फोटो से वीडियो कैसे बनाएं? (ऑनलाइन मोबाइल से)

आजकल फोटो से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया स्टेटस, स्टोरी या यूट्यूब शॉर्ट्स पर शेयर करना काफी पॉपुलर हो गया है। अगर आप सोच रहे हैं “मोबाइल से फोटो से वीडियो कैसे बनाएं?” या “ऑनलाइन फोटो पर गाना लगाकर वीडियो कैसे बनाएं?”, तो आपके लिए यह गाइड एकदम परफेक्ट है। आप बिना किसी ऐप इंस्टॉल किए भी वेब टूल्स जैसे Veed.io और मोबाइल ऐप्स जैसे InShot की मदद से आसानी से फोटो वीडियो बना सकते हैं। साथ ही जानिए वीडियो में म्यूज़िक, टेक्स्ट और इफेक्ट्स जोड़ने का तरीका।

फोटो से वीडियो कैसे बनाएं? (ऑनलाइन, मोबाइल से बिना ऐप इंस्टॉल किए)

वीडियो बनाते समय सब‑से पहले ज़रूरी है कि आपके मोबाइल पर वो तस्वीरें हो जिनसे वीडियो बनानी है, और वह गाना जो आप बैकग्राउंड में डालना चाहते हैं।

1. सबसे पहले Veed.io वेबसाइट खोलें।

2. फिर “Get Started Now” बटन पर टैप करें। “Upload a Files” चुनें और अपनी गैलरी से तस्वीरें सिलेक्ट करें।

3. अब “Settings” सेक्शन में जाएँ, फिर “Size” पर टैप करके वीडियो का अपसाइड चुनें। अगर पूरा परदा भरना है तो “Landscape” ही छोड़ दें।

4. अन्यथा, यहाँ से तय करें कि वीडियो कहाँ शेयर करना है: YouTube या Instagram Reels—बाकी ऑप्शन वैसे ही रहने दें।

5. “Media” के अंदर आप एक या उससे अधिक फोटोज़ को एड कर सकते हैं।

6. इसके बाद “Audio” पर जाएँ। “Upload Files” पर टैप करके आपके फोन से गाना चुनें जो बैकग्राउंड में डालना है।

7. या फिर (+) आइकन से कोई अन्य ऑडियो ट्रैक चुनें। अगर सिर्फ सिंपल फोटो‑वीडियो बनाना चाहते हैं, और बाक़ी सेटिंग्स नहीं बदलनी, तो सीधे “Done” दबाकर वीडियो तैयार कर लें।

8. अब “Text” सेक्शन पर जाएँ। “Heading/Title” में वो टेक्स्ट लिखें जो वीडियो पर दिखाना हो। सब‑टाइटल डालने का विकल्प भी उपलब्ध है।

नोट: आप यहां से फ़ॉन्ट, रंग, साइज, एनीमेशन सब सेट कर सकते हैं। टेक्स्ट को स्क्रीन में कहीं भी खींच‑खोकर रख सकते हैं।

9. फिर “Element” पर क्लिक करके स्टीकर्स या अन्य डेकोरेशन डालें।

10. ऊपर की ओर “Play” आइकन दबाकर तैयार वीडियो प्रीव्यू करें। फिर “Done” दबाएँ।

11. अगले चरण में “Sign Up Now” पर टैप करें और “Sign Up With Google” से साइन इन करें।

12. अंत में “Download” दबाएँ, फिर MP4 फॉर्मैट चुनकर वीडियो सेव करें।

नोट: वाटरमार्क हटाने के लिए प्रीमियम वर्शन लेना होगा।

इस तरह आसान स्टेप्स से आप फोटो‑थोक्कर वीडियो बना पाएँगे। अगर Veed.io में किसी तरह की दिक्कत हो, तो आप InShot ऐप भी ट्राय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फोटो पर गाना (SONG) कैसे लगाए?

मोबाइल ऐप से फोटो से वीडियो कैसे बनाएं?

1. सबसे पहले अपने Android स्मार्टफोन में InShot ऐप को इंस्टॉल करें और उसे खोलें।

Download InShot

2. ऐप ओपन करने के बाद “Video” विकल्प को सिलेक्ट करें। इसके बाद आपकी गैलरी खुल जाएगी जहाँ से उन तस्वीरों को चुनें जिन्हें वीडियो में बदलना है। फिर नीचे दिख रहे टिक मार्क () पर टैप करें।

3. अब आपको कई एडिटिंग टूल्स दिखाई देंगे, जिनका इस्तेमाल आप इस प्रकार कर सकते हैं:

  • Music: इस विकल्प से आप अपने फोन में सेव कोई भी म्यूज़िक फाइल चुनकर वीडियो के बैकग्राउंड में गाना जोड़ सकते हैं।
  • Sticker: यहाँ से आप एनिमेटेड या सिंपल स्टिकर्स का उपयोग कर सकते हैं, जिससे वीडियो को आकर्षक बनाया जा सके।
  • Text: यदि आप वीडियो पर कोई टेक्स्ट दिखाना चाहते हैं, तो इस फीचर की मदद से ऐसा कर सकते हैं।
  • Effect: अपनी वीडियो में स्पेशल इफेक्ट्स जैसे ब्लर, नीयन या HD विज़ुअल इफेक्ट्स लगाना हो तो इस विकल्प का प्रयोग करें।
  • Filter: इस सेक्शन में जाकर आप कंट्रास्ट, ब्राइटनेस आदि जैसे फिल्टर्स का चयन करके वीडियो के लुक को बेहतर बना सकते हैं।

4. जब आपकी फोटो आधारित वीडियो तैयार हो जाए, तो स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर मौजूद SAVE बटन पर टैप करें। इसके बाद एक बार फिर से Save पर क्लिक करें।

5. वीडियो सेव होने से पहले आपको “Converting Video” नामक एक लोडिंग स्क्रीन दिखेगी। जैसे ही प्रोसेसिंग पूरी होती है, वीडियो अपने आप आपके मोबाइल में सेव हो जाएगी।

इस प्रकार, कुछ आसान चरणों में आप अपनी तस्वीरों को एक शानदार वीडियो में बदल सकते हैं। उम्मीद है कि आपको यह गाइड पूरी तरह समझ में आई होगी। यदि आपको किसी स्टेप में कोई परेशानी होती है, तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: AI से वीडियो कैसे बनाएं?

संबंधित प्रश्न

अपने फोटो से YouTube वीडियो कैसे बनाएं?

यदि आप अपनी तस्वीरों को यूट्यूब वीडियो में बदलना चाहते हैं, तो InShot ऐप सबसे आसान विकल्प है। बस फोटो अपलोड करें, गाने, टेक्स्ट, एनिमेशन और वॉयसओवर जोड़ें। फिर वीडियो को सेव करें और यूट्यूब पर अपलोड करें।

फोटो वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है?

Google Play Store पर हजारों वीडियो एडिटिंग ऐप्स उपलब्ध हैं, लेकिन InShot और KineMaster यूज़र्स के बीच सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय माने जाते हैं।

फोटो से AI Video कैसे बनाएं?

AI आधारित वीडियो बनवाने के लिए Steve.ai वेबसाइट का उपयोग करें। साइट पर जाएँ, “Get Started For Free” पर क्लिक करें और अपनी फोटो अपलोड करें। फिर “Generate AI Video” पर टैप करें। कुछ देर में वीडियो बन जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment