आजकल लगभग हर स्मार्टफोन यूज़र अपने निजी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए App Lock का इस्तेमाल करता है। चाहे वह WhatsApp हो, Gallery या कोई बैंकिंग ऐप — लोग नहीं चाहते कि कोई बिना उनकी इजाज़त उन ऐप्स को खोल सके। लेकिन अगर आप खुद ही App Lock का पासवर्ड भूल जाएं, तो यह काफी परेशानी खड़ी कर सकता है।
घबराने की ज़रूरत नहीं! इस लेख में हम आपको आसान स्टेप्स के साथ बताएंगे कि App Lock कैसे हटाएं, App Lock कैसे तोड़े, और पासवर्ड भूलने की स्थिति में आप क्या-क्या कर सकते हैं।
आप जानेंगे कैसे App Lock का डाटा क्लियर करके, Uninstall करके, या फिर Google Find My Device की मदद से लॉक हटाया जा सकता है।
📌 जरूर पढ़ें: WiFi का पासवर्ड कैसे बदलें? – अपने नेटवर्क को भी सुरक्षित बनाएं।
🔗 संबंधित गाइड: ऐप्स को कैसे लॉक करें
इस लेख में:
App Lock का पासवर्ड पता कैसे करें या App Lock कैसे हटाये?
अगर आप अपने फ़ोन में ऐप लॉक लगाकर उसका पासवर्ड भूल गए हो तो App Lock का Cache या Data क्लियर करके उसको ओपन कर सकते हो। या फिर आप उसको Uninstall करके भी अपने Locked ऐप्स को ओपन कर सकते हो।
पहला तरीक़ा: App Lock का डाटा क्लियर करें
1. अपने फ़ोन की Settings ऐप को ओपन करें।
2. नीचे स्क्रॉल करें और “Apps” या “App Management” विकल्प चुनें। इंस्टॉल किए गए ऐप्स की लिस्ट से App Lock को ढूंढें और उस पर टैप करें।
3. अब “Storage” या “Storage & Cache” विकल्प पर जाएं। पहले “Clear Cache” और फिर “Clear Storage” पर टैप करें। इससे ऐप का सारा डेटा हट जाएगा।
4. अब App Lock को दोबारा ओपन करें। यह बिल्कुल नए जैसे खुलेगा और आप नया पासवर्ड सेट कर सकेंगे।
अब आपका App Lock बिलकुल नए जैसा हो जाएगा, उसको ओपन करके आप दोबारा से अपना नया पासवर्ड सेट कर सकते हो। इसी के साथ साथ आप फ़ोन सेटिंग से ऐप लॉक को अनइंस्टॉल भी कर सकते हो और लॉक्ड ऐप्स को ओपन कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: App Hide कैसे करें?
दूसरा तरीका: App Lock को अनइंस्टॉल करें
अगर आप फोन की Settings में नहीं जा पा रहे (जैसे कि आपने Settings को भी लॉक कर दिया हो), तो आप सीधे होमस्क्रीन से App Lock को अनइंस्टॉल करने की कोशिश कर सकते हैं।
अगर आपने अपने फ़ोन सेटिंग पर भी लॉक लगा दिया है तो आप सेटिंग को ओपन नहीं कर पाओगे, एसे में आप होमस्क्रीन से ही App Lock को अनइंस्टॉल कर सकते हो।
1. होमस्क्रीन पर App Lock को ढूंढें और कुछ सेकंड के लिए उसे दबाकर रखें। अब Delete या Uninstall का ऑप्शन आएगा, उस पर टैप करें।
2. जैसे ही App Lock अनइंस्टॉल होता है, आपने जिन ऐप्स को लॉक किया था, वो अब बिना पासवर्ड के खुल जाएंगे।
अगर आपने App Lock में Uninstall Protection ऑन कर रखा है, तो यह तरीका काम नहीं करेगा।
Find My Device से फ़ोन रीसेट करके App Lock कैसे तोड़े?
अगर आपने App Lock में Uninstall Protection ऑन कर रखा है और Settings भी लॉक है, तो ऐसे में App Lock को हटाने का सबसे पक्का तरीका है — अपने मोबाइल को Google Find My Device से फैक्ट्री रिसेट करना।
नोट: यह प्रक्रिया आपके फोन का पूरा डेटा डिलीट कर देगी — ऐप्स, फोटोज़, वीडियो, चैट्स, सब कुछ! इसलिए आगे बढ़ने से पहले अपने जरूरी डाटा का बैकअप जरूर लें।
1. अपने फोन में पहले से मौजूद Find My Device ऐप को ओपन करें। अगर ऐप ना मिले तो Find My Device वेबसाइट पर जाएं।
2. “Continue As…” पर टैप करें और उस Gmail ID से लॉगिन करें जो आपके फोन में लॉगिन है।
अगर आप वेसबाइट पर लॉगिन कर रहे हो तो यह याद रखना है कि अपने उसी जीमेल आईडी से लॉगिन करना है जो आपके फ़ोन में लॉगिन है।
3. ऊपर राइट साइड में अपने डिवाइस की फोटो आइकन पर टैप करें और जिस फोन को रीसेट करना है उसे सेलेक्ट करें।
4. अब सेटिंग्स खोलें और “Find My Device Web” पर क्लिक करें। “Factory Reset Device” विकल्प पर टैप करें।
5. अपने Google अकाउंट का पासवर्ड डालें और “Reset Device” पर टैप करें।
अब आपका मोबाइल पूरी तरह से रिसेट हो जाएगा और App Lock का कोई भी लॉक सिस्टम उसमें नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें: किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें?
फ़ोन का Default App Lock कैसे हटाए?
अगर आपने किसी थर्ड-पार्टी ऐप से नहीं, बल्कि फोन की इनबिल्ट App Lock से ऐप्स को लॉक किया है, तो पासवर्ड भूलने पर उसे रिसेट करने का एक तरीका होता है — “Forgot Password“।
1. किसी भी लॉक लगे ऐप को खोलें।
2. जब ऐप पासवर्ड मांगे, तो “Use Password” पर क्लिक करें और फिर “Forgot Password” को सेलेक्ट करें।
3. सही उत्तर देने के बाद “Verify” पर क्लिक करें और फिर नया पासवर्ड या पैटर्न सेट करें।
नोट: इन दोनों सवालों के जवाब पासवर्ड बनाते वक्त सेट करने को कहा जाता है। ताकि अगर कभी आप पासवर्ड भूलें तो इसकी मदद से पासवर्ड रिकवर किया जा सके।
अगर आपको सवालों के जवाब पता नहीं है तो उस स्थिति में आप अपने फोन को Reset कर सकते हैं। जिससे आपके सभी तरह के पासवर्ड रीसेट हो जायेंगे।
यह हैं वो कुछ तरीक़े जिससे आप अपने फ़ोन में लगे App Lock को हटा सकते हो या उसका पासवर्ड पता कर सकते हो। आगे से आपको इस तरह की कोई परेशानी ना आये इसलिए अपने पासवर्ड को याद रखें या फिर कही पर लिखकर रखें। या फिर आप Password Manager जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।