Resume कैसे बनाएं? ऑनलाइन और मोबाइल से रिज्यूमे बनाने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड 2025

क्या आप भी ऑनलाइन रिज्यूम बनाना चाहते हैं! लेकिन रिज्यूम कैसे बनाएं यह नहीं जानते हैं। तो आप एकदम सही लेख पर आए हैं। Resume किसी भी Job के लिए अप्लाई करते वक्त बेहद जरूरी है। एक अच्छा और बेहतरीन Resume आपको आसानी से कोई भी JOB दिला सकता है। जबकि एक गलत Resume आपसे आपकी जॉब छीन सकता है।

रिज्यूम बनाते वक्त आपको काफी सारी सावधानियां बरतनी होती है जोकि लेख में बताई गई है। इस लेख में Resume से संबंधित सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताया है।

ऑनलाइन Resume कैसे बनाएं?

1. सबसे पहले आप Resume Build नामक वेबसाइट पर जाएं।
2. अब यहां पर Start My Resume पर क्लिक करें। फिर Build My Resume पर क्लिक करें।Start my resume

3. अब आपको काफी सारे प्री बिल्ड Resume Template दिखाए जायेंगे। यहां से किसी एक का चुनाव करें।Choose template

4. अब Create a New Resume पर क्लिक करें।Create a new resume

5. इसके बाद Upload Photo पर क्लिक करें और अपनी लेटेस्ट फोटो अपलोड करें। फिर First Name और Last Name दर्ज करें।Upload photo, name

6. अब यहां पर Address, City, ZIP Code, ईमेल एड्रेस तथा फोन नंबर डालें। फिर Save & Next पर क्लिक करें।Add address

7. अब इसके बाद फिर से Next पर क्लिक करें।Next

8. इसके बाद Employer में आप जिस कम्पनी में कार्यरत थे या हैं उसका नाम डालें। फिर JOB Title में आप किस तरह की JOB करते थे (Manager, Worker) इत्यादि एंटर करें।Add experience

9. अब City में जिस जगह आप करते थे उस City का नाम एंटर करें। उसके बाद State का नाम एंटर करें।Add city

10. अब इसके बाद काम आपने कब शुरू और बंद किया अर्थात Start Date, End date सेलेक्ट करें। फिर उसके बाद अगर आप अभी भी कार्य कर रहे हैं तो “I Presently Work Here” पर टिक करें।Add start date end date

11. अब Job Description में आप किस तरह की जॉब करते थे उसके बारे में अच्छे से लिखें। फिर Save पर क्लिक करें।Add job details

12. अब अगर आपको कोई अन्य Experience ऐड करना है तो Add another position पर क्लिक करें। इसके बाद Save & Next बटन पर क्लिक करें।Add another experience

13. अब आपको अपनी Education के बारे में जैसे की School Name, City, State, Degree, Field Of Study (आपने कहां से स्टडी की है), Graduation Date डालें और Save पर क्लिक करें।Add education details

14. अब आपको अपनी Skills के बारे में तथा Skill Laval सेलेक्ट करने हैं और फिर Save & Next पर क्लिक करें।Add skills

15. अब प्रोफेशनल Summary में आप अपनी प्रोफ़ेशन के बारे में शॉर्ट में लिखें। फिर यहां आपको दोबारा Save & Next बटन पर क्लिक करें।Add professional summary

16. अब आपको Google या Facebook के माध्यम से Sign Up करना है। इसलिए Google/Facebook को सेलेक्ट करें।Sign up

17. SIGN UP होने के बाद Download पर क्लिक करके अपने Resume को डाउनलोड करें। आप Print पर क्लिक करके Print भी कर सकते हैं।Download resume

इस तरह से अब आपका Online Resume बनकर तैयार है। आप इसका इस्तेमाल अब जॉब के दौरान कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप से रिज्यूम कैसे बनाएं?

1. सबसे पहले Resume Builder App, CV Maker को डाउनलोड करें।
2. अब ऐप को ओपन करके के बाद सभी जरूरी ऐप परमिशन को एलाऊ करें।Allow permission

3.  अब Create पर क्लिक करें।Create

4. अब Personal Details पर क्लिक करें फिर निम्न डिटेल ऐड करें।Add perosnal details

  • Name – आपका पूरा नाम भरें।
  • Email – अपनी ईमेल आईडी एंटर करें।
  • Address – अपना पूर्ण एड्रेस ऐड करें।
  • Phone No. – अब फोन नंबर डालें।
  • Photo – इसमें अपनी Photo के ऐड करें। इसके बाद डाटा को सेव करने के लिए Save पर क्लिक करें।

5. अब Education पर क्लिक करें। फिर यहां ये डिटेल ऐड करें।Add education : Resume

  • Course/Degree – अपने कोर्स तथा डिग्री से संबंधित डिटेल ऐड करें।
  • School/University – अपने स्कूल के बारे में बताएं।
  • Grade/Score – आपने कितना स्कोर या क्या Grade हासिल किया है वह ऐड करें।
  • Year – कौन से ईयर में अपने अपनी शिक्षा पूर्ण की उसकी जानकारी ऐड करें। फिर Save पर क्लिक करें।

6. अब Experience पर क्लिक करें। फिर ये निम्न जानकारी भरें।Add experience : Resume

  • Company Name – आपने किस कंपनी में कार्य किया है उसकी डिटेल भरें।
  • Job Title – फिर क्या जॉब करते थे उसके बारे में बताएं।
  • Start Date/End Date –  अब आपने कब से लेकर कब तक कार्य किया वह बताएं।
  • Details – अब Job के बारे में अच्छा सा Description भरें। फिर सेव पर क्लिक करें।

7. अब Skills पर क्लिक करें। फिर Skills के बारे में बताएं और उसका Leval Select करें। फिर Save पर क्लिक करें।Add skills:Resume

नोट: Objective तथा Reference को Skip करें। इसकी इतनी ज्यादा आवश्यकता नहीं है।

8. अब Projects पर क्लिक करें। फिर ये डिटेल भरें।Add project

  • Title – यहां पर आपने जिस प्रोजेक्ट पर कभी कार्य किया है उसका नाम डालें।
  • Description – यहां पर प्रोजेक्ट के बारे में Brief में बताएं। फिर सेव पर क्लिक करें।

9. अब बाकी सभी जानकारी को Skip करें। फिर View CV पर क्लिक करें।View cv:Resume

10. इसके बाद अपने हिसाब से Template का चुनाव करें।Choose template :Resume

11. अब अंतिम में Download पर क्लिक करें।Download Resume

इस प्रकार आप अपने मोबाइल के माध्यम से Resume बना सकते हैं।

इस लेख में हमनें आपको बताया कि मोबाइल से या ऑनलाइन Resume कैसे बनाया जाता है। इसके साथ ही अगर आपको लेख से संबंधित समस्या है तो कमेंट करें। अगर लेख ने आपकी थोड़ी भी मदद की हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।

इन्हें भी पढ़ें :

Leave a Comment