकन चुनें | यह यूज़र एक्सपीरियंस और ब्रांडिंग दोनों के लिए ज़रूरी है।

4. इसके बाद आपको ऐप की थीम और कलर स्कीम सेलेक्ट करनी होगी। यह आपके ऐप की लुक और फील तय करता है। अपनी ब्रांडिंग के अनुसार कलर थीम चुनें और “Next Step” पर क्लिक करें।

5. अगर आप Android यूज़र को टारगेट कर रहे हैं, तो Android चुनें | अगर iPhone यूज़र हैं, तो iOS सेलेक्ट करें | इसके बाद Download Now पर क्लिक करें।

6. अब “Continue With Google” पर क्लिक करके अपनी Gmail ID से साइन इन करें। इससे आपका ऐप बिल्डर अकाउंट ऑटोमैटिकली सेट हो जाएगा।

7. AppsGeyser डैशबोर्ड पर जाएं “Your Apps” सेक्शन में जाएं “Download” बटन पर क्लिक करें | फिर “Download APK” से फाइल अपने फोन में सेव करें

8. एक बार ऐप डाउनलोड हो जाए, तो आप:

  • उसे अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं
  • अपने फ्रेंड्स और फैमिली से शेयर कर सकते हैं
  • और चाहें तो Google Play Store पर पब्लिश भी कर सकते हैं

ध्यान दें: Google Play पर ऐप पब्लिश करने के लिए $25 की one-time fee लगती है।

संबंधित प्रश्न     

बिना कोडिंग के खुद का ऐप कैसे बनाएं?

आप Appsgyser, Thunkable जैसे ऐप बिल्डर से बिना कोडिंग किए खुद का ऐप बना सकते हैं। इसके लिए आपको बेसिक लॉजिक्स का नॉलेज होना जरुरी है।

ऐप बनाने में कितना खर्च आता है?

ये आपकी रिक्वायरमेंट्स पर निर्भर करता है। यदि आप एक बेसिक ऐप बनाना चाहते हैं, तो उसमें कोई खर्च नहीं आता है. लेकिन यदि आप कोई एडवांस ऐप बनाना चाहते हैं, तो आपको सर्वर के लिए सालाना 5000 से 15000 तक का खर्च आ सकता है, ये कॉस्ट ऐप के यूजर्स पर निर्भर करती हैं। जितनें ज्यादा यूजर्स होंगे आपको उतना महंगा और अच्छा सर्वर लेना होगा। यदि आप किसी डेवलपर से ऐप बनवाना चाहते हैं, तो उसका खर्च सर्वर और डोमेन के अलावा 25000 से 150,000 रूपए तक हो सकता है। 

ऐप बनाने के लिए क्या चाहिए?

यदि आप एक बेसिक ऐप बनाना चाहते हैं, तो ऐप बनाने के लिए आपको एक डोमेन, सर्वर, और थोड़े से कोडिंग नॉलेज के साथ एक अच्छे ऐप बिल्डर की आवश्यकता होगी। यदि आप एक एडवांस ऐप बनाना चाहते हैं तो आपको Android Studio, Flutter, React JS जैसी कोडिंग स्किल्स की आवश्यकता होगी।   

Leave a Comment