Fastag कैसे बनाएं? पेटीएम और फोनपे से फास्टैग बनाने का आसान तरीका सीखिए डीटेल्ड गाइड के ज़रिए

Fastag कितना ज्यादा इंपोर्टेंट है यह तो आप जानते ही होंगे। आज के समय में टोल टैक्स के लिए इंतजार कोई नहीं करना चाहता है और fastag अब आवश्यक हो चुका है। इसकी वजह से आपका टोल टैक्स बिना रुके ऑटोमेटिक खाते से डिडक्ट हो जाता है। लेकिन मोबाइल से Fastag कैसे बनाएं यह अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती है। परंतु यह लेख आपकी काफी मदद करने वाला है।

Fastag क्या है?

Fastag एक Radio Frequency Identification technology पर काम करने वाला डिवाइस है। जोकि मुख्य रूप से टोल प्लाजा पर ऑटोमेटिक Toll Collection के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं। दरअसल पहले टोल कलेक्शन में यात्रियों और लोगों को काफी असुविधा होती थी। जिसके लिए Fastag का निर्माण किया गया।

Paytm से Fastag कैसे बनाएं?

1. सबसे पहले Paytm ऐप में लॉगिन हो जाएं।
2. अब यहां सर्च बॉक्स पर क्लिक करें। फिर “Buy Fastag” सर्च करें।Search buy fastag

3. अब Paytm पेमेंट बैंक वाले सेक्शन में Buy Fastag पर क्लिक करें।Buy fastag

4. अब यहां Procced to Buy HDFC Tag पर क्लिक करें।Procced

5. अब कस्टमर डिटेल्स में यहां Name, Date Of Birth, PAN नंबर, ईमेल आईडी, RC नंबर डालें। फिर Buy Now पर क्लिक करें।Enter details

नोट: By DeFAULT Fastag में आपको ₹250 का रिचार्ज करना होता है। आप बाद में Fastag Wallet का रिचार्ज करके उसमें अपने हिसाब से पैसे ऐड करके रख सकते हैं।

6. इसके बाद आपको UPI, Paytm, नेट बैंकिंग या किसी भी सहायता से ₹250 रुपए ऐड कर देने हैं।

इस प्रकार आप आसानी से Fastag बनाकर उसका फायदा उठा सकते हैं।

PhonePe से Fastag कैसे बनाएं?

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में PhonePe एप्लीकेशन को ओपन करें।
2. अब Recharge & Pay Bills वाले सेक्शन में See All पर क्लिक करें।See all

3. अब यहां Buy Fastag पर क्लिक करें।Buy fastag

4. इसके बाद Vehicle Registration नंबर, फिर सेलेक्ट आईडी टाइप में आधार कार्ड चुने और आधार नंबर डालें। फिर पैन कार्ड और मोबाइल नंबर डालकर Continue पर क्लिक करें।Enter rc

5. फिर आपको यह सेलेक्ट करना है की आप गाड़ी प्राइवेट या Commerical तौर पर प्रयोग करते हैं। फिर Continue पर क्लिक करना है।

6. अब आपको अपनी Perosnal डिटेल जैसे कि Name, DOB, Gender, Mother Name, ईमेल आईडी डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करें।

7. अब आपको अपना एड्रेस डालना है। ध्यान रखें उसी एड्रेस पर आपको Fastag डिलीवर होगा तो एकदम सही एड्रेस डालें और Continue के बटन पर क्लिक करें।

8. अब आपको I Agree पर क्लिक करके Terms एक्सेप्ट करनी है फिर Procced to Pay पर क्लिक करें।

नोट: PhonePe से Fastag का प्राइस ₹499 है। यह आप ऑनलाइन PhonePe की सहायता से पे करें।

इसके बाद करीब 7 से 14 दिन के अंदर आपको आपका Fastag रिसीव हो जाएगा।

ऑफलाइन Fastag कैसे बनवाये?

1. ऑफलाइन फास्ट टैग बनाने के लिए आपको किसी भी टोल टैक्स के Fastag सेंटर पर जाना है। (आप किसी भी ऑनलाइन सहायता केंद्र या Cyber Cafe पर विजिट कर सकते हैं)

2. फिर आपको अपने RC, आधार कार्ड ये दोनो डॉक्यूमेंट वहां पर Fastag बनाने वालों को देने हैं।

3. इसके बाद अपने Signature तथा अपनी Passport Size फोटो उन्हें दे दीजिए।

4. इसके बाद उन्हें Fastag बनाने की Fees दें।

अब मात्र कुछ ही दिनों में आपको आपका Fastag प्राप्त हो जाएगा।

Fastag के फायदे

  • इसका टोल प्रोसेसिंग टाइम बेहद कम होता है अर्थात यह ऑटोमेटिक बहुत कम समय में टोल को आपके खाते से कट कर लेगा।
  • इसकी वजह से ट्रैफिक बाधा और लोगों को परेशानी नहीं होगी।
  • आपको Fastag की वजह से लंबी कतार में नहीं रहना पड़ेगा।
  • यह मुख्यत विंडस्क्रीन पर होता है और आरएफआईटी के जरिए Toll वसूलता है।

इस लेख में हमनें आपको Fastag बनाने का तरीका बताया है। अगर इसके बावजूद भी आपको कोई समस्या है तो कमेंट करें। ऐसी ही जानकारी के लिए फॉलो करें। इसके साथ ही लेख हेल्पफुल रहा हो तो इसे शेयर करें।

Leave a Comment