पूरे हरियाणा राज्य में दो कंपनियां बिजली सप्लाई करते हैं। यह दो कंपनियां UHBVN तथा DHBVN हैं। UHBVN हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में और DHBVN राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में बिजली सप्लाई करती है। इन दोनों कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाकर आप अपने बिजली के बिल को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपने बिजली कनेक्शन के अकाउंट नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
नोट: यदि आप अपना अकाउंट नंबर या अपने क्षेत्र में बिजली सप्लाई करने वाले कंपनी का नाम नहीं जानते हैं, तो आप अपनी किसी पुरानी बिल रसीद के ऊपर यह चेक करें। आपकी बिल रसीद के ऊपर यह सारी जानकारी अवेलेबल होती है।
इस लेख में:
[DHBVN] दक्षिणी हरियाणा में बिजली बिल कैसे चेक करें?
1: इसके लिए आप सबसे पहले dhbvn.org.in यानी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाकर Pay Your Bill ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद आप View Bill ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

2: अब अपना बिजली अकाउंट नंबर एंटर करके तस्वीर में दिख रहे कैप्चा कोड को एंटर करें। इसके बाद प्रोसीड बटन के ऊपर क्लिक कर दें।

3: ऐसा करने से आपके सामने आपके सारे बिल आ जाएंगे। अपने बिल को डाउनलोड करने के लिए दाएं तरफ स्क्रॉल करके बिल के सामने दिख रहे डाउनलोड ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

यहां पर आप अपने हर एक बिल की सारी डिटेल देख सकते हैं।
[UHBVN] उत्तरी हरियाणा में बिजली बिल कैसे चेक करें?
1: इसके लिए आप सबसे पहले uhbvn.org.in यानी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ऑफिशल वेबसाइट के ऊपर जाएं। अब आप होम पेज के ऊपर View Bill ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

2: इसके बाद अपना बिजली अकाउंट नंबर एंटर करके तस्वीर में दिखाया गया कैप्चा कोड एंटर करें। अब Proceed बटन के ऊपर क्लिक कर दें।

ऐसा करने से बिल की सारी डिटेल आपका डिवाइस स्क्रीन के ऊपर आ जाएगी। यहां पर आप अपना अकाउंट नंबर, नाम, बिल अमाउंट, और बिल ड्यू डेट जैसी डिटेल चेक कर सकते हैं।
- उत्तर प्रदेश का बिजली बिल कैसे चेक करें?
- मध्य प्रदेश में बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन
- राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन
संबंधित प्रश्न
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड का हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1550 तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड का हेल्पलाइन नंबर 800-180-4334 है।
