आज के डिजिटल दौर में जब हर कोई पर्सनलाइजेशन का दीवाना है, AIRTEL यूज़र्स के लिए एक शानदार मौका है — बिलकुल फ्री में Caller Tune लगाने का। अब जब कोई आपको कॉल करेगा, तो उन्हें डिफॉल्ट रिंग की जगह आपका पसंदीदा गाना सुनाई देगा।
चाहे आप स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हों या कीपैड मोबाइल, Wynk Music App या SMS के जरिए आप आसानी से अपनी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। साथ ही, आप किसी और की ट्यून कॉपी कर सकते हैं या अपने नाम वाली कस्टम हेलोट्यून भी लगवा सकते हैं। जानिए पूरी प्रक्रिया इस गाइड में।
इस लेख में:
Wynk Music App से Airtel में Caller Tune कैसे लगाएं?
1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Wynk Music ऐप को Google Play Store या App Store से डाउनलोड करना होगा।
2. ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें और ‘Continue with mobile number’ ऑप्शन पर टैप करें। यहां आपको अपना Airtel मोबाइल नंबर डालना होगा और फिर ‘Next’ पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपके नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। OTP वेरीफाई होते ही आप अपने आप Wynk ऐप के डैशबोर्ड में पहुंच जाएंगे।
4. डैशबोर्ड के ऊपर दिए गए Search आइकन पर टैप करें और उस गाने का नाम टाइप करें जिसे आप कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं।
5. जैसे ही आप गाना सर्च करेंगे, उस गाने से जुड़ी कई सारी वैरायटीज दिखाई देंगी।
6. जो गाना आपको पसंद है, उसके आगे दिए गए तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें और फिर ‘Set as Hellotune’ विकल्प चुनें।
7. अब आपको गाने के कई हिस्से दिखाई देंगे। उस पार्ट को सेलेक्ट करें जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है — आप उसे प्रीव्यू भी कर सकते हैं।
8. फिर ‘Set Free Hellotune’ बटन पर टैप करें।
9. इसके बाद एक लोडिंग स्क्रीन आएगी और कुछ सेकंड्स में ही आपकी Airtel Caller Tune एक्टिवेट हो जाएगी। आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज भी मिलेगा।
ध्यान दें: Airtel द्वारा दी जा रही यह Caller Tune सेवा 1 महीने के लिए फ्री होती है। एक महीने बाद आप चाहें तो इसे दोबारा Wynk ऐप के जरिए रिन्यू कर सकते हैं।
Airtel Caller Tune को हटाने का तरीका
अगर आप Callertune को अब हटाना चाहते हैं तो उस स्थिति में ऐप में जाकर Hellotunes पर टैप करें। फिर अब Manage पर क्लिक करें।
1. Wynk Music ऐप खोलें और Hellotunes सेक्शन में जाएं। वहां आपको Manage बटन दिखेगा, उस पर टैप करें।
अब मौजूदा कॉलर ट्यून पर क्लिक करें और फिर ‘Remove Current Hellotune’ चुनें।
अगर आप एक स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो Wynk Music ऐप के ज़रिए कॉलर ट्यून नहीं लगा पाइंगे। एसी स्तिथि में आप SMS भेजकर भी अपने एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सकते हो।
संबंधित: किसी भी मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें?
SMS करके Airtel में Caller Tune कैसे सेट करें?
अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है या आप ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते, तो भी आप सिर्फ एक SMS भेजकर Airtel में Caller Tune लगा सकते हैं। यह तरीका बेहद आसान और सभी टाइप के मोबाइल यूज़र्स के लिए उपयोगी है।
सबसे पहले अपने मोबाइल में मैसेजिंग ऐप ओपन करें।
अब ‘Start Chat’ या ‘New Message’ विकल्प पर टैप करें और 23123 को रिसीवर नंबर के रूप में डालें।
3. मैसेज बॉक्स में टाइप करें: CT<space>Song ID फिर सेंड बटन पर टैप करें।
नोट: Song ID क्या होती है? — किसी भी गाने की कॉलर ट्यून ID आप Google पर “Airtel Song ID list” सर्च करके या Wynk Music की साइट से पा सकते हैं।
4. अब Airtel की तरफ से आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा। उसमें ‘Y’ टाइप करें और उसे फिर से 23123 पर भेज दें।
5. कुछ ही देर में आपका चुना हुआ गाना आपके Airtel नंबर पर Caller Tune के रूप में सेट हो जाएगा।
नोट: इस प्रोसेस से Caller Tune एक्टिवेट करने पर आपको ₹20.85 (28 दिन के लिए) का चार्ज लगेगा, जो आपके मेन बैलेंस से कटेगा।
6. अगर आप Caller Tune को हटाना चाहते हैं, तो मैसेज बॉक्स में टाइप करें: CT STOP और इसे भी 23123 पर भेज दें। आपकी ट्यून डिएक्टिवेट हो जाएगी।
बहुत से लोगो को शौक़ होता है कि जब कोई उन्हें कॉल करे तो उनका नाम बोले जैसे Thankyou for calling Mr (X) ! तो अगर आप भी एयरटेल में अपने नाम की कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एयरटेल में फ्री डाटा कैसे पाएं?
Airtel में अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएं?
कई यूज़र्स चाहते हैं कि जब कोई उन्हें कॉल करे, तो कॉलर ट्यून में उनका नाम बोले — जैसे “Thank you for calling Mr. Rohit!”। हालांकि SMS या Wynk ऐप से अब यह सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप कस्टमर केयर की मदद से यह करा सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फोन के डायलर ऐप को खोलें।
- 198 नंबर डायल करें और कॉल करें।
- कॉल पर IVR द्वारा भाषा चुनें और फिर कस्टमर केयर एजेंट से बात करने के लिए ‘9’ दबाएं।
- जब आपकी कॉल एजेंट से कनेक्ट हो जाए, तो उन्हें बताएं कि आप अपने नाम की Caller Tune लगवाना चाहते हैं।
- एजेंट आपसे आपका Airtel नंबर, और संभवतः SIM के रजिस्टर्ड यूज़र का आधार नंबर वेरीफिकेशन के लिए मांग सकते हैं।
- अगर आपका नाम Airtel के डेटाबेस में उपलब्ध है, तो एजेंट द्वारा वह ट्यून आपके नंबर पर सेट कर दी जाएगी।
📌 ध्यान दें:
- यह सुविधा केवल कुछ चुने हुए नामों के लिए उपलब्ध है।
- इसका चार्ज ₹20.85 होता है और यह 28 दिन के लिए वैध रहती है।
एयरटेल में किसी दूसरे की कॉलर ट्यून कॉपी कैसे करें?
अगर आपको किसी दूसरे Airtel यूज़र की Caller Tune पसंद आई है, तो आप उसे भी अपने नंबर पर कॉपी कर सकते हैं। इसके लिए दो आसान तरीके हैं:
तरीका 1: Wynk Music App से सर्च करें
- उस गाने को Wynk Music में सर्च करके Caller Tune के रूप में सेट कर सकते हैं।
तरीका 2: कॉलर ट्यून सुनकर डायरेक्ट कॉपी करें
- उस Airtel नंबर पर कॉल करें जिसकी Caller Tune आपको पसंद है।
- जब गाना चल रहा हो, तो कॉलर ट्यून खत्म होने से पहले ‘5’ दबाएं।
- आपको एक SMS मिलेगा जिसमें कन्फर्मेशन दिया जाएगा कि कॉलर ट्यून सेट हो गई है।
यह तरीका सबसे तेज और आसान है किसी दूसरे यूज़र की Caller Tune कॉपी करने का।
यह भी पढ़ें: Airtel कॉल डिटेल कैसे निकालें?
संबंधित प्रश्न
अगर आपके प्लान की कीमत ₹129 या उससे अधिक है, तो आप फ्री में Airtel Caller Tune लगा सकते हैं। अन्यथा ₹20.85 का चार्ज लगेगा।
Airtel यूज़र्स एक महीने में दो बार फ्री में Caller Tune बदल सकते हैं। बार-बार बदलने के लिए प्रीमियम Wynk प्लान लेना होगा।
जी हाँ, आप 198 पर कॉल करके अपनी पसंद की Caller Tune कस्टमर केयर एजेंट से लगवा सकते हैं।