अगर आप यह जानना चाहते हैं कि टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें, तो यह गाइड आपके लिए है। चाहे आप Android फोन, iPhone, या वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे हों, यहां हर डिवाइस के लिए आसान स्टेप्स दिए गए हैं। Android और iPhone ऐप में अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन जरूर होता है, लेकिन उसमें अकाउंट अपने आप डिलीट होता है — 1 महीने से लेकर 1 साल तक के इंतज़ार के बाद। यदि आप तुरंत टेलीग्राम अकाउंट हटाना चाहते हैं, तो my.telegram.org/delete वेबसाइट सबसे तेज़ तरीका है।
ध्यान दें, अकाउंट डिलीट करने के बाद आपके सभी मैसेज, मीडिया, और ग्रुप्स स्थायी रूप से हट जाएंगे। इसलिए ज़रूरत हो तो पहले मोबाइल का बैकअप कैसे लें यह जरूर पढ़ें।
साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाएं.
इस लेख में:
टेलीग्राम वेबसाइट से अकाउंट डिलीट कैसे करें?
1: सबसे पहले my.telegram.org/delete वेबसाइट पर जाएं।
2: अब अपने टेलीग्राम से जुड़े मोबाइल नंबर को +91 के कोड के साथ दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।
3: आपको टेलीग्राम ऐप पर एक OTP (Confirmation Code) प्राप्त होगा। उसे कॉपी करें और वेबसाइट पर दिए गए फील्ड में पेस्ट कर के Sign In पर क्लिक करें।
4: Sign in के बाद Delete Account ऑप्शन पर क्लिक करें। “Why are you leaving?” वाला बॉक्स खाली छोड़ सकते हैं। अब फिर से Delete My Account पर क्लिक करें।
5: एक पॉपअप विंडो खुलेगी जिसमें आपको Yes, delete my account पर क्लिक करना होगा।
एक बार अकाउंट डिलीट हो जाने के बाद आप उसे वापस रिकवर नहीं कर सकते। इसलिए यह फैसला सोच-समझकर लें।
यह भी पढ़ें: फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें?
एंड्रॉयड फ़ोन में टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?
अगर आप मोबाइल ऐप के ज़रिए टेलीग्राम अकाउंट हटाना चाहते हैं, तो ध्यान दें कि यह प्रक्रिया थोड़ा अलग है और तुरंत डिलीशन की सुविधा नहीं देती।
1: एप्लिकेशन खोलें और दाईं ओर ऊपर की तीन लाइनों (≡) पर टैप करें। फिर Settings में जाएं।
2: अब Privacy and Security सेक्शन पर टैप करें। थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके Delete My Account सेक्शन में जाएं। यहां “If away for” विकल्प के आगे टैप करें।
3: अब आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे – 1 Month, 3 Months, 6 Months या 1 Year। इनमें से कोई एक चुन लें।
ध्यान दें: यह एक ऑटो-डिलीट फीचर है। अगर आपने 1 महीने का चयन किया है और इतने समय तक टेलीग्राम इस्तेमाल नहीं किया, तो अकाउंट अपने आप डिलीट हो जाएगा।
अगर आपको तुरंत अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करना है, तो वेबसाइट वाला तरीका ज्यादा असरदार और फास्ट रहेगा।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?
iPhone में टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?
iPhone यूज़र्स के लिए भी टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने का प्रोसेस आसान है। हालांकि ऐप से तुरंत अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन सीमित है, फिर भी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना खाता हटा सकते हैं।
1: अपने iPhone में Telegram ऐप ओपन करें और नीचे दाईं ओर दिए गए Settings आइकन पर टैप करें।
2: अब Privacy and Security ऑप्शन पर टैप करें। स्क्रोल करते हुए “Delete my account” सेक्शन में जाएं और “If Away For” विकल्प पर क्लिक करें।
3: यह विकल्प तुरंत अकाउंट डिलीट करने के लिए है। इसपर क्लिक करें। अगले स्क्रीन पर आपको एक बार फिर “Delete Account Now” बटन दिखेगा, उस पर टैप करें।
4: अब एक पेज खुलेगा जिसमें बताया जाएगा कि अकाउंट डिलीट होने से सभी मैसेज, मीडिया, ग्रुप्स आदि हट जाएंगे। नीचे Continue पर क्लिक करें।
5. अब आपको अपनी Country सिलेक्ट करनी है और फिर Telegram से जुड़ा मोबाइल नंबर डालना है। इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
अब आपको “Delete My Account” ऑप्शन पर टैप करना है, जिससे आपका खाता स्थायी रूप से डिलीट हो जाएगा।
अगर आप तुरंत टेलीग्राम अकाउंट हटाना चाहते हैं, तो my.telegram.org/delete वेबसाइट का उपयोग सबसे तेज़ और प्रभावी तरीका है।
संबंधित प्रश्न
टेलीग्राम आमतौर पर 1 महीने से 1 साल तक की अवधि के बाद अकाउंट डिलीट करता है अगर आप एक्टिव नहीं रहते। लेकिन यदि आप [my.telegram.org/delete](https://my.telegram.org/delete) पर जाकर प्रोसेस करते हैं, तो अकाउंट तुरंत डिलीट किया जा सकता है।
अगर आप टेलीग्राम वेबसाइट से अकाउंट डिलीट करते हैं, तो OTP की आवश्यकता होती है। लेकिन मोबाइल ऐप से ऑटो-डिलीशन सेट करके आप बिना OTP के डिलीशन शेड्यूल कर सकते हैं।
नहीं। टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने पर सिर्फ आपकी ओर से डेटा डिलीट होता है। रिसीवर को आपके भेजे गए मैसेज, मीडिया आदि दिखाई देते रहेंगे। बस आपकी प्रोफाइल पर **”Deleted Account”** लिखा आएगा।
नहीं। केवल ऐप अनइंस्टॉल करने से आपका अकाउंट डिलीट नहीं होता। जब तक आप अकाउंट को मैन्युअली डिलीट नहीं करते, वह एक्टिव रहता है।