क्या आप अपने Android फोन को iPhone जैसा बनाना चाहते हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस गाइड में हम आपको बताएंगे कि Android को iPhone कैसे बनाएं, वो भी आसान स्टेप्स के साथ। iOS Launcher, कंट्रोल सेंटर, iOS कीबोर्ड, और Apple-जैसी ऐप्स की मदद से आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को iPhone लुक और फील दे सकते हैं। चाहे आप iMessage स्टाइल चैट चाहते हों या Apple Music जैसी ऐप्स, यहां हर ट्रिक विस्तार से बताई गई है।
इस लेख में:
Android को iPhone कैसे बनाएं?
एंड्रॉयड को पूरी तरह से आईफोन लुक देने के लिए आपको iOS लॉन्चर के साथ साथ अन्य कुछ सेटिंग्स भी करनी होती है। साथ ही कंट्रोल सेंटर, नोटिफिकेशन सिस्टम इत्यादि भी आईफोन में कन्वर्ट करना होता हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।
नोट: इस लेख में बताये गये तरीको को फॉलो करके आप अपने एंड्राइड फ़ोन के थीम, फ़ीचर्स एंड लुक को बिलकुल आईफ़ोन जैसा बना सकते हो। चलाने में बिलकुल आईफ़ोन जैसा लगेगा लेकिन रहेगा वो एंड्राइड ही, आईफ़ोन नहीं बनेगा।
1. पहले iOS Launcher को डाउनलोड करें
सबसे पहले अपने फ़ोन में Launcher iOS 16 ऐप को Google Play Store से डाउनलोड करें। यह ऐप iPhone जैसा इंटरफेस, होम स्क्रीन और ऐप ट्रांजिशन देता है।
ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें। अब भाषा (Language) सिलेक्ट करें और Save पर टैप करें। इसके बाद OK पर क्लिक करें। फिर “Make Default Launcher” को सेलेक्ट करें और Launcher iOS 16 को डिफ़ॉल्ट बनाएं।
इस स्टेप के बाद आपका होम इंटरफेस iPhone की तरह दिखने लगेगा।
2. फिर थीम, स्किन तथा आइकॉन पैक डाउनलोड करें
अब बारी है iPhone जैसी आइकॉन थीम और स्किन्स की। इसके लिए iLauncher for OS – Theme, Icon ऐप डाउनलोड करें।
ऐप ओपन करें और Start पर क्लिक करें। फिर Agree करके टर्म्स एंड कंडीशन्स एक्सेप्ट करें।
इसके बाद आपके फ़ोन के सभी ऐप्स के आइकॉन iPhone जैसे दिखने लगेंगे। यहां तक कि Google Play Store का आइकन भी Apple App Store की तरह नजर आएगा।
यह भी पढ़ें: Apple ID कैसे बनाएं?
3. कंट्रोल सेंटर ऐप से अपनी सेटिंग को रिप्लेस करें
Android में कंट्रोल सेंटर आमतौर पर नीचे से ऊपर या ऊपर से नीचे स्लाइड होता है, लेकिन iPhone में यह काफी अलग दिखता है। आप Control Centre iOS 17 ऐप की मदद से यह बदलाव कर सकते हैं।
Play Store से इस ऐप को इंस्टॉल करें और ओपन करें। अब यह कुछ जरूरी परमिशन मांगेगा — जैसे कैमरा, ब्लूटूथ, स्टोरेज, नोटिफिकेशन, एक्सेसिबिलिटी आदि। एक-एक करके सभी को Allow करें।
अब Enable Control Centre पर टैप करें।
अगर आप कंट्रोल सेंटर की थीम, बैकग्राउंड, साइज या शॉर्टकट्स को कस्टमाइज करना चाहते हैं, तो ऐप के अंदर दिए गए ऑप्शन्स से एडजस्ट कर सकते हैं।
नोट: इस सेटिंग के बाद आपके फोन की नोटिफिकेशन स्टाइल, स्वाइप जेस्चर और टॉगल बटन पूरी तरह iPhone जैसे हो जाएंगे।
4. iOS कीबोर्ड और इमोजी पैक को इंस्टॉल करें
iOS का कीबोर्ड और इमोजी सेट काफी स्मूद और एस्थेटिक होते हैं। आप Keyboard OS 18 ऐप की मदद से अपने Android फोन में भी वही एक्सपीरियंस पा सकते हैं।
Google Play Store से ऐप इंस्टॉल करें और फिर इसे ओपन करें। OK पर टैप करें और फिर iOS Keyboard को Enable करें।
अब Change Keyboard पर जाएं और Input Method में iOS Keyboard को सेलेक्ट करें।
अब आपका कीबोर्ड और इमोजी लेआउट भी Apple जैसा हो जाएगा — जिससे टाइपिंग एक्सपीरियंस और भी प्रीमियम लगेगा।
यह भी पढ़ें: मोबाइल को कंप्यूटर कैसे बनाएं?
5. कुछ iOS स्टाइल ऐप को इंस्टॉल करें
अपने Android स्मार्टफोन को iPhone जैसा पूरी तरह दिखाने और महसूस कराने के लिए सिर्फ लुक्स ही नहीं, बल्कि कुछ iOS जैसी ऐप्स का होना भी ज़रूरी है। जब आपके फोन में iMessage, Apple Music, iCalendar जैसे ऐप्स होंगे, तो कोई भी इसे देख कर अंदाज़ा नहीं लगा पाएगा कि ये असल में एक एंड्रॉयड फोन है।
इसके लिए सबसे पहले Google Play Store पर जाएं और AirMessage ऐप को डाउनलोड करें। यह ऐप आपको iPhone की तरह iMessage एक्सपीरियंस देता है। हालांकि, इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा सेटअप्स की ज़रूरत हो सकती है (जैसे Mac कंप्यूटर से लिंक करना), लेकिन इससे चैटिंग का फील iOS जैसा बन जाता है।
इसके बाद iCalendar ऐप को इंस्टॉल करें, जो iPhone के कैलेंडर ऐप जैसा इंटरफेस देता है। इससे आपकी शेड्यूलिंग और रिमाइंडर सेटिंग्स पूरी तरह iOS लुक में हो जाएंगी।
साथ ही, म्यूजिक के लिए Apple Music ऐप डाउनलोड करें। यह ऐप न सिर्फ Apple का ऑफिशियल म्यूजिक प्लेटफॉर्म है, बल्कि इसका इंटरफेस भी बिलकुल iPhone के म्यूजिक ऐप जैसा होता है।
इस तरह से आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को पूरे तरीके से एक आईफोन में बदल सकते हैं। साथ ही किसी अपने दोस्त के साथ प्रैंक भी कर सकते हैं कि आपके पास आईफोन है।
नोट: ध्यान रखें कि ये सब कस्टमाइजेशन करके आप अपने फोन को विजुअली बदल रहे हैं। अर्थात इस मैथड से आप अपने Android OS को iPhone iOS में नहीं बदल सकते हैं। साथ ही जैसे ही आप इन Apps को अनइंस्टॉल करोगे तो फिर से आपका फोन नॉर्मल हो जायेगा।
तो इस तरह आप अपने एंड्राइड फ़ोन को आईफ़ोन बना सकते हो। अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन के डिज़ाइन से बोर हो चुके हो तो एसी स्तिथि में भी आप अपने एंड्राइड से ही आईफ़ोन का मज़ा ले सकते हो। अगर आपको ऊपर बताए गए किसी भी स्टेप में कोई परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।